Showing posts with label Ekta Kapoor. Show all posts
Showing posts with label Ekta Kapoor. Show all posts

Wednesday, December 3, 2014

I am ready to play a mother now: Pallavi Kulkarni

The 32-year-old actress, who starred in shows like 'Kehta Hai Dil' and 'Vaidehi', said she is comfortable playing a mature role on screen as she wanted to move on from college romances.

The show deals with the relationship challenges between divorced couple, Dr Nachiket Khanna (played by Ronit Roy)and his independent wife Ragini Patel (Pallavi), who become reconnected because of their children.   

Pallavi said though she was initially hesitant to play a mother to grown-up children, the offer was too good for her to let go.

"I am fully ready to play a mother on screen. In fact I wanted to do a mature character and this show has given me exactly that. I want to do more strong characters now. I wouldn't mind a love story but the role should have many shades,” she said.

"I am a mother to a one-and-a half-year-old son and initially I was little hesitant for the character as I did not know if I would look convincing on screen or not but I had full faith in Ekta Kapoor and the role was too good for me to say no because of this reason," Pallavi said.

Thursday, June 26, 2014

Movie review ek villain 3 star

Movie review: एक विलेन 3/5 star

Producer: Ekta Kapoor

Director: Mohit Suri


Cast: Sidharth Malhotra, Riteish Deshmukh, Shraddha Kapoor, Aamna Shariff, Kamaal Rashid Khan, Shaad Randhawa, Remo Fernandes, Prachi Desai, Asif Basra

Rating: 3/5 star


खामोश अपने आप में गुम गुरु (सिद्धार्थ मल्होत्रा) एक पॉलिटिकल लीडर के लिए काम करता है. उसका पास्‍ट नाइटमेयर बन कर उसकर पीछा कर रहा है और वो रातों को चैन से सो नहीं पाता. तभी उसकी जिंदगी में पता नहीं कहां से ताजी हवा का झोका बन कर आ जाती है आयशा (श्रद्धा कपूर). उसके प्‍यार में दीवाना गुरू अपने दिल के हाथों मजबूर हो कर आयशा से शादी कर लेता है. अचानक गुरू को लगता है कि उसके सारे डर, बुरे सपने उसकी जिंदगी से गायब हो गए हैं. 

Thursday, March 20, 2014

Movie Review Ragini MMS 2 One And Half Star

रागिनी एमएमएस 2 कहानी है डर के खतरनाक और सेक्‍सी हाइटस पर पहुंचने की. कहानी ठीक वहीं से स्‍टार्ट होती है जहां फिल्‍म का प्रीक्‍वल खत्‍म हुआ था.
Producer: Ekta Kapoor and Shobha Kapoor

Director: Bhushan Patel
 
Cast: Sunny Leone, Saahil Prem, Parvin Dabas, Sandhya Mridul, Soniya Mehra, Anita Hassanandani, Divya Dutta, Karan Mehra, Karan Taluja, Kainaz Motivala

Rating: 1.5/5 star

डर्टी वीकएंड सेलिब्रेट करने आए कपल रागिनी और उदय में से रागिनी मेंटल हास्‍पिटल में पहुंच गयी है और उदय मिसिंग है. उनका एमएमएस वायरल हो चुका है और इसीलिए कई लोगों का ध्‍यान इस अनलकी कपल पर जाता है उन्‍हीं में से एक है फिल्‍ममेकर रॉक (प्रवीण डबास) जो इस सबजेक्‍ट पर फिल्‍म बनाना चाहता है. इस फिल्‍म में रागिनी के लीड करेक्‍टर के लिए वो एक्‍ट्रेस सनी (सनी लियोन) को साइन करता है. फिल्‍म को रियलिस्‍टिक बनाने के लिए वो शूटिंग के लिए उसी बंगलो को सलेक्‍ट करते हैं जहां ये इंसीडेंट हुआ था. जिस जगह के बारे में रागिनी का कहना है कि उस बंगले में कोई चुड़ैल है.

शूटिंग स्‍टार्ट हो जाती है और उसके साथ ही स्‍टार्ट हो जाता है डर और दहशत के साथ एक खतरनाक खेल. किसी को समझ नहीं आता कि एक के बाद एक हो रहे खतरनाक हादसों का क्‍या रीजन है. वो लोग वहां से जाना चाहते हैं पर रॉक का जनून और सिचुएशंस उन्‍हें वहां से कहीं जाने भी देते. तो क्‍या रागिनी सच कह रही थी कि उस घर में कोई चुड़ैल है और अगर हां तो वो चाहती क्‍या है और रॉक वहां से क्‍यों नहीं जाना चाहता.
अगर आप देखना चाहते हैं रागिनी एमएमएस2 काट्रेलर तो क्‍लिक करें ये लिंक-


अब अगर कहानी ऐसी हो और प्रोड्यूसर एकता कपूर हो तो आप आराम से डिसाइड कर सकते हैं कि फिल्‍म आपको देखनी है या नहीं. क्‍योंकि ये टोटली आपकी च्‍वाइस और प्रिफरेंस पर डिपेंड करता है. जहां तक फैक्‍टस पर बेस बात की जाए तो एकता कपूर ने तो इस फिल्‍म का ट्रेलर ही इतना हॉट बनाया कि यू ट्यूब को इस सेंसर करना पड़ा और एक वार्निंग डालनी पड़ी कि आप अपनी एज कंफर्म करके ही इस वीडियों को देखने के लिए साइन इन कर सकते हो.

सनी लियोन ने एक्‍टिंग के नाम पर उतना ही काम किया है जिसके लिए उन्‍हें साइन किया गया है यानि एक नार्मल बॉलिवुड मूवी के लिए जिस एक्‍सटेंट तक एक्‍सपोज किया जा सकता है वो सब कुछ उन्‍होंने कर दिया इसके आगे सिर्फ पोर्न फिल्‍म में किया जा सकता है. जो सनी के लिए शायद करना आसान हो पर एकता के लिए इसे सेंसर से पास कराना आसान नहीं होता. डायरेक्‍टर भूषण पटेल को डायरेक्‍शन के नाम पर सिर्फ इतना याद रखना था कि कहां पहुंच कर कट बोलना है बाकी कमाल तो एडिटिंग और सिनेमैटोग्राफी का है. फिल्‍म में संध्‍या मृदुल और सनी लियोन के क्‍लोज सीन हॉट टापिक बने हुए हैं.

Source: Movie Reviews