Showing posts with label Ek Villain. Show all posts
Showing posts with label Ek Villain. Show all posts

Monday, June 30, 2014

I did not plan the releasing date of ek villain says riteish deshmukh

मैं नहीं बनाता फिल्‍मों की रिलीज स्‍ट्रेटजी: रितेश देशमुख
बैक टू बैक रितेश
अगर पिछले दो वीक्‍स में रिलीज हुई फिल्‍मों पर नजर डालें तो आप कुछ एक छोटी फिल्‍मों को छोड़कर रितेश देशमुख की फिल्‍में ही पाएंगे. इन दोनों फिल्‍मों के साथ कोई बड़ी मूवी रिलीज नही हुई. गौरतलब है कि पिछले 15 समर वेकेशंस के भी आखिरी वीक्‍स थे. इन दोनों शुक्रवारों को रितेश देशमुख की मूवीज रिलीज हुईं. एक तरफ रीतेश देशमुख ने हमशकल्‍स जैसी ट्रिपल रोल कॉमेडी में काम किया है वहीं दूसरी ओर रितेश देशमुख ने एक विलेन जैसी फिल्‍म में एक सीरियल किलर का रोल भी प्‍ले किया है. इस हिसाब से जून मंथ के लास्‍ट वीक्‍स रितेश देशमुख के नाम रहे.

कोई स्‍ट्रेटजी है क्‍या
एक्‍टर डायरेक्‍टर से जब इस बारे में पूछा गया कि क्‍या इन दोनों फिल्‍मों को बैक टू बैक रिलीज करने के पीछे आपकी को स्‍ट्रेटजी रही थी. इस पर रितेश देशमुख ने कहा कि वह सिर्फ फ्लो के साथ बहे और एक के बाद एक फिल्में रिलीज करना किसी स्‍ट्रेटजी का हिस्‍सा नही था. इसके साथ ही रितेश ने कहा कि वह कॉमेडी मूवीज से कुछ अलग हटकर करने का वेट कर रहे थे और यह फिल्में करके खुश हैं.

दोनों फिल्‍मों ने किया कमाल का बिजनेस
रितेश देशमुख की इन दोनों फिल्‍मों ने कमाल का बिजनेस किया है. पहले रिलीज होने वाली 'हमशकल्स' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसके साथ ही 27 जून को रिलीज होने वाली फिल्‍म  'एक विलेन' ने पहले दिन ही 16.72 करोड़ रुपये कमाई की.

Thursday, June 26, 2014

Movie review ek villain 3 star

Movie review: एक विलेन 3/5 star

Producer: Ekta Kapoor

Director: Mohit Suri


Cast: Sidharth Malhotra, Riteish Deshmukh, Shraddha Kapoor, Aamna Shariff, Kamaal Rashid Khan, Shaad Randhawa, Remo Fernandes, Prachi Desai, Asif Basra

Rating: 3/5 star


खामोश अपने आप में गुम गुरु (सिद्धार्थ मल्होत्रा) एक पॉलिटिकल लीडर के लिए काम करता है. उसका पास्‍ट नाइटमेयर बन कर उसकर पीछा कर रहा है और वो रातों को चैन से सो नहीं पाता. तभी उसकी जिंदगी में पता नहीं कहां से ताजी हवा का झोका बन कर आ जाती है आयशा (श्रद्धा कपूर). उसके प्‍यार में दीवाना गुरू अपने दिल के हाथों मजबूर हो कर आयशा से शादी कर लेता है. अचानक गुरू को लगता है कि उसके सारे डर, बुरे सपने उसकी जिंदगी से गायब हो गए हैं.