Showing posts with label Entertainment News today. Show all posts
Showing posts with label Entertainment News today. Show all posts

Saturday, July 5, 2014

Indian nurses from iraq reach mumbai families wait at kochi airport for reunion



The special Air India plane carrying 46 Indian nurses and 137 others from strife-torn Iraq lands in Mumbai at 8:43 am. The anxiety of the parents and relatives increased as the aircraft carrying the nurses got delayed by over five hours.

Find more: Entertainment News Videos

Wednesday, July 2, 2014

Sushant singh rajput is not scared with aamir in peeky

आमिर के सामने फीके नहीं पड़ेंगे सुशात

राजकुमार हीरानी की फिल्म 'पीके'  में आमिर खान  लीड रोल में हैं लेकिन इसमें सुशांत सिंह राजपूत भी एक इंर्पोटेंट करेक्टर प्ले कर रहे हैं. फिल्म में उनका करेक्टर एक सरप्राइज पैकेज की तरह सामने आएगा. इस रोल के लिए सुशात कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं. सुनने में आया है कि आमिर खान इस फिल्‍म में एलियन बने हैं तो सुशांत भी लॉर्ड शिवा का करेक्‍टर प्‍ले करने वाले हैं, पर अभी कुछ कंफर्म नहीं है.

बेशक सुशांत का मानना है कि मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट आमिर के साथ काम करना थोड़ा टफ और चैलेंजिंग है लेकिन उन्हें इससे कोई डर नहीं लग रहा. सुशांत नहीं मानते कि आमिर के कद के सामने उनका रोल या वो छोटे लगेंगे. वो बस पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ अपना काम करने की कोशिश कर रहे हैं. सुशांत का कांफीडेंस देख कर धूम 3 में आमिर के साथ काम कर चुके अभिषेक बच्चन की याद आ रही है जो इंडस्ट्री  में इतने साल से जमे होने के बावजूद आमिर के सामने बौने और घबराए नजर आ रहे थे जबकि सुशांत न्यू  कमर होने के बावजूद कांफीडेंट और एक्साइटेड लग रहे हैं. शायद इसे ही टैलेंट से मिला कांफीडेंस कहते हैं. 

Friday, June 13, 2014