Monday, June 30, 2014

Many parellel road transport offices running in this city

इस शहर में एक नहीं कई आरटीओ ऑफिस.!

हाल ही में प्रशासन ने छापेमारी कर आरटीओ से कई दलालों को गिरफ्तार किया. अपनी इस कार्रवाई को लेकर प्रशासन भले ही अपनी पीठ थपथपा ले, लेकिन हकीकत तो ये है कि आरटीओ में दलालों के साम्राज्य को खत्म कर पाना तभी संभव है, जब तक वहां के कर्मचारी खुद उनसे दूरी न बना लें. और आरटीओ के दलालों के मकड़जाल के बड़े खलीफा प्रशासनिक कार्रवाई की जद में आ जाएं. प्रशासन की कार्रवाई के बाद भी दलालों का काम बदस्तूर जारी है. बस उन्होंने अपना ठिकाना बदला है. आई नेक्स्ट ने आरटीओ में डीएम के छापे के बाद लगातार दो दिन, फ्राइडे और सैटरडे को दलालों की पैठ की पड़ताल की तो चौंकाने वाले फैक्ट्स सामने आए.

ठिकाना बदलकर काम बदस्तूर जारी

आरटीओ दलालों ने प्रशासन की छापेमारी के बाद सिर्फ ठिकाना बदला है. काम उनका अभी भी बदस्तूर जारी है. आरटीओ के दलाल अभी भी अपने काम को आसानी से अंजाम दे रहे हैं. प्रशासन की छापेमारी के बाद हुई सख्ती का असर सिर्फ इतना पड़ा है कि अब वे खुद आरटीओ परिसर में नहीं जाते हैं. सारा काम फोन से ही करवा लेते हैं. आरटीओ के दलालों ने आरटीओ से अपना ठिकाना हटाकर गोल चौराहा पुल के नीचे व रावतपुर क्रासिंग के पास बनाया है. यहां से आरटीओ के सारे काम करवाए जाते हैं. कई तो घरों से बैठे फोन या वॉट्स एप पर आरटीओ अधिकारियों से काम करवा रहे हैं. जो कोई भी आरटीओ से निकलने के बाद परेशान दिखा, उसे इन दलालों के एजेंट्स चौराहे पर रोककर पूछ लिया जाता है. अगर कोई काम हुआ तो दलाल उसे तुरंत अपने हाथों में ले लेते हैं.

हर पर्ची पर होता है अपना साइन

आरटीओ के काम अब फोन व पर्ची के माध्यम से किए जा रहे हैं. जिस किसी का कोई भी काम होता है. चाहे वो डीएल बनवाना हो, आरसी से संबंधित हो या कुछ और. नाम न छापने की शर्त पर एक दलाल ने बताया कि काम के लिए संबंधित लिपिक से फोन पर बात कर ली जाती है. वहीं कई बार फोन पर बात करने के साथ-साथ एक पर्ची दे दी जाती है. जिसमें एक खास तरह का साइन होता है. जिससे लिपिक को पहचान में कोई दिक्कत न हो. अगर ज्यादा फार्म किसी काम के आ गए तो शाम को छुट्टी के बाद आरटीओ के कर्मचारियों को दे दिए जाते हैं.

मोहरों पर सितम खिलाडि़यों पर करम

आरटीओ में छापेमारी के बाद अंदर ही अंदर ये बातें चल रही हैं कि मोहरों पर ही सारी कार्रवाई हुई है. असली खिलाड़ी तो सीधे-सीधे बच निकले हैं. आरटीओ सूत्रों ने बताया कि दरअसल आरटीओ परिसर में तो बहुत ही छोटे दलाल आते हैं. जो छोटे-मोटे काम करवाकर दिन भर में फ्00-भ्00 रुपये तक कमा लेते हैं. कभी-कभी क्000 तक पहुंच जाते हैं. लेकिन आरटीओ में असली दलाली तो बड़े कामों में होती है. सिटी में चल रही कई व्हीकल्स एजेंसी, कामर्शियल वाहन स्वामी, टैम्पो-आटो स्वामी आदि अपने काम इन्हीं दलालों से करवाते हैं. बस व ट्रक के बड़े-बड़े आपरेटर्स इन्हीं बड़े दलालों के टच में रहते हैं. आलम ये है कि अपनी एसी गाडि़यों से घूमने वाले इन दलालों ने अपने और भी कई बिजनेस खड़े कर लिए हैं. जब तक ये बड़े दलाल प्रशासन की जद में नहीं आते हैं. तब तक आरटीओ से दलाली खत्म नहीं की जा सकती है.

नियुक्तियां तक दलालों के इशारे पर.!

आरटीओ का सारा भ्रष्टाचार इन्हीं बड़ी मछलियों के हवाले होता है. बड़े खेलों की सारी डीलिंग ये बड़े दलाल ही तय करते हैं. ये बड़े दलाल कभी भी आरटीओ नहीं आते हैं. इन्होंने अपने अंडर में भ्-म् लोग रखे हुए हैं. जिनके माध्यम से इनका काम होता है. आरटीओ में ऊपर से लेकर नीचे तक सबके इन मोटी मछलियों से अच्छे संबंध हैं. कई लिपिकों की तैनाती तक इन्हीं बड़ी मछलियों के इशारे पर होती है. ये दलाल बल्क में अपने काम करवाते हैं. फोन व इनके हाथों से लिखी पर्ची ही आरटीओ के अंदर काफी होती है.

शाम भ् बजे के बाद लेनदेन

आरटीओ में शाम भ् बजे के बाद हिस्से का लेनदेन होता है. आरटीओ में दिन भर जितने भी काम होते हैं. हर लिपिक करने के बाद उसे जोड़ता जाता है. शाम को भ् बजे के बाद बारी-बारी से दलाल आते हैं. और संबंधित लिपिकों को उनका हिस्सा देते जाते हैं.

आप क्यों परेशान हैं ?

आरटीओ में फैले दलालों के मकड़जाल की तह तक जाने के लिए आई नेक्स्ट ने छानबीन की तो पता चला कि आरटीओ दफ्तर सरकारी कर्मचारियों से नहीं, एक तरह से दलालों की मेहनत से ही चल रहा है. प्रशासन चाहे लाख सख्ती कर ले, बिना दलालों के आरटीओ में काम हो पाना तो संभव नहीं है. आरटीओ में अपनी बाइक के कागज ट्रांसफर कराने के लिए रिपोर्टर गया. परिसर से गोल चौराहा नरेंद्र मोहन सेतु की ओर निकलने पर श्रमायुक्त कार्यालय के सामने ही एक दलाल ने रिपोर्टर को रोक लिया. दलाल ने रिपोर्टर को काम कराने का भरोसा दिलाया. और बातचीत में रिपोर्टर को कुछ ऐसा बताया..

दलाल- क्या काम है भाई?

रिपोर्टर- बाइक के कागजात ट्रांसफर करवाने थे. आरटीओ गया तो वहां बाबू ने कल आने को कहा है.

दलाल- कल आओ या परसो ऐसे काम तो नहीं होगा.

रिपोर्टर- तो कैसे होगा. डीएम की छापेमारी के बाद तो यहां कोई काम करवाने वाला भी नहीं है. सब तो अंदर हो गए.

दलाल- सब नहीं. बस दो-चार ही अंदर गए हैं. वो भी आ जाएंगे. ये सब तो चलता रहता है.

रिपोर्टर- अरे अब हमारा काम कैसे होगा.

दलाल- हम कराएंगे. मैं आरटीओ के काम करवाता हूं.

रिपोर्टर- लेकिन करवाएंगे कैसे? अंदर तो बड़ी सख्ती है.

दलाल- हम लोग फोन से सारे काम करवा लेते हैं. जब तक सख्ती है तब तक फोन से ही करवाते रहेंगे. नहीं तो शाम को जब छुट्टी होती है. तब आरटीओ के लोग यहीं पर मिल जाते हैं. चाय के साथ सारे काम भी हो जाते हैं.

रिपोर्टर- कागज ट्रांसफर करने हैं.

