आठ अरब डॉलर की इनकम होती है ताजमहल आए टूरिस्ट्स से
एसोचैम ने मंगलवार को इस बारे में प्रेस रिलीज जारी की. उसने सरकार से टूरिस्ट्स का भरोसा जीतने की अपील की है. एसोचैम के मुताबिक देश में कुल फॉरेन टूरिस्ट्स में आधे यूपी के ताजमहल, अमृतसर के स्वर्ण मंदिर, खजुराहो और जयपुर की ओर आकर्षित होकर आते हैं. इनसे होने वाली करीब 19 अरब डॉलर की फॉरेन करेंसी की इनकम में अकेले ताजमहल 8 अरब डॉलर का योगदान देता है.
टूरिस्ट्स के न आने से बिजनेस होगा ठप्प
अगर फॉरेन टूरिस्ट्स की संख्या घटी तो होटल, रेस्टोरेंट, ट्रैवल ट्रांसपोर्ट, एयर इंडस्ट्री से लेकर रीजनल कारोबारियों सब पर इसका बुरा असर पड़ेगा. एसोचैम के महासचिव डीएस रावत ने कहा कि जून में करीब 4.5 लाख विदेशी पर्यटक देश में आते हैं जो पर्यटन के लिहाज से ऑफ सीजन माना जाता है. यही वजह है कि अभी यूपी में हुई घटनाओं का असर साफ नहीं दिखेग. लेकिन अक्टूबर से जनवरी के दौरान पर्यटकों की आवाजाही पर यह असर दिख सकता है.इस दौरान में हर महीने 10 लाख तक फॉरेन टूरिस्ट्स आते हैं. उनके लिए ताजमहल सबसे बड़ा अट्रैक्शन सेंटर है. खासतौर से महिला टूरिस्ट्स में यह बहुत पॉपुलर है. चूंकि यह यूपी में है इसलिए यहां रेप जैसी घटनाओं और खराब लॉ एंड ऑर्डर का टूरिज्म पर बहुत बुरा असर पडे़गा.
Source: Business News
No comments:
Post a Comment