Showing posts with label App News. Show all posts
Showing posts with label App News. Show all posts

Wednesday, July 2, 2014

New smartphone app to boost mental health treatment

यह मोबाइल एप करेगा मेंटल ट्रीटमेट

रिस्‍पांस टाईम है जरूरी
रिसचर्स का कहना है कि इस पूरे सिस्‍टम की मुख्‍य बात इसका रिस्‍पांस टाईम है. अगर रिस्‍पांस जितनी जल्‍दी आयेगा तो इलाज भी उतनी ही जल्‍दी शुरू होगा. वर्ल्‍ड हेल्‍थ आर्गेनाइजेशन के अनुसार, अगर देखा जाये तो दुनिया में 90 परसेंट मेंटल केसेज में सुसाइड या फिर किसी बड़ी बिमारी का बोझ लेने वाले लोग आते हैं. डॉ.यूरी नेवो जो केरन सेला की रिसर्च टीम इंजीनियर हैं, टेल अवीव यूनिवर्सिटी के सांइटिस्‍ट और इंजीनियर एंड सेगोल स्‍कूल आफॅ न्‍यूरोसाइंस के फैकल्‍टी की टीम ने मिलकर यह एप तैयार किया है.

मोबाईल को बना दिया मॉनीटर
नेवो का कहना है कि स्‍मार्टफोन के जरिये दी जाने वाली इस फैसेलिटी से मरीज आत्‍मनिर्भर बन जाऐगा. उसे अब हास्पिटल और यहो तक की फैमिली मेंबर से भी मदद लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. दिमागी रोगों का डायग्‍नोसिस सिर्फ मरीज की बिहेवियर पैटर्न पर ही निर्भर होता है. उन्‍होंने कहा कि कुछ केसेज में जब मरीज हास्पिटल से डिस्‍चार्ज हो जाता है, तो उसे कुछ भी अंदाजा नहीं होता है कि वह अपने दिमागी संतुलन को किस तरह से स्थिर रखे. फिर हमने सोचा कि आज के समय में स्‍मार्टफोन सभी के पास होता है इसलिए इसे हमने एक मेंटल ट्रीटमेट के तौर पर उपयोग करना शुरू कर दिया.

कैसे करता है काम ?
रिसर्चस ने 20 मरीजों और 20 स्‍वस्‍थय लोगों के स्‍मार्टफोन पर इस एप को इंस्‍टॉल किया. छह महीने के कोर्स के बाद जब सभी मरीजों के फोन में लगे एप से डाटा को दूसरे कंप्‍यूटर से जोड़ा गया तो उसमें लगे एडवांस्‍ड एलगोरिथम सिस्‍टम के जरिये मरीज के अंदर होने वाली गतिविधियां जैसे सोना, बात करना आदि में हाने वाले बदलाव को बखूबी पहचाना जा सका. इस एप से डाक्‍टर्स अपने मरीजों से सीधे संपर्क में रहेंगे.

Monday, June 30, 2014

First look sony unveiled its latest smartphone xperia t3

सोनी ने हाल ही में एक नया स्‍मार्टफोन सोनी एक्‍सपीरिया T3 लांच किया है. इस स्‍मार्टफोन की बॉडी स्‍टील शाइन में है और फोन का वजन मात्र 148 ग्राम है. आइए देखें इस फोन की पिक्‍चर्स...
 
 इस स्‍मार्टफोन में 5.3 इंच की डिस्‍प्‍ले स्‍क्रीन है.
 
इस फोन की डिस्‍प्‍ले स्‍क्रीन 5.3 इंच की है जो 720x1280p रेजुलेशन की आउटपुट क्‍वालिटी देती है.  

Find more Latest Photos from App News



Friday, June 27, 2014

Android l unveiled at google io and the l stands for

गूगल ने इंट्रोड्यूज किया एंड्रायड का नया वर्जन, L से होगा नाम आप भी गेस करें
नये अंदाज में मारी इंट्री
गूगल ने यह एंड्रायड नये लुक और कुछ इंम्‍प्रूवमेंट के साथ लांच किया है. गूगल ने इस एंड्रायड का नाम अंग्रेजी के अक्षर L से रखा है. हालांकि अभी इसके नाम की पुष्टि नहीं हुई है. गूगल ने अभी इसको काई स्‍पेसिफिक नाम नहीं दिया है. यह एंड्रायड काफी कुछ अलग  माना जा रहा है. गूगल इस साल के अंत में आने वाली डिवाइस के साथ इसको मार्केट में उतारेगा.


नाम को लेकर सस्‍पेंस जारी
नये वर्जन का यह एंड्रायड L लेटर से तो शुरू होगा. लेकिन इसके नाम के पीछे चर्चा बनी हुई है. अगर ग्‍लोबली देखा जाए तो lollipop, lemonhead and licorice नाम काफी पसंद किये जा रहे हैं . बात अगर सिर्फ इ‍ंडियन फैंस की हो  तो यहां सिर्फ देशी अंदाज ही दिख्‍ाता है. सभी इंडियंस उम्‍मीद कर रहे हैं कि इसका नाम किसी देशी मिठाई जैसे Laddu or Ladoo आदि पर रखा जा सकता है. गौरतलब है कि लास्‍ट ईयर आईआईटी खड़गपुर के स्‍टूडेंटस ने इसका नाम Lassi रखने की भी इच्‍छा जताई थी.

HTC ने भी सुझाये  कई नाम
एचटीसी ने इस एंड्रायड का नाम lemon meringue, lady finger, lava cake and lemonade आदि करने का सुझाव दिया है. इसके साथ ही कुछ लोगों का कहना है कि इसका नाम सिर्फ L भी हो सकता है. 

Source: App News