Monday, February 3, 2014

Art And Craft Competition Held By Jagran For City Children

Kanpur. पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन बर्रा में दैनिक जागरण सप्तरंग की ओर से आर्ट कॉम्पटीशन व क्राफ्ट एग्जीबिशन का आयोजन किया गया. जिसमें स्टूडेंट्स ने अपने भीतर छिपे टैलेंट को कैनवास पर उकेरा. इस मौके पर चीफ गेस्ट डीएवी कॉलेज में फाइन आर्ट डिपार्टमेंट के डॉ. हृदय गुप्ता ने कहा कि बच्चों में छिपी प्रतिभा को बाहर लाने के लिए इस तरह के कॉम्टीशन बेहद जरूरी होते हैं. पेरेंट्स को भी स्टूडेंट्स का इंट्रेस्ट जानने के लिए कॉम्पटीशन में शिरकत करानी चाहिए. इससे उनका आत्मविश्वास व हौसला बढ़ता है. 

छह ग्रुप में किया डिवाइड

आर्ट कॉम्पटीशन में पार्टिसिपेंट्स को म् ग्रुप में बांटा गया था. कलाकारों के नाम पर ग्रुप के नाम रखे गए थे. बच्चों ने मुख्यत: भगवान बुद्ध, चाय बागान, बैडमिंटन खेलते बच्चे, फूलों की टोकरी तथा मुख्यमंत्री केजरीवाल के चित्र बनाकर अपने भाव व्यक्त किए. प्रदर्शनी में प्रिसिंपल भाष्कर गैंटी की बनाई गई पेंटिंग श्रीकृष्ण व सुदामा ने लोगों का मन मोह लिया. प्रदर्शनी में क्लास म्-क्ख् तक के स्टूडेंट्स की बनाई गई हैंडमेड वस्तुओं को देख सब स्तब्ध थे. प्रोग्राम में नितिन तिवारी, दिनेश, जितेंद्र अग्रवाल, सुरेश आदि थे.

Source: Kanpur News in Hindi

No comments:

Post a Comment