छह ग्रुप में किया डिवाइड
आर्ट कॉम्पटीशन में पार्टिसिपेंट्स को म् ग्रुप में बांटा गया था. कलाकारों के नाम पर ग्रुप के नाम रखे गए थे. बच्चों ने मुख्यत: भगवान बुद्ध, चाय बागान, बैडमिंटन खेलते बच्चे, फूलों की टोकरी तथा मुख्यमंत्री केजरीवाल के चित्र बनाकर अपने भाव व्यक्त किए. प्रदर्शनी में प्रिसिंपल भाष्कर गैंटी की बनाई गई पेंटिंग श्रीकृष्ण व सुदामा ने लोगों का मन मोह लिया. प