दलाल- कल सुबह आ जाना अंदर एक बाबू को फोन कर दूंगा. काम हो जाएगा.

रिपोर्टर- मेरे एक दोस्त का ट्रक है. जिस पर लोन लिया हुआ है. बेचने में दिक्कत आ रही है. आरटीओ से कुछ हो सकता है.

दलाल- ये बड़े काम हैं. हमारे बॉस देखते हैं. हो जाएगा.

रिपोर्टर- क्या उनसे अभी मिलवा सकते हो.

दलाल- नहीं भाई बड़े लोग हैं. वो यहां कभी नहीं आते हैं. सारे बड़े नेता, मंत्री, अधिकारियों तक उनकी पहुंच है. उनका सारा काम तो फोन पर ही होता है. मैं तो बस छोटे-मोटे काम ही करवा हूं. बड़े काम तो बॉस ही करवाते हैं.

रिपोर्टर- छापेमारी के बाद उन्हें काम में कोई दिक्कत नहीं होती.

दलाल- पुलिस और प्रशासन तो हम छोटे लोगों को ही परेशान कर सकती है. बड़े बॉस लोगों तक तो वो पहुंच ही नहीं सकते हैं. प्रशासन पहुंचने की कोशिश करेगा तो अधिकारियों का ट्रांसफर ही करवा दिया जाएगा.

---------

आरटीओ में आने वाला खर्चा

काम सीधे दलाल(रुपये में)

डीएल क्00 ख्भ्0

आरसी ख्00 भ्00

डीआरसी क्क्0 भ्00

फिटनेस ब्00-क्000 क्ख्00-क्भ्00

डेली आने वाले डीएल: क्ख्भ्

डेली आने वाले आरसी: ख्00-ख्भ्0

फिटनेस के लिए वाहन: क्ख्0-क्भ्0

कुल रीवेन्यू: भ्-क्0 लाख

ट्रांसपेरेंसी की जरुरत है

आरटीओ या किसी अन्य विभाग में अगर करप्शन को खत्म करना है. तो उसके लिए ट्रांसपेरेंसी की जरुरत होती है. आरटीओ में नीचे से ऊपर तक करप्शन व्याप्त है. आलम ये है कि बिना पैसे के कोई काम ही नहीं होता है. शासन को चाहिए कि सख्ती करे. हाल ही में प्रशासन की टीम ने आरटीओ में छापेमारी करके कई दलालों को दबोचा है. बाद में कई बाबूओं पर भी कार्रवाई की गई है. दरअसल जब कार्रवाई होती है. तो अधिकारी अपने नीचे के कर्मचारियों पर सारा ठीकरा फोड़ देते हैं. अधिकारियों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. जब तक सारा काम ट्रांसपेरेंसी से नहीं होगा. करप्शन को खत्म नहीं किया जा सकता है.

- कुलदीप सक्सेना, आरटीआई एक्टिविस्ट

-वर्जन-

आरटीओ के अंदर किसी भी दलाल को घुसने नहीं दिया जाएगा. परिसर में रोज अधिकारी गश्त करेंगे. आरटीओ परिसर के दोनों गेटों पर पुलिस लगा दी गई है. आरटीओ के अंदर के कर्मचारियों पर खुफिया नजर रखी जा रही है.

- एसके सिंह, एआरटीओ

---

डीएम ने कहा..

जनशिकायत मिलने के बाद ही आरटीओ ऑफिस में छापा डाला गया था. दलालों और आरटीओ के कर्मचारियों की मिलीभगत जांच का विषय है. विभागीय जांच के बाद दोषी आरटीओ के ऐसे कर्मचारी भी बेनकाब होंगे. इससे आरटीओ दफ्तर में दलाल-राज पर शिकंजा कसेगा. शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि जारी किये जाने वाले लाइसेंस, परमिट, टैक्स संबंधी काम सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से होना चाहिए, जिससे पब्लिक को लंबी लाइनों व दलालों से मुक्ति मिल सके. आरटीओ से इन निर्देशों का सौ फीसदी पालन करवाने को कहा गया है.

- डॉ. रोशन जैकब, डीएम

Source: Local News

Akshay Kumar is Bollywood's biggest flirt?



Akshay Kumar seems to change his interest in every film and he prefers romancing with new heroines. Why has Akshay turning so flirtatious? Watch in this video.

Find more Latest Videos from Entertainment News Videos

I did not plan the releasing date of ek villain says riteish deshmukh

मैं नहीं बनाता फिल्‍मों की रिलीज स्‍ट्रेटजी: रितेश देशमुख
बैक टू बैक रितेश
अगर पिछले दो वीक्‍स में रिलीज हुई फिल्‍मों पर नजर डालें तो आप कुछ एक छोटी फिल्‍मों को छोड़कर रितेश देशमुख की फिल्‍में ही पाएंगे. इन दोनों फिल्‍मों के साथ कोई बड़ी मूवी रिलीज नही हुई. गौरतलब है कि पिछले 15 समर वेकेशंस के भी आखिरी वीक्‍स थे. इन दोनों शुक्रवारों को रितेश देशमुख की मूवीज रिलीज हुईं. एक तरफ रीतेश देशमुख ने हमशकल्‍स जैसी ट्रिपल रोल कॉमेडी में काम किया है वहीं दूसरी ओर रितेश देशमुख ने एक विलेन जैसी फिल्‍म में एक सीरियल किलर का रोल भी प्‍ले किया है. इस हिसाब से जून मंथ के लास्‍ट वीक्‍स रितेश देशमुख के नाम रहे.

कोई स्‍ट्रेटजी है क्‍या
एक्‍टर डायरेक्‍टर से जब इस बारे में पूछा गया कि क्‍या इन दोनों फिल्‍मों को बैक टू बैक रिलीज करने के पीछे आपकी को स्‍ट्रेटजी रही थी. इस पर रितेश देशमुख ने कहा कि वह सिर्फ फ्लो के साथ बहे और एक के बाद एक फिल्में रिलीज करना किसी स्‍ट्रेटजी का हिस्‍सा नही था. इसके साथ ही रितेश ने कहा कि वह कॉमेडी मूवीज से कुछ अलग हटकर करने का वेट कर रहे थे और यह फिल्में करके खुश हैं.

दोनों फिल्‍मों ने किया कमाल का बिजनेस
रितेश देशमुख की इन दोनों फिल्‍मों ने कमाल का बिजनेस किया है. पहले रिलीज होने वाली 'हमशकल्स' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसके साथ ही 27 जून को रिलीज होने वाली फिल्‍म  'एक विलेन' ने पहले दिन ही 16.72 करोड़ रुपये कमाई की.

Ekta kapoor matches kundali of her actors revealed

Xolo win q900s with windows phone 81 up for pre order at rs 9999

विंडोज फोन के साथ आया Xolo Win Q900S, प्री आर्डर पर मिलेगा 9,999 रुपये में
सबसे हल्‍का विंडोज फोन
जोलो का दावा है कि इस win Q900s स्‍मार्टफोन का वजन सिर्फ 100 ग्राम है और यह अब तक का सबसे हल्‍का विंडोज फोन होगा. जोलो के इस फोन में ड्यूल सिम की सुविधा उपलब्‍ध होगी और कंपनी का यह पहला स्‍मार्टफोन विंडोज फोन 8.1 पर रन करेगा. जोलो का यह win Q900s स्‍मार्टफोन अभी हाल ही में विंडोज 8.1 के साथ लांच हुए  माइक्रोमैक्‍स के canvas win w092 कीमत 6,500 और canvas win w121, कीमत 9,500 की कैटेगरी को ज्‍वाइन कर लेगा.


OGS और ड्रैगन ट्रेल ग्‍लास
अगर फीचर्स की बात की जाये तो इसमें 4.7 इंच की एचडी डिस्‍प्‍ले, ओजीएस और ड्रैगन ट्रेल ग्‍लास के साथ होगी. इसके साथ इस फोन में 1.2GHz का क्‍वाड कोर प्रोसेसर,  1GB रैम और एड्रीनो 302 का गेम प्रोसेसर यूनिट भी उपलब्‍ध है. जोलो Win Q900S में 8 मेगा पिक्‍सल का रियर कैमरा ,एलईडी फ्लैश के साथ मौजूद है और 2 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा भी आपको वीडियो चैट में मदद करेगा. इसके साथ ही इसमें 8 जीबी की इनबिल्‍ड मेमोरी तथा 32 जीबी की एक्‍सपेंडेबल मेमारी लगेगी.

