मंगलवार को पेशावर में पाकिस्तान एयरलाइंस के एक विमान पर मशीनगनों से हमला किया गया था.
विमान पर लैंडिंग के कुछ ही देर बाद गोलीबारी की गई थी. विमान में उस समय यात्री सवार थे, जिनमें से एक की मौत हो गई थी.
इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
हांगकांग की कैथे पैसिफ़िक एयरलाइंस ने कहा है कि वह पाकिस्तान के लिए अपनी सभी उड़ानें रद्द कर रही है. जून के अंत तक एयरलाइंस के इस कदम पर अमल कर लिया जाएगा.
'गंभीर नुक़सान'
इसी महीने की शुरुआत में पाकिस्तान के सबसे बड़े, कराची एयरपोर्ट. पर घातक हमला हुआ था. सारी रात चले इस अभियान में कम से कम 39 लोग मारे गए थे, जिनमें 10 भारी हथियार लिए बंदूकधारी भी थे.
पाकिस्तानी तालिबान और उसके सहयोगी उज़्बेक चरमपंथी गुट ने कहा है कि उन्होंने मिलकर कराची हमला किया था...
विमान पर लैंडिंग के कुछ ही देर बाद गोलीबारी की गई थी. विमान में उस समय यात्री सवार थे, जिनमें से एक की मौत हो गई थी.
इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
हांगकांग की कैथे पैसिफ़िक एयरलाइंस ने कहा है कि वह पाकिस्तान के लिए अपनी सभी उड़ानें रद्द कर रही है. जून के अंत तक एयरलाइंस के इस कदम पर अमल कर लिया जाएगा.
'गंभीर नुक़सान'
इसी महीने की शुरुआत में पाकिस्तान के सबसे बड़े, कराची एयरपोर्ट. पर घातक हमला हुआ था. सारी रात चले इस अभियान में कम से कम 39 लोग मारे गए थे, जिनमें 10 भारी हथियार लिए बंदूकधारी भी थे.
पाकिस्तानी तालिबान और उसके सहयोगी उज़्बेक चरमपंथी गुट ने कहा है कि उन्होंने मिलकर कराची हमला किया था...
Source: International News
No comments:
Post a Comment