हौसले, लगन और पक्के इरादों के साथ कोई भी मंजिल हासिल की जा
सकती है, ऐसे ही पक्के इरादों और कुछ कर दिखाने का जुनून दिखा आर्मी कैडेट
कॉलेज के जवानों में. फ्राइडे को आईएमए की ग्रेजुएशन सेरेमनी के दौरान 58
जवानों ने ग्रेजुएट होकर ऑफिसर बनने की राह पर अपना पहला कदम बढ़ाया. इस
मौके पर आईएमए के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल मानवेंद्र सिंह ने कैडेट्स को
ग्रेजुएट की डिग्री प्रदान कर उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी.
सेरेमनी में बेस्ट कैडेट्स को मेडल्स देकर सम्मानित किया गया.
सेना में मामूली जवान के पद पर रहकर सालों तक देश की
सेवा की, लेकिन मन में देश सेवा के साथ ही कुछ बेहतर करने की चाह भी
अंगड़ाई ले रही थी. अपने कंधों पर सितारों और नाम के आगे पद के अपमानों ने
इन जवानों को खास बना दिया. यह 58 जवान एसएसबी रिटेन और इंटरव्यू क्लियर कर
आर्मी कैडेट कॉलेज में एडमिशन लेकर आईएमए की मुख्य धारा में शामिल होने का
कदम तो पहले ही बढ़ा चुके थे, लेकिन तीन साल की कड़ी मेहनत के बाद इन
कैंडिडेट्स ने आज एक साल आईएमए से बतौर ऑफिसर बन अंतिम पग पार करने के लिए
एक कदम और बढ़ा दिया है. आईएमए में एक साल की प्री-कमीशन मिलिट्री ट्रेनिंग
के बाद यह 58 जवान बतौर ऑफिसर इंडियन आर्मी को ज्वॉइन करेंगे.
Source: Latest Photo
No comments:
Post a Comment