सिर्फ ब्‍लैक कलर में उपलब्‍ध
यह स्‍मार्टफोन अभी सिर्फ ब्‍लैक कलर में ही मिल पायेगा. इसमे 1800 mah की बैटरी आपको 14 घंटे तक के टाकटाईम की सुविधा देती है. अगर कनेक्‍िटिविटी की बात की जाये तो इसमें जीपीआरएस, वाई-फाई, 3जी और ब्‍लूटूथ मौजूद रहेगा.

स्‍पेसिफिकेशन-
डिस्‍प्‍ले- 4.7 inch HD(Dragon Trail Glass)
प्रोसेसर- 1.2GHz quad core processor
रैम- 1GB
कैमरा- 8MP rear and 2MP front
मेमोरी- 8GB Inbuilt, 32GB exp.
बैटरी- 1800mah
कनेक्‍िटिविटी- GPRS,3G,Wi-Fi, Bluetooth
कीमत- 11,999 रुपये

Source: New Launches

First look sony unveiled its latest smartphone xperia t3

सोनी ने हाल ही में एक नया स्‍मार्टफोन सोनी एक्‍सपीरिया T3 लांच किया है. इस स्‍मार्टफोन की बॉडी स्‍टील शाइन में है और फोन का वजन मात्र 148 ग्राम है. आइए देखें इस फोन की पिक्‍चर्स...
 
 इस स्‍मार्टफोन में 5.3 इंच की डिस्‍प्‍ले स्‍क्रीन है.
 
इस फोन की डिस्‍प्‍ले स्‍क्रीन 5.3 इंच की है जो 720x1280p रेजुलेशन की आउटपुट क्‍वालिटी देती है.  

Find more Latest Photos from App News



Ustad amjad ali khan after damaging my sarod in 1997 british airways now misplaces it

यह कैसी हाई सिक्‍योरिटी, उस्‍ताद अमजद अली का 45 साल पुराना सरोद किया गुम
ब्रिटिश एयरवेज की लापरवाही
प्रख्‍यात सरोद वादक उस्‍ताद अमजद अली खां का सरोद ब्रिटेन में गुम हो गया है. उस्‍ताद का आरोप है कि दो दिन से ब्रिटिश एयरवेज ने उन्‍हें इसकी कोई जानकारी नहीं दी है. उस्‍ताद के मुताबिक वो अपनी पत्‍नी के साथ 21 मई को लंदन गए थे और वहीं जब उन्‍होंने ब्रिटिश एयरवेज को सरोज रखने को दिया तो एयरलाइंस ने उसे कहीं गुम कर दिया. ब्रिटिश एयरवेज ने इस ख्‍ाबर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा कि वो सरोद को ढ़ूढ़ने की पूरी कोशिश करेंगे.

45 साल पुराना है सरोद 
उस्‍ताद ने कहा कि ये सरोद पिछले 45 सालों से मेरे पास है और मेरे  लिए बेहद खास है. मैं रात भर सोया नहीं हूं. मुझे इसका काफी दुख हो रहा है. मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मेरे घर का कोई सदस्‍य बिछड़ गया है. उन्‍होंने बताया कि एयापोर्ट पर एक स्‍पेशल काउंटर पर मैंनें सरोद दिया. 28 तारीख का जब हम दिल्‍ल्‍ी लैंड किये तो यहां हमारा सरोद नहीं मिला . हम फर्स्‍ट क्‍लास पैसेंजर हैं तो हमारी हालत ये है तो बाकियों की क्‍या होगी. उन्‍होंने कहा कि आप सभी मेरी मदद कीजिए. वो सरोद बेशकीमती है उसकी कोई कीमत नहीं लगाई जा सकती.

Late sister of jinnah asked to pay water bill 47 yrs after her death

जिन्ना की बहन को मौत के 47 साल बाद भेजा पानी का बिल!
10 दिनों के भीतर बिल पे करने को कहा
'द न्यूज' ने खबर दी है कि कराची के जल एवं सीवरेज बोर्ड ने फातिमा जिन्ना के नाम पर बिल भेजा है और उन्हें नोटिस मिलने के 10 दिनों के भीतर रकम का भुगतान करने को कहा गया है। ऐसा न करने पर पानी और सीवरेज का कनेक्शन काट दिए जाने की वॉर्निंग दी गई है.

बिल न देने का बहाना नहीं चलेगा!
नोटिस में कहा गया है कि भू राजस्व अधिनियम के मुताबिक बिल न चुकाने पर उनकी संपत्ति को जब्त किया जा सकता है. नीलाम किया जा सकता है और जुर्माना लगाया जा सकता है. इसके अलावा उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है. बिल पेमेंट करने की लास्ट डेट 28 मई है. नोटिस में कहा गया है कि बिल नहीं मिलने का बहाना नहीं माना जाएगा.

नोटिस पर जिन्ना की प्रॉपर्टी का एड्रेस
नोटिस पर उनका पता आरए 241 कैंट लिखा हुआ है. जो जिन्ना की प्रॉपर्टी रही है. इसका इस्तेमाल म्यूजियम के तौर पर किया जा रहा है. यहां पर पाकिस्तानी नेता और उनकी बहन का निजी सामान रखा हुआ है. जिन्ना ने मार्च 1944 में 1.15 लाख रुपये में फ्लैग स्टाफ हाउस खरीदा था. सितंबर 1948 में फातिमा उस घर में गई और 1964 तक उस घर में रही. 1965 में चुनाव हारने के बाद उन्होंने वह घर छोड़ दिया. 1967 में उनकी डेथ हो गयी. कराची के कमिश्नर ने बताया कि उन्होंने कराची जल और सीवरेज बोर्ड के निदेशक को फातिमा जिन्ना के नाम पर भेजे गए नोटिस को वापस लेने को कहा है.

Sensex surges as banking shares remain strong

बैंकिंग शेयरों में मजबूती से मजबूती के साथ बंद हुए शेयर बाजार
बैंकिंग सेक्टर में खरीदारी से बाजार में आई तेजी

सोमवार को अधिकतर स्टॉक्स हरे रंग में बंद हुए. इसकी वजह रही बैंकिंग सेक्टर में भारी खरीदारी रही. वहीं फार्मा, कैपिटल गुड्स और पॉवर सेक्टर में भी मजबूती रही. ग्लोबल बाजार में भी मजबूती का रुख और इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम कम होने से भी बाजार में तेजी रही.

बैंकिंग, फॉर्मा और पॉवर स्टॉक्स चमके
बीएसई पॉवर इंडेक्स में 2.8 फीसदी की तेजी रही. वहीं कैपिटल गुड्स और हेल्थकेयर में 2.3 और दो फीसदी की मजबूती आई. इसके उलट ऑटो शेयरों में गिरावट रही. बीएसई ऑटो इंडेक्स में लगभग 0.3 फीसदी गिरावट रही. साथ ही आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी में खरीदारी बढऩे से 0.2 से 2.1 फीसदी की बढ़त रही. इसके अलावा एनएसीई में पब्लिक सेक्टर के बैंकों में 8 फीसदी तक का उछाल देखा गया. आंध्रा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, आईडीबीआई बैंक और एसबीआई के शेयर करीब 2.4 फीसदी चढ़े.

