लोग ट्राई के लिए एक्साइटेडफेसबुक ने स्नैपचैट को
करारा जवाब देते हुए एक वीडियो चेटिंग एप डेवलप लांच किया है जिसका नाम
स्लिंग शॉट है. फेसबुक ने ये एप पिछले हफ्ते ही लांच किया था लेकिन तब ये
एप सिर्फ यूएस के लिए था. लेकिन अब फेसबुक ने इंडिया और वर्ल्ड वाइड अपने
यूजर्स को इसका एक्सपीरियंस प्रोवाइड कराने के लिए फेसबुक ने इस एप को अपने
सभी यूजर्स के लिए अवलेबल कर दिया है. फेसबुक ने इस एप को स्नेपचेट को
परचेज करने में असफल रहने के बाद लांच किया है. स्लिंगशॉट ने अपने ब्लॉग पर
लिखा, "हमने स्लिंगशॉट लांच कर दिया है और बहुत सारे लोग इसे ट्राई करने
के लिए एक्साइटेड होंगे. वहीं एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स इस एप को अपने एप
स्टोर से डाउनलोड कर सकतें हैं.".
Source: App News
No comments:
Post a Comment