Showing posts with label Slingshot. Show all posts
Showing posts with label Slingshot. Show all posts

Thursday, June 26, 2014

Facebook slingshot is now available on android and ios in india

फेसबुक ने इंडिया में उतारा स्लिंगशॉट, स्‍नैपचैट को देगा टक्‍कर

लोग ट्राई के लिए एक्साइटेडफेसबुक ने स्नैपचैट को करारा जवाब देते हुए एक वीडियो चेटिंग एप डेवलप लांच किया है जिसका नाम स्लिंग शॉट है. फेसबुक ने ये एप पिछले हफ्ते ही लांच किया था लेकिन तब ये एप सिर्फ यूएस के लिए था. लेकिन अब फेसबुक ने इंडिया और व‌र्ल्ड वाइड अपने यूजर्स को इसका एक्सपीरियंस प्रोवाइड कराने के लिए फेसबुक ने इस एप को अपने सभी यूजर्स के लिए अवलेबल कर दिया है. फेसबुक ने इस एप को स्‍नेपचेट को परचेज करने में असफल रहने के बाद लांच किया है. स्लिंगशॉट ने अपने ब्लॉग पर लिखा, "हमने स्लिंगशॉट लांच कर दिया है और बहुत सारे लोग इसे ट्राई करने के लिए एक्साइटेड होंगे. वहीं एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स इस एप को अपने एप स्टोर से डाउनलोड कर सकतें हैं.".

Source: App News

Monday, June 23, 2014

Facebook launches new image messaging app slingshot

फेसबुक ने स्लिंगशॉट नाम का एक नया ईमेज मैसेजिंग ऐप लॉंच कियास्लिंगशॉट फोटो और विडियो शेयरिंग टूल के रूप में
स्लिंगशॉट नाम के इस ऐप में फोटो और विडियो को शेयर करने के साथ रिएक्शन टाईम को भेजने की भी सुविधा उपलब्ध है. यह अनलॉकिंग मैकेनिज्म पर काम करता है जिसमें फ्रेंड्स से रिसिव किये गये  फोटो को दूसरे फोटो द्वारा ओरिजिनल सेंडर को भेजे जाने के बाद ही स्लिंगिंग के द्वारा अनलॉक किया जा सकता है.
स्नेपचैट की तरह इसमें भी अगर कोई ईमेज भेजी गई और यूजर्स ने उसपर कोई टाईप कर दिया या लिख दिया तो सभी ईमेज को डीलिट करने की भी सुबिधा है.

स्पेक्टेटर की जगह क्रिएचर बनाने पर जोर
सोशल मीडिया पेज पर इस ऐप के निर्माता ने कहा कि स्लिंगशॉट के साथ हम कुछ ऐसा बनाना चाहते थे जहां सभी क्रिएचर हो, कोई सिर्फ देखने वाला बन कर ना रह जाए. जहां सभी की हिस्सेदारी होती है वहां कम प्रेशर होता है. ज्यादा रचनात्मक काम होता है और जीवन के छोटे-छोटे अनुभव एक अलग ही और अद्भुत अनुभव
बन जाए पता ही नही चलता.

फेसबुक के क्रिएटिव लैब डिविजन द्वारा तैयार
यह ऐप फेसबुक के क्रिएटिव लैब डिविजन द्वारा बनाया गया है जिसका काम नये और क्रिएटिव प्रोडक्ट को उपभेक्ताओं के सामने लाना है.
स्लिंगशॉट कै यूज करने के लिए फेसबुक एकाउंट की जरूरत नही पड़ती है. उपभोक्ता बस अपने मोबाईल नंबर की सहायता से ऐप चला सकते हैं और दोस्तों के साथ कनेक्ट हो सकते हैं.

स्नेपचैट के सामने चुनौती
स्लिंगशॉट को लॉंच करने के पीछे फेसबुक का एक मेन मकसद ये है कि फोटो शेयरिंग टूल की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाए.

Source: Social Media