ज्यादातर स्टॉक्स हरे रंग में बंद

एल ऐंड टी, भेल , एनटीपीसी और टाटा पॉवर का शेयर 2-3.7 फीसदी की तेजी पर बंद हुआ. क्रूड ऑयल की कीमतें गिरने से ऑइल और गैस कंपनियों में तेजी रही. गेल का शेयर 1.6 फीसदी मजबूत हुआ. ओएनजीसी में 2.8 फीसदी की मजबूती आई है. वहीं भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयर बीएसई में 2-3 फीसदी चढ़े. बीएसई हेल्थकेयर 1.8 फीसदी की तेजी पर बंद हुआ. सिप्ला में 0.1 फीसदी की तेजी रही. रेनबैक्सी, सनफार्मा और डॉ रेड्डीज में 2.3-4 फीसदी की मजबूती आई.  आईटीसी 1.6 फीसदी मजबूत हुआ.

'Lakme' के लिए Luck आजमाइश



देखिए किस तरह लेकमे फेशन वीके में रैंम्प वॉक का एक चांस पाने के लिए अपना लक अजमाइश करती ये खूबसूरत और सेक्सी इंडियन मॉडल्स...

बैंगलोर में चल रहे लैकमे फेशन वीक विनटर/फेस्टिव 2014 ऑडीशन के दौरान रैंम्म वॉक करती मॉडल.



Source: Latest Photos

ISRO successfully launches PSLV-C-23 in presence of PM Modi



ISRO's PSLV-C-23 rocket carrying five foreign satellites lifted off from Satish Dhawan Space Centre in Sriharikota in Andhra Pradesh on Monday. The satellite launch carrying five satellites: French earth-observation Spot-7 satellite, Aisat from Germany, NLS7-1 and NLS7-2 from Canada, and Velox-1 of Singapore, was witnessed by Prime Minister Narendra Modi. Till date, the ISRO has launched 35 satellites of foreign countries.

Source: News Videos

Fake form accused is about to catch

फर्जी फॉर्म के मेन आरोपी की होगी कुर्की

आरयू के फर्जी फॉर्म घोटाले में मेन आरोपी मुरादाबाद के छात्र नेता गजेंद्र चौहान पर कानून का शिकंजा कसता जा रहा है. कोर्ट ने आरोपी को क्भ् दिन में कोर्ट में पेश होने का आदेश जारी किया है. कोर्ट में पेश ना होने पर उसकी कुर्की की जाएगी. वहीं संडे को क्राइम ब्रांच ने एक बार फिर मुरादाबाद जाकर गजेंद्र के घर जाकर दबिश दी और एक प्रिंटिंग पे्रस पर भी छापा मारा.

8ख् की कार्रवाई हुई पूरी

केस के आईओ ने बताया कि गजेंद्र की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी गई लेकिन वह नहीं मिला. उसके खिलाफ 8ख् की कार्रवाई पूरी कर ली गई है. क्भ् दिन में अगर वह पेश नहीं हुआ तो फिर कोर्ट के आदेश पर कुर्की की जाएगी. गजेंद्र पर आरयू के क्म्00 फर्जी फार्मो के घोटाले का आरोप है. पुलिस की जांच में रविंद्र उर्फ रिंकू चौधरी का भी नाम आ रहा है. पुलिस उसकी भी तलाश में जुट गई है. 

Yuva rachanakar programme organised at tulsi bhawan

स्टोरी राइटिंग के मॉडर्न टेक्निक के बारे में मिली जानकारी
 बच्चे देश के कर्णधार हैं. इनके डिवलपमेंट से कंट्री और

सोसाइटी का डेवलपमेंट जुड़ा है. युवा रचनाकार प्रोग्राम के जरिए बच्चों में सोसाइटी के प्रति सेंसेटिविटी व समझ की बेहतर भावना विकसित हो सकेगी. ये बातें धालभूम के एसडीओ प्रेम रंजन ने कहीं. वे सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन द्वारा तुलसी भवन में आयोजित युवा रचनाकार प्रोग्राम में बोल रहे थे.

स्टोरी के इंपैक्ट की चर्चा

इस मौके पर डा. सी भाष्कर राव और जयनंदन ने स्टूडेंट्स को स्टोरी राइटिंग से जुड़े पहलूओं का विश्लेषण करते हुए इसकी मॉडर्न टेक्निक से अवगत कराया. इसके साथ ही उन्होंने आधुनिक काल की स्थिति और सोसाइटी पर स्टोरी के इंपैक्ट की चर्चा की.

197 स्टूडेंट्स ने किया पार्टिसिपेट

प्रोग्राम में 22 स्कूल्स के 197 स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया. मौके पर संजय तिवारी, डॉ बच्चन पाठक सलिल, बीएम पैनाली, नंद कुमार सिंह, संजय पाठक, नीलिमा पांडेय, अशोक पाठक, सुरेश दत्त पांडेय विक्रमा सिंह सहित अन्य प्रेजेंट थे.

----------

कॉम्पटीटीव एग्जाम के लिए भी उपयोगी हैं इग्नू के मैरेरियल्स

इग्नू के मैटेरियल सिर्फ यहां के कोर्सेस के लिए नहीं, बल्कि कॉम्पटीटीव एग्जाम के लिए भी काफी उपयोगी हैं. काफी संख्या में स्टूडेंट्स इन एग्जाम्स के लिए इग्नू के मैटेरियल यूज कर रहे. ये बातें कहीं छत्तीसगढ़ से आए इग्नू के एसिस्टेंट रिजनल डायरेक्टर डॉ सरोज मिश्रा ने. वे संडे को को-ऑपरेटिव कॉलेज में चल रहे एनसीसी कैंप में कैडेट्स को एडरेस कर रहे थे. उन्होंने बताया कि इग्नू में चल रहे 3 सौ से ज्यादा कोर्सेस पर न सिर्फ कंट्री के स्टूडेंट्स को विश्वास है बल्कि इसे मानने वालों में फॉरेन के भी काफी स्टूडेंट्स शामिल हैं. उन्होंने एनसीसी स्टूडेंट्स के लिए उपयोगी डिजास्टर मैनेजमेंट, टूरिज्म, इन्वायरमेंट से जुड़े कोर्सेस के बारे में भी बताया. इस मौके पर एनसीसी बिहार-झारखंड निदेशालय के लेफ्टिनेंट कर्नल वैभव मानसिंह, रांची एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के प्रशिक्षण अधिकारी निर्भय कुमार, कैंप कमांडेंट कर्नल आरके शर्मा, लेफ्टिनेंट कर्नल किशोर सिंह, इग्नू केंद्र के समन्वयक डॉ. विजय कुमार पीयूष, एनबी गुरुंग आदि प्रजेंट थे.

Friday, June 27, 2014

Salman Khan will help unemplyed youth to get a job!






Are you unemployed? Then do not be disheartened because Bollywood Superstar Salman Khan will help you get a job. Watch how in this video.


Find more Latest Videos from Bollywood Masala

New railway tim etable will come on september 1st 2014

अब सितम्‍बर में आएगा नया रेलवे टाइमटेबल

1  सितम्‍बर को आएगा नया टाइमटेबल
भारतीय रेलवे की सभी ट्रेनो के संचालन के लिए नई समयसारणी 1 सितम्‍बर 2014 को आएगा. इस रेलवे समयसारणी के 1 जुलाई को आने की संभावना थी लेकिन अब यह समयसारणी दो महीने की देरी से आएगी. इस दौरान पुराने टाइमटेबल को यूज किया जाएगा जिसकी समापन अवधि को 31 अगस्‍त तक बढाया गया है. रेलवे ने ट्रेवलर्स के ट्रेन्‍स का टाइम जानने के लिए वर्तमान टाइम टेबल को रिफर करने और 139 पर संपर्क करने को कहा है.

सदानंद लाएंगे बूलेट ट्रेन
मोदी सरकार में रेलवे मिनिस्‍टर सदानंद गौड़ा ने कार्यभार संभालने के साथ प्रगतिशील संकेत दिए हैं. एक बड़े रेल मंत्रालय के अधिकारी के अनुसार रेल मंत्री नए बजट में बुलेट ट्रेन लांच कर सकते हैं. पहली बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद और पुणे के बीच चल सकती है. हालांकि इस क्षेत्र में 100 परसेंट एफडीआई मिलने पर ऐसा संभव हो सकता है. इनमें से 300 किमी. वाली ट्रेनो के लिए अलग ट्रैक बिछाने और 120 से 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्‍पीड से चलने वाली ट्रेन्‍स के लिए वर्तमान ट्रैक्‍स को यूज किया जा सकता है. हांलाकि राजधानी ट्रेन के लिए दिल्‍ली मेट्रो जैसे डब्‍बे अवेलेबल कराने जैसी योजनाओं को लाया जा सकता है.

