Wednesday, June 25, 2014

Blackberry z3 with five inch display launched in india

ब्लैकबेरी Z3 इंडिया में लांच, कीमत 15,990 रुपये

ये हैं फीचर्स नए स्मार्टफोन
इस नए स्मार्टफोन में 1.2 गीगा हर्ट्ज का डुअल कोर प्रोसेसर, 1.5 जीबी रैम और 8 जीबी इंटर्नल मेमोरी (32 जीबी तक एक्सपैंडेबल) है. ब्लैकबेरी Z3 का डिस्प्ले 5 इंच (540x960 qHD रेजोल्यूशन) का और 5 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा है. इसके रियर कैमरे से 1080p HD की वीडियो रिकॉर्डिंग्स की जा सकती हैं. फोन कुछ चुनिंदा एंड्रॉइड ऐप्स को सपोर्ट करता है. एंड्रॉइड ऐप्स इंटरनेट से डाइरेक्ट डाउनलोड किए जा सकते हैं. हालांकि यह फोन सभी एंड्रॉइड ऐप्स को सपोर्ट नहीं करता.

ब्लैकबेरी का मार्केट रिवाइव करेगा यह फोन
ब्लैकबेरी Z3 ब्लैकबेरी पहला फोन है जिसे फॉक्सकॉन ने मैन्युफैक्चर किया है. मार्केट में गूगल पॉवर्ड एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम और एप्पल के आइफोन की बढ़ती पॉप्युलरिटी से ब्लैकबेरी के मार्केट में गिरावट दर्ज की गई थी. लेकिन एनलिस्ट्स का माना है कि इस सस्ते स्मार्टफोन के जरिए ब्लैकबेरी आपना मार्केट रिगेन कर लेगा. इसकी अफोर्डेबल प्राइसिंग और फीचर्स लोगों को अपनी ओर खीचेंगे. अपनी पॉप्युलर मैसेजिंग ऐप बीबीएम (ब्लैकबेरी मैसेंजर) और दूसरे फीचर्स की वजह से वॉटरलू बेस्ड ब्लैकबेरी के लिए इंडिया एक स्ट्रांग मार्केट था. जनवरी-जून 2012 में स्मार्टफोन मार्केट में ब्लैकबेरी का 12.1 फीसदी शेयर था.

No comments:

Post a Comment