Showing posts with label Drive. Show all posts
Showing posts with label Drive. Show all posts

Friday, June 27, 2014

Anti parking encrochment

अय्यूब खां चौराहे के पास सिकलापुर रोड पर थर्सडे को अवैध पार्किंग हटाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाया. प्रशासन के निर्देश के तहत सिटी में अवैध पार्किंग हटाने का सिलसिला शुरू हो गया. इस तरह लोगों ने चालान से बचने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए, लेकिन कोई भी काम नहीं आ सका. इस अभियान में मौके पर ख्ख् व्हीकल्स का चालान और चार हजार रुपए का फाइन किया गया. चालान किए गए व्हीकल्स को सीज कर पुलिस लाइन भेज दिया गया.

अवैध पार्किंग हटाने पहुंची पुलिस

सुबह करीब क्क् बजे अय्यूब खां चौराहे के पास सिकलापुर रोड पर प्राइवेट व्हीकल्स ने अवैध पार्किंग बना दी थी. कई बार शिकायत मिलने के बाद प्रशासन की ओर से कार्रवाई भी की गई, लेकिन नतीजा सिफर ही रहा. इस बाबत थर्सडे को पार्किंग हटाने का सिलसिला सिकलापुर में शुरू हुआ. अचानक अवैध पार्किंग हटाने पहुंची ट्रैफिक पुलिस देखकर गाडि़यों में बैठे ड्राइवर मौके से फरार हो गए. जो नहीं भाग सके, वह दौड़कर अपने ओनर्स के पास पहुंचे और पुलिस के आने की सूचना दी. दूसरी ओर अचानक काफी संख्या में पहुंची पुलिस टीम को देखकर मोहल्ले के लोग और पास के शॉपकीपर्स भी घरों और शॉप्स से बाहर निकलकर मौके पर पहुंच गए. ..