Source: National News

Airlines halt flights to peshawar due to pakistan jet attack

पाकिस्तानः पेशावर उड़ान नहीं भरेंगी तीन एयरलाइंस

मंगलवार को पेशावर में पाकिस्तान एयरलाइंस के एक विमान पर मशीनगनों से हमला किया गया था.

विमान पर लैंडिंग के कुछ ही देर बाद गोलीबारी की गई थी. विमान में उस समय यात्री सवार थे, जिनमें से एक की मौत हो गई थी.

इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

हांगकांग की कैथे पैसिफ़िक एयरलाइंस ने कहा है कि वह पाकिस्तान के लिए अपनी सभी उड़ानें रद्द कर रही है. जून के अंत तक एयरलाइंस के इस कदम पर अमल कर लिया जाएगा.

'गंभीर नुक़सान'
इसी महीने की शुरुआत में पाकिस्तान के सबसे बड़े, कराची एयरपोर्ट. पर घातक हमला हुआ था. सारी रात चले इस अभियान में कम से कम 39 लोग मारे गए थे, जिनमें 10 भारी हथियार लिए बंदूकधारी भी थे.

पाकिस्तानी तालिबान और उसके सहयोगी उज़्बेक चरमपंथी गुट ने कहा है कि उन्होंने मिलकर कराची हमला किया था...

Trai mobile connection april customers


भारत में बढ़ रहे मोबाइल ग्राहक, 93.58 करोड़ हुए कनेक्‍शन

बढ़ रहे नये कनेक्‍शन

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण(ट्राई) के ताजा आंकड़ों के अनुसार शहरी और ग्रामीण मोबाइल कनेक्‍शनों में विस्‍तार के साथ देश में कुल फोन ग्राहकों का आंकड़ा 93.58 करोड़ पर पहुंच गया है. ट्राई के अनुसार मार्च 2014 के अंत तक देश में फोन कनेक्‍शनों की संख्‍या 93.3 करोड़ थी जो अप्रैल में बढ़कर 93.58 करोड़ पर पहुंच गई.

शहरी क्षेत्रों में फोन कनेक्‍शनों का आंकड़ा 55.52 करोड़ से बढ़कर 55.62 करोड़ हो गया. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में यह 37.77 करोड़ से 37.95 करोड़ हो गया. इस दौरान मोबाइल कनेक्‍शनों की संख्‍या 0.32 प्रतिशत 90.45 करोड़ से 90.74 करोड़ हो गई. दूसरी ओर फिक्‍स्‍ड लाइन कनेक्‍शनों की संख्‍या 2.84 करोड़ से घटकर 2.83 हो गई.

Source: Business News

Anti parking encrochment

अय्यूब खां चौराहे के पास सिकलापुर रोड पर थर्सडे को अवैध पार्किंग हटाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाया. प्रशासन के निर्देश के तहत सिटी में अवैध पार्किंग हटाने का सिलसिला शुरू हो गया. इस तरह लोगों ने चालान से बचने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए, लेकिन कोई भी काम नहीं आ सका. इस अभियान में मौके पर ख्ख् व्हीकल्स का चालान और चार हजार रुपए का फाइन किया गया. चालान किए गए व्हीकल्स को सीज कर पुलिस लाइन भेज दिया गया.

अवैध पार्किंग हटाने पहुंची पुलिस

सुबह करीब क्क् बजे अय्यूब खां चौराहे के पास सिकलापुर रोड पर प्राइवेट व्हीकल्स ने अवैध पार्किंग बना दी थी. कई बार शिकायत मिलने के बाद प्रशासन की ओर से कार्रवाई भी की गई, लेकिन नतीजा सिफर ही रहा. इस बाबत थर्सडे को पार्किंग हटाने का सिलसिला सिकलापुर में शुरू हुआ. अचानक अवैध पार्किंग हटाने पहुंची ट्रैफिक पुलिस देखकर गाडि़यों में बैठे ड्राइवर मौके से फरार हो गए. जो नहीं भाग सके, वह दौड़कर अपने ओनर्स के पास पहुंचे और पुलिस के आने की सूचना दी. दूसरी ओर अचानक काफी संख्या में पहुंची पुलिस टीम को देखकर मोहल्ले के लोग और पास के शॉपकीपर्स भी घरों और शॉप्स से बाहर निकलकर मौके पर पहुंच गए. ..

xolo q1011 android kitkat phone launched on amazon india

जोलो लाया एंड्रॉइड किटकैट से लैस स्मार्टफोन, कीमत 9,999 रुपये

हरी अप! पहले 3,000 कस्टमर्स के लिए ऑफर
कंपनी ने कहा कि इस फोन खरीदने वाले पहले 3,000 कस्टमर्स को 16GB का माइक्रो SD कार्ड फ्री मिलेगा. इसके साथ ही कंपनी फोन के साथ फ्री फ्लिप कवर भी दे रही है.

जानिए नए स्मार्टफोन के इंपॉर्टेंट फीचर्स
Xolo Q1011 में 5-inch (720x1280 pixel) HD IPS का डिस्प्ले है. यह एक डुअल सिम फोन है.  पांच इंच की स्क्रीन यानी आप इसे फैबलेट की कैटेगरी में रख सकते हैं. बड़ी स्क्रीन आपको गेम खेलने और नेट सर्फ करने जैसी चीजों के लिए आसानी देगी. फोन में 1.3GHz quad-core MediaTek MT6582 का क्वैड कोर प्रोसेसर है. क्वैड कोर प्रोसेसर होने से फोन में आसानी से मल्टीटास्क किया जा सकता है. इसमें 1GB RAM और Mali-400 MP2 GPU भी है. फैबलेट में 4GB इनबिल्ट मेमोरी है जिसे माइक्रो SD कार्ड से एक्सपैंड करके 32GB तक किया जा सकता है. यानी कि फोन मेमोरी या स्टोरेज के लिहाज से भी अच्छा है. इसमें आप कई एप डाउनलोड और स्टोर कर सकते हैं.

बीएसआई सेंसर वाला कैमरा
इसमें 8 MP का रियर कैमरा LED फ्लैश और BSI सेंसर के साथ है. इसके साथ ही 2 MP का फ्रंट कैमरा भी है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ, WiFi 802, USB, 3G और  GPS है. फिलहाल फोन वाइट और ब्लैक कलर में अवेलेबल है...

Android l unveiled at google io and the l stands for

गूगल ने इंट्रोड्यूज किया एंड्रायड का नया वर्जन, L से होगा नाम आप भी गेस करें
नये अंदाज में मारी इंट्री
गूगल ने यह एंड्रायड नये लुक और कुछ इंम्‍प्रूवमेंट के साथ लांच किया है. गूगल ने इस एंड्रायड का नाम अंग्रेजी के अक्षर L से रखा है. हालांकि अभी इसके नाम की पुष्टि नहीं हुई है. गूगल ने अभी इसको काई स्‍पेसिफिक नाम नहीं दिया है. यह एंड्रायड काफी कुछ अलग  माना जा रहा है. गूगल इस साल के अंत में आने वाली डिवाइस के साथ इसको मार्केट में उतारेगा.


नाम को लेकर सस्‍पेंस जारी
नये वर्जन का यह एंड्रायड L लेटर से तो शुरू होगा. लेकिन इसके नाम के पीछे चर्चा बनी हुई है. अगर ग्‍लोबली देखा जाए तो lollipop, lemonhead and licorice नाम काफी पसंद किये जा रहे हैं . बात अगर सिर्फ इ‍ंडियन फैंस की हो  तो यहां सिर्फ देशी अंदाज ही दिख्‍ाता है. सभी इंडियंस उम्‍मीद कर रहे हैं कि इसका नाम किसी देशी मिठाई जैसे Laddu or Ladoo आदि पर रखा जा सकता है. गौरतलब है कि लास्‍ट ईयर आईआईटी खड़गपुर के स्‍टूडेंटस ने इसका नाम Lassi रखने की भी इच्‍छा जताई थी.

