Showing posts with label Fake Form. Show all posts
Showing posts with label Fake Form. Show all posts

Monday, June 30, 2014

Fake form accused is about to catch

फर्जी फॉर्म के मेन आरोपी की होगी कुर्की

आरयू के फर्जी फॉर्म घोटाले में मेन आरोपी मुरादाबाद के छात्र नेता गजेंद्र चौहान पर कानून का शिकंजा कसता जा रहा है. कोर्ट ने आरोपी को क्भ् दिन में कोर्ट में पेश होने का आदेश जारी किया है. कोर्ट में पेश ना होने पर उसकी कुर्की की जाएगी. वहीं संडे को क्राइम ब्रांच ने एक बार फिर मुरादाबाद जाकर गजेंद्र के घर जाकर दबिश दी और एक प्रिंटिंग पे्रस पर भी छापा मारा.

8ख् की कार्रवाई हुई पूरी

केस के आईओ ने बताया कि गजेंद्र की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी गई लेकिन वह नहीं मिला. उसके खिलाफ 8ख् की कार्रवाई पूरी कर ली गई है. क्भ् दिन में अगर वह पेश नहीं हुआ तो फिर कोर्ट के आदेश पर कुर्की की जाएगी. गजेंद्र पर आरयू के क्म्00 फर्जी फार्मो के घोटाले का आरोप है. पुलिस की जांच में रविंद्र उर्फ रिंकू चौधरी का भी नाम आ रहा है. पुलिस उसकी भी तलाश में जुट गई है.