Showing posts with label Kick. Show all posts
Showing posts with label Kick. Show all posts

Friday, June 27, 2014

A film to be made on salman khan

सलमान की नहीं सलमान पर बनेगी फिल्मी

जल्दी ही सलमान खान स्टारर फिल्म 'किक' रिलीज होने वाली है. लेकिन एक फिल्म ऐसी भी है जिसमें वो काम नहीं कर रहे फिर भी फिल्म  के हीरो वही है. एक्‍च्‍युली फिल्ममेकर शबानी हसनवालिया और समरीन फारूकी जल्दी ही सलमान पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं, जिसका टाइटल है 'बीइंग भाईजान'.

फिल्मी अभी पोस्ट प्रोडक्शन में है और इसकी रिलीज डेट को लेकर भी कोई डिसीजन नहीं लिया गया है. इस डॉक्युमेंट्री का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. जिसमें पोस्टर पर एक थियेटर के अंदर की पिक्चर है और स्क्रीन पर सलमान खान गन लिए हुए किसी को टाग्रेट कर रहे हैं. फिल्म का टाइटल सलमान के एनजीओ बीइंग ह्यूमन से इंस्पायर्ड है, जबकि इसके साथ भाईजान सलमान के फैंस के उनको एड्रेस करने वाले पसंदीदा नाम से लिया गया हैं...

Wednesday, June 11, 2014

Single salmans single screen connection

Single Salman
कैटरीना कैफ से अलग होने के बाद सलमान खान का नाम लूलिया वेंटूर से एली अबराम और जैक्लिन फर्नांडिस तक कई एक्ट्रेसेज के साथ जुड़ा लेकिन खुद सलमान ने ही अब इन सारी बातों को डिनॉय कर दिया है और सब लिंकअप्स को रयूमर बताते हुए कहा कि वो सिंगल हैं.

इतने सिंगल हैं कि आजकल अपनी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च भी वो सिंगल स्क्रीन थियेटर्स में कर रहे हैं. पहले 'जय हो' और अब 'किक' का ट्रेलर भी मुंबई के सिंगल स्क्रीन थियेटर गेइटी गैलेक्सी में करने की प्लानिंग कर रहे हैं. 15 जून को सलमान अपनी फिल्म 'किक' का ट्रेलर इस थियेटर में लॉन्च करने वाले हैं, इसके लिए थियेटर में किसी भी फिल्म  की स्क्रीनिंग दोपहर 12 बजे से शाम 6बजे तक नहीं होगी.