Friday, June 13, 2014

Sania mirza achieves career best ranking in current atp rankings

सानिया पहुंची करियर बेस्ट रैंकिंग पर, मिला 430 पोइंट्स का फायदाखुशी है हासिल कर लिया
आज मंडे को जारी हुई ताजा रैंकिंग्स में भारत की स्टार टेनिस खिलाडी़ सानिया मिर्जा ने 430 पोइंट्स की उछाल मारकर अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल की है. फ्रेंच ओपना में कारा ब्लैक के साथ महिलाओं के डबल्स मुकाबलों के क्वॉर्टर फाइनल तक पहुंचने के बाद सानिया को 430 रैंकिंग पोइंट्स का फायदा हुआ, जिसके साथ ही उन्होंने रैंकिंग में आठ पायदान की छलांग मारी. सानिया ने रैंकिंग में मिली सफलता के बाद कहा, 'जब मैंने जनवरी में अपने सीजन की शुरुआत की तब मेरा लक्ष्य करियर बेस्ट रैंकिंग हासिल करने का ही था. मुझे खुशी है कि मैंने इसे हासिल कर लिया.'

पेस सर्वश्रेष्ठ भारतीय
वहीं, भारत की नंबर वन सिंगल्स महिला खिलाड़ी अंकिता रैना ने भी अपनी करियर बेस्ट रैंकिंग हासिल की. उन्होंने 28 पायदान की छलांग लगाते हुए 262वां स्थान हासिल किया. अंकिता इंडोनेशिया में खेले गए टूर्नामेंट में उप-विजेता बनी थीं जिससे उन्हें 30 अंकों का फायदा हुआ. वहीं फ्रेंच ओपन के पहले ही दौर में बाहर हो जाने के कारण भारतीय खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन को रैंकिंग में भारी नुकसान हुआ और वो टॉप-100 से बाहर होकर 119वें स्थान पर फिसल गए हैं. पुरुषों के डबल्स में लिएंडर पेस 13वें नंबर पर सर्वश्रेष्ठ भारतीय हैं जबकि रोहन बोपन्ना इसी सूची में 17वें पायदान पर हैं.

Source: Sports News

No comments:

Post a Comment