HTC ने भी सुझाये  कई नाम
एचटीसी ने इस एंड्रायड का नाम lemon meringue, lady finger, lava cake and lemonade आदि करने का सुझाव दिया है. इसके साथ ही कुछ लोगों का कहना है कि इसका नाम सिर्फ L भी हो सकता है. 

Source: App News

A film to be made on salman khan

सलमान की नहीं सलमान पर बनेगी फिल्मी

जल्दी ही सलमान खान स्टारर फिल्म 'किक' रिलीज होने वाली है. लेकिन एक फिल्म ऐसी भी है जिसमें वो काम नहीं कर रहे फिर भी फिल्म  के हीरो वही है. एक्‍च्‍युली फिल्ममेकर शबानी हसनवालिया और समरीन फारूकी जल्दी ही सलमान पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं, जिसका टाइटल है 'बीइंग भाईजान'.

फिल्मी अभी पोस्ट प्रोडक्शन में है और इसकी रिलीज डेट को लेकर भी कोई डिसीजन नहीं लिया गया है. इस डॉक्युमेंट्री का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. जिसमें पोस्टर पर एक थियेटर के अंदर की पिक्चर है और स्क्रीन पर सलमान खान गन लिए हुए किसी को टाग्रेट कर रहे हैं. फिल्म का टाइटल सलमान के एनजीओ बीइंग ह्यूमन से इंस्पायर्ड है, जबकि इसके साथ भाईजान सलमान के फैंस के उनको एड्रेस करने वाले पसंदीदा नाम से लिया गया हैं...

Preity is right witness saw ness grab her hand

CCTV के पास नहीं सुराग पर विटनेसेज ने कहा सच्ची हैं प्रीति

प्रीति जिंटा की मॉलेस्टेशन कंप्लेन पर नेस वाडिया के अगेंस्ट जांच कर रही पुलिस टीम ने बताया कि वानखेड़े स्टेडियम में करीब 172 रोटैटिंग CCTV कैमरा लगे हैं और पांच CCTV कैमरे उस गरवारे पवेलियन में लगे हैं जहां ये इंसीडेंट हुआ बताया जा रहा है. लेकिन फुटेज की जांच करने पर इन कैमरा से कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस का कहना है कि अब वो आईपीएल मैचेज के टेलिकास्ट राइट रखने वाले सोनी चैनल के कैमरा की रिकॉर्डिंग की जांच करेगी, अगर उसमें कुछ नहीं मिला पूरा इन्वेस्टिगेशन विटनेसेज के स्टेटमेंटस पर डिपेंड करेगा.
  
ऐसे में प्रीति के एक्स ब्वॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन नेस वाडिया को प्राब्लम फेस करनी पड़ सकती है क्‍योंकि अब तक रिकॉर्ड किए गए नौ विटनेसेज में एक और विटनेस जय कनौजिया का स्टेटमेंट सामने आया है जिसने माना कि उसने नेस को प्रीति की रिस्ट पकड़ कर खींचते देखा था. थर्सडे को तीन लोगों के बयान रजिस्टर हुए जिसमें बिजनेसमैन जय कनौजिया भी शामिल थे जो उस दिन प्रीति के बगल में ही बैठे थे. जय ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने वाडिया को प्रीति की बांह मरोड़ते हुए देखा था. हालांकि मैच के दौरान हो रहे शोर के चलते दोनों के बीच का डिस्कशन नहीं सुन सके. इसके अलावा पुलिस ने पारूल खन्ना और मीडिया पर्सन शैलेश गुप्ता के भी स्टे‍टमेंट लिए. ये पता नहीं चला है कि इन दोनों ने पुलिस को क्या बताया. पुलिस इंसीडेंट प्ले‍स पर प्रेजेंट कुछ और लोगों से भी बात करने वाली है जिसमें गरवारे पवेलियन का सीटिंग अरेंजमेंट देखने वाली तारा का नाम भी शामिल है.

Beyonce shows Butts at On The Run Tour concert - Viral video


In Miami Beyonce wore a bathing suit with the buttocks cut out and showing on stage while she sang and danced to her hit song Baby Boy during her 'On The Run' Tour concert.

Find more Latest Videos from Entertainment Videos

Summer performance




किसी ने एरोबिक्स सीखा और किसी ने डांस. किसी ने अपने सिंगिंग टैलेंट को निखरा तो किसी ने म्यूजिक में हाथ आजमाए. मौका था हिल फाउंडेशन ग्रुप ऑफ एजूकेशन के समर कैंप का. समर कैंप के समापन पर सभी पार्टिसिपेंट्स ने अपने प्रदर्शन से खूब वाहवाही बटोरी. काफी संख्या में मौजूद पैरेंट्स भी अपने बच्चों के प्रदर्शन को देखकर एक्साइटेड थे. इस मौके पर ग्रुप की डायरेक्टर सोनल वर्मा ने कहा कि समर कैंप बच्चों को टैलेंट को निखारने का सबसे बेहतर मौका होता है.

Source: Latest Photos

Brazil neymar scores win against playboy

फ़ीफ़ा डायरीः पूर्व प्रेमिका से क्यों खफा हो गए नेमार?

रमजान के दौरान टीम की तैयारियों के बारे में सवाल पूछे जाने पर टीम के स्ट्राइकर स्लीमानी चुप साध गए, वहीं टीम के मैनेजर इतने नाराज़ हुए कि प्रेस वार्ता छोड़कर चले गए.

अल्जीरिया के रूस के साथ 1-1 से बराबर छूटे मुक़ाबले में स्लीमानी को बेस्ट प्लेयर माना गया था. स्लीमानी से एक संवाददाता ने इतना ही पूछा था कि रमजान के उपवास वाले महीने में उनकी तैयारियों में क्या बदलाव आएंगे?

सवाल को सुनकर कोच वाहिद हालीहोदज़िक ग़ुस्सा हो गए. उन्होंने सवाल के जवाब में कहा, "इस सवाल का कोई जवाब नहीं है. हम केवल खेल और खेल से जुड़े मुद्दे के बारे में बात करते हैं." यह बयान देने से पहले उन्होंने अपने टीम के खिलाड़ियों को इशारा कर दिया था कि इस सवाल का जवाब कोई खिलाड़ी नहीं देगा.

अदालत की शरण में
ब्राज़ील के स्टार खिलाड़ी नेमार के साथ साल 2012-13 में कुछ दिनों तक चले अफ़ेयर के बाद पैट्रीसिया जॉर्डेन एक बार फिर प्रसिद्धि पाने की कोशिश कर रही हैं.

प्लेब्वॉय पत्रिका ने जून अंक में अपने कवर पेज़ पर 'मिस कप' शीर्षक से उनकी तस्वीर प्रकाशित की थी.

नेमान के साथ अफ़ेयर के ख़त्म होने के एक साल बाद इस पत्रिका के लिए नग्न तस्वीरें खिंचवाने वाली पैट्रीसिया नेमार को नहीं भूलीं...

Sports Photogallery


A Fan of the U.S. national soccer team reacts as she watches a live telecast of the group G World Cup match between United States and Portugal, inside the FIFA Fan Fest area on Copacabana beach, in Rio de Janeiro, Brazil, Sunday, June 22, 2014. Portugal managed to score to tie the Americans 2-2 in the last minutes of the game.

Find more Latest Photos from Fifa World Cup 2014

Indian Sadhus enjoying FIFA in Assam


During FIFA World Cup in Brazil, football fever also grips revered shrine in India's northeast where holy men took a break from their spiritual odyssey to indulge in football game. 'Sadhus' holy men came down from across the country for the annual Tantric fertility festival at the Kamakhya Temple in Guwahati city of Assam.

