इस हमले में कम से कम 48 लोगों की मौत हुई है और कई अन्य घायल हो गए है.
आतंकियों ने घंटों तक हमला जारी रखा तथा पुलिस चौकी पर धावा बोल दिया. उनलोगों ने दो होटलों में आग लगा दी तथा सड़कों पर गोलियां चलाईं.
रात के 8 बजे हमला हुआ
यह हमला स्थानीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू हुआ और उस समय शहर के लोग टीवी पर विश्व कप के मैच देख रहे थे. देश की सुरक्षा व्यवस्था इस हमले का ज्यादा विरोध नहीं कर पाई और यह हमला आज सुबह तक चलता रहा.
आतंकियों ने घंटों तक हमला जारी रखा तथा पुलिस चौकी पर धावा बोल दिया. उनलोगों ने दो होटलों में आग लगा दी तथा सड़कों पर गोलियां चलाईं.
रात के 8 बजे हमला हुआ
यह हमला स्थानीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू हुआ और उस समय शहर के लोग टीवी पर विश्व कप के मैच देख रहे थे. देश की सुरक्षा व्यवस्था इस हमले का ज्यादा विरोध नहीं कर पाई और यह हमला आज सुबह तक चलता रहा.
नैरोबी प्रशासन ने इसके लिए अलकायदा से संबद्ध सोमालिया के आतंकी संगठन अल-शबाब को जिम्मेदार ठहराया है. केन्या के शीर्ष पुलिस कमांडर डेविड किमाइयो ने कहा कि मृतकों की संख्या 48 है.
लोग विश्व कप के मैच देख रहे थे
पुलिस के एक अन्य कमांडर ने कहा कि ब्रीज व्यू होटल पर लोग विश्वकप देख रहे थे. बंदूकधारियों ने पुरुषों को खींचकर अलग किया और महिलाओं को आदेश दिया कि वे उनकी हत्या होते हुए देखें.
हमलावरों ने महिलाओं को बताया कि केन्याई सैनिक यही सब सोमालिया के भीतर सोमालियाई पुरुषों के साथ कर रहे हैं. पुलिस कमांडर ने नाम न छापने का आग्रह किया क्योंकि वह हमले की जानकारी साझा करने के लिए अधिकृत नहीं था...
Source: International News
No comments:
Post a Comment