Find more Latest Videos from Sports News

Thursday, June 26, 2014

Movie review ek villain 3 star

Movie review: एक विलेन 3/5 star

Producer: Ekta Kapoor

Director: Mohit Suri


Cast: Sidharth Malhotra, Riteish Deshmukh, Shraddha Kapoor, Aamna Shariff, Kamaal Rashid Khan, Shaad Randhawa, Remo Fernandes, Prachi Desai, Asif Basra

Rating: 3/5 star


खामोश अपने आप में गुम गुरु (सिद्धार्थ मल्होत्रा) एक पॉलिटिकल लीडर के लिए काम करता है. उसका पास्‍ट नाइटमेयर बन कर उसकर पीछा कर रहा है और वो रातों को चैन से सो नहीं पाता. तभी उसकी जिंदगी में पता नहीं कहां से ताजी हवा का झोका बन कर आ जाती है आयशा (श्रद्धा कपूर). उसके प्‍यार में दीवाना गुरू अपने दिल के हाथों मजबूर हो कर आयशा से शादी कर लेता है. अचानक गुरू को लगता है कि उसके सारे डर, बुरे सपने उसकी जिंदगी से गायब हो गए हैं. 

This week where are Busy Bollywood Acter and Actress






बीते वीक काफी कुछ घटा बॉलिवुड में. कहीं सितारों ने साथ दिया मुंबई पुलिस का तो कहीं किसी एक्‍ट्रेस ने चाहा अपनों का सर्पोट. कहां कहां देख्‍ो गए स्‍टार्स आइए जानें.

स्‍टार परिवार अवॉर्ड में शिरकत करने अपनी वाइफ किरन रॉव के साथ पहुंचे आमिर खान.

Find more: Latest Photos

Topless Emily Ratajkowski's hot photoshoot


Check out Sexy Emily Ratajkowski topless photoshoot for GQ magazine in this video. Do you think it is one of the hottest photoshoots ever.

Find more Latest Videos from Hollywood Buzz

Shahrukh's driver arrested for raping Sangeeta Bijlani's Servant



Bollywood superstar Shahrukh Khan's driver has been arrested for allegedly raping model turned actress Sangeeta Bijlani's servant. Shocking !! Watch the video to know more.

Find more Latest Videos from Bollywood Masala

City Lights - Talent on the ramp







रोटरी क्‍लब ऑफ कानपुर ने लाजपत भवन में सिटी की गर्ल्‍स के लिए रोटरी सिटी ब्‍यूटी क्‍वीन 2014 कांटेस्‍ट आर्गनाइज किया था. प्रोग्राम में साड़ी राउंड, क्रिएटिव राउंड, स्‍पाइसी राउंड, रेटो और गाउन राउंड में सिटी की गर्ल्‍स ने स्‍मार्ट और स्‍टाइलिश परफार्मेंस देकर ऑडियंस की तालियां बटोरी.

Source: City Lights

Flipkart to launch tablet under private label on june

अब अपने टैब से शॉपिंग कराएगी फ्लिपकार्ट

कंप्‍यूटर उपकरण के कारोबार में पहले से ही
कंपनी डिजिफ्लिप सीरीज के नाम से पहले से ही कंप्‍यूटर उपकरण बेच रही है. इन उपकरणों में पेन ड्राइव, हेड फोन और स्‍पीकर शामिल हैं. उम्‍मीद है कि इसी सीरीज के तहत कंपनी अपना टैबलेट लांच करेगी. हालांकि कंपनी ने अभी टैब की खूबियां अभी डिस्‍क्‍लोज नहीं की है.

ब्‍लागर इवेंट का आयोजन
कंपनी 26 जून को एक ब्‍लागर इवेंट का आयोजन कर रही है. इस कार्यक्रम के इन्विटेशन में कंपनी ने इस बात के संकेत दिए हैं. जानकारों का कहना है कि कंपनी इस दिन अपने नए टैबलेट के स्‍पेसिफिकेशन और खासियतों के बारे में खुलासा कर सकती है.....

HTC launches desire 516 dual sim

HTC ने लांच किया Desire 516 डुअल सिम

क्या हैं फीचर्स
इस नए फोन में पॉवरफुल क्वैलकॉम स्नैपड्रैगन 1.2 Ghz क्वैड कोर  प्रोसेसर और डुअल सिम अवेलेबल है. 

इसके साथ ही 5 MP का रियर कैमरा और पांच इंच का एचडी डिस्प्ले है. फोन डार्क ग्रे और पर्ल वाइट कलर्स में अवेलेबल होगा.  
साथ ही पांच मेगापिक्सेल का रियर कैमरा, पांच इंच की मल्टी टच कैपेसिटिव टचस्क्रीन डिस्प्ले है...

Source: New Launches

Facebook slingshot is now available on android and ios in india

फेसबुक ने इंडिया में उतारा स्लिंगशॉट, स्‍नैपचैट को देगा टक्‍कर

लोग ट्राई के लिए एक्साइटेडफेसबुक ने स्नैपचैट को करारा जवाब देते हुए एक वीडियो चेटिंग एप डेवलप लांच किया है जिसका नाम स्लिंग शॉट है. फेसबुक ने ये एप पिछले हफ्ते ही लांच किया था लेकिन तब ये एप सिर्फ यूएस के लिए था. लेकिन अब फेसबुक ने इंडिया और व‌र्ल्ड वाइड अपने यूजर्स को इसका एक्सपीरियंस प्रोवाइड कराने के लिए फेसबुक ने इस एप को अपने सभी यूजर्स के लिए अवलेबल कर दिया है. फेसबुक ने इस एप को स्‍नेपचेट को परचेज करने में असफल रहने के बाद लांच किया है. स्लिंगशॉट ने अपने ब्लॉग पर लिखा, "हमने स्लिंगशॉट लांच कर दिया है और बहुत सारे लोग इसे ट्राई करने के लिए एक्साइटेड होंगे. वहीं एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स इस एप को अपने एप स्टोर से डाउनलोड कर सकतें हैं.".

Source: App News

Lenovo tab 7-inch, See Pictures


 

लेनोवो ने एक नई टैबलेट A7-50 लांच की है. इस टैबलेट को 15499 रुपये के प्राइस टैग के साथ लांच किया गया है. आइए देखें इस टैब के फीचर्स और पिक्‍चर्स...

लेनोवो A7-50 में 5 मेगापि‍क्‍सल का रियर कैमरा है. फोन का फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्‍सल का है.

Source: Tech News Photogallery

District megistrate raids road transport office

'जो भाग रहा है, उसे मत छोड़ना..'दोपहर के करीब एक बजे होंगे. नीली बत्ती की एम्बेसडर कार सनसनाती हुई आरटीओ ऑफिस में आकर रुकती है. पीछे से डायल-क्00 और काकादेव थाने की पुलिस फोर्स. कोई कुछ समझ पाता, उससे पहले बिजली की रफ्तार से डीएम डॉ. रोशन जैकब कार से उतरीं. सिपाहियों से कहा-जल्दी से गेट बंद करो. इतना हुआ ही था कि समझते देर न लगी कि छापा पड़ा है.. कैम्पस में अफरा-तफरी मच गई. कुछ लोगों ने मेन गेट की तरफ दौड़ लगा दी.. मगर, बात बनी नहीं. दोनों गेट बंद थे. पुलिस वालों ने दौड़ाकर कइयों को धर दबोचा.. पकड़े गए लोग कोई और नहीं बल्कि आरटीओ ऑफिस के दलाल थे. जिनकी वजह से आम आदमी महीनों आरटीओ ऑफिस के चक्कर काटता रहता है और लाइसेंस नहीं बनवा पाता. मगर, यही दलाल घूस देकर चुटकियों में लाइसेंस बनवा देते हैं.

ऑफिस के हर कोने में थे दलाल

दलालों का नेक्सेस पूरे आरटीओ कैम्पस में दिखा. एप्लीकेशन फॉर्म या बायोमेट्रिक इम्प्रेशन लेने वाली लाइन हो या स्मार्ट कार्ड और मेडिकल चेकअप वाला एरिया.. हर कोने में दलाल और उनके गुर्गे मौजूद थे. पुलिस को देखकर वो भागे, लेकिन पकड़े गए. जिस वक्त डीएम ऑफिस के फ‌र्स्ट फ्लोर पर थीं. तभी एक दलाल अपने दोस्त से बोला, मोहित एक-एक करके निकलो. वरना हम भी धर लिए जाएंगे.. हालांकि, बाहर जाते-जाते वो दोनों भी पकड़े गए. करीब डेढ़ घंटे तक चली कार्रवाई में कई संदिग्ध लोगों को पुलिस ने पकड़ा.

तुम लोग कैसे. कागज दिखाओ?

खुद को छिपाने के लिए कुछ दलाल पब्लिक के बीच जाकर खड़े हो गए. फिर भी बच न सके. डीएम ने हर किसी से वहां आने का कारण पूछा. शक हुआ तो गाड़ी के कागज और डीएल चेक करवाया. कुछ दलाल भीड़ में पीछे खड़े थे. उन्हें चुन-चुनकर पकड़वाया. इस बीच कुछ लोगों ने भागने की कोशिश करी तो डीएम ने सिपाहियों से कहा- जो भाग रहा है, उसको बिल्कुल मत छोड़ना, यह सब ईमानदार होता तो भागता नहीं..

कहीं इसमें घूस के पैसे तो नहीं!!
इससे पहले उन्होंने रिकॉर्ड रूम चेक करने के अलावा अफसरों और कर्मचारियों के केबिन में जाकर डीएम ने एक-एक दराज को खोलकर देखा कि कहीं घूसखोरी या कमीशनबाजी तो नहीं चल रही..

फौजी ने की शिकायत

छापे के दौरान पुणे में तैनात आर्मी जवान जितेन्द्र कुमार ने डीएम से एक दलाल की शिकायत की. कहा-मैडम अपने भाई वीरेन्द्र कुमार यादव का लाइसेंस बनवाने के लिए अरविंद कुमार नाम के एक व्यक्ति ने 800 रूपए लिये हैं. आठ महीने बाद भी लाइसेंस नहीं बना. आज बुलाया था लेकिन छापा पड़ा तो वो भाग गया. अब अपना मोबाइल फोन (97भ्ख्000ब्क्8) भी नहीं उठा रहा है. डीएम ने काकादेव एसओ से फोन को सर्विलांस पर लगाकर दलाल को पकड़ने के आदेश दिए. ..

Prime minister narendra modi microblogging website twitter white house

twitter following में व्‍हाइट हाउस से आगे निकले मोदीचल रहा मोदी का जादू
पीएम नरेंद्र मोदी जिस चीज पर हाथ लगा दे वह सोना बन जाती हैं जी हां ये बिल्‍कुल सही है इस समय नरेंद्र मोदी पूरी दुनिया में छाये हुए हैं. इसका सबसे बड़ा उदाहरण उनका ट्विटर एकाउंट है. मोदी माइक्रो ब्‍लाॅगिंग वेबसाइट ट्विटर में फॉलोअर के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गये हैं. उन्‍होंने इस स्‍थान पर काबिज अमेरिकी ट्विटर एकाउंट व्‍हाइट हाउस को नीचे धकेल दिया है.

खूब दौड़ी 'ट्विटर एक्‍सप्रेस'
ट्विटर एकाउंट पर विश्‍व नेताओं के प्रशंसकों पर नजर रखने वाली साइट टिप्‍लोमेसी ने संकेत दिया था कि भारतीय पीएम किसी भी वक्‍त व्‍हाइट हाउस को पछाड़ सकते हैं. अब मोदी से आगे इं‍डोनेशियाई राष्‍ट्रपति सुशीलो युद्धोयूनो, पोप फ्रांसिस और बराक ओबामा हैं. बुधवार शाम 5 बजे तक मोदी के टिवटर पर 49,82,103, जबकि व्‍हाइट हाउस के 49,80,357 फाॅलोअर थे.

मोदी ने इस साल किये अधिक ट्वीट
2014 के चुनाव वर्ष में मोदी ने न सिर्फ ज्‍यादा ट्वीट किये बल्कि उनकी ट्वीट संख्‍या में स्थिरता भी रही. जनवरी में उनके ट्वीट कम थे लेकिन फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में बड़ी संख्‍या में ट्वीट किये. टिप्‍लोमेसी के अनुसार 2014 के चुनाव के दौरान मोदी ने औसतन रोज 6 ट्वीट किये.

Source: National News

Sensex falls on expiry day of june series

जून सीरिज के एक्सपायरी के दिन गिरावट के साथ बंद हुए बाजार

गैस कीमतों में इजाफा न होने का असर दिखा
नैचुरल गैस की  कमतों पर फैसला टलने से बाजार की उम्मीदों को झटका लगा. उम्मीदों के उलट सरकार के इकॉनॉमिक की दिशा में कदम न उठाए जाने से बाजार में सुस्ती छाई रही.

ऑयल एंड गैस शेयर लुढ़के
ऑयल एंड गैस शेयर करीब 4 फीसदी गिरे.  रियल्टी शेयर 2.7 फीसदी टूटे. मेटल और बैंक शेयर  एक फीसदी गिरे. पॉवर शेयरों में 0.8 फीसदी और एफएमसीजी शेयर 0.4 फीसदी गिरे. कैपिटल गुड्स शेयर करीब एक फीसदी चढ़े. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में 0.7 फीसदी की हल्की मजबूती दर्ज की गई. हेल्थकेयर, ऑटो, तकनीकी शेयरों में हल्की बढ़त आई. आईटी शेयरों में सुस्ती रही.

गेनर्स एंड लूजर्स
ऑयल एंड गैस शेयरों में ओएनजीसी 5.3 फीसदी लुढ़का. हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल, रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारत पेट्रोलियम 4.3-2.2 फीसदी टूटे.  गेल करीब 1.5 फीसदी गिरा. बैंक शेयरों में बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई, पीएनबी, एचडीएफसी बैंक, र आईसीआईसीआई बैंक 2.4-1 फीसदी तक लुढ़के. मेटल शेयरों में जिंदल स्टील, कोल इंडिया और हिंडाल्को में गिरावट देखी गई. विप्रो, टेक महिंद्रा, एल एंड टी, एचसीएल टेक, डॉ रेड्डीज, एक्सिस बैंक और ल्युपिन में 1.7-0.6 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.

रुपये में भी सुस्ती

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की कमजोरी आई है। फिलहाल रुपया 60.16 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Source: Business News

Missing malaysian jets crew was likely unresponsive officials say

नई जगह खोजा जाएगा एमएच 370
दक्षिणी हिंद महासागर में होगी खोज
जेएसीसी ने प्रेस बयान में कहा कि एक विशेषज्ञ उपग्रह कार्य समूह ने दक्षिणी हिंद महासागर से लगे 60,000 वर्ग किमी खोज क्षेत्र को सीमांकित करने के क्रम में सभी मौजूदा जानकारी की समीक्षा की है. वहीं आस्‍ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री वारेन ट्रस ने कहा कि नए खोज क्षेत्र में दुनियाभर की कोशिशें और विशेषज्ञ शामिल हैं.

रहस्‍यमयी है विमान
पीएम ट्रस ने यह भी बताया कि आस्‍ट्रेलियाई परिवहन सुरक्षा ब्‍यूरो भी नये खोज क्षेत्र के संबंध में विस्‍तृत जानकारी के साथ एक रिपोर्ट जारी करेगा. गौरतलब है कि लापता विमान में पांच भारतीय, 154 चीनी नागरिक और 38 मलेशियाई नागरिकों सहित 227 यात्री सवार थे. लंकिन वह विमान गंतव्‍य स्‍थान पर पहुचने से पहले ही गायब हो गया.

Wednesday, June 25, 2014

 



बॉलीवुड स्टार्स और उनके सेक्सी एंड हॉट पोज देख कर कहीं आप हो ना जाए बोल्ड. तो अपनी हार्ट बीट को काबू में रखकर देखिए बॉलीवुड स्टार्स और उनके ये पोज.


Source: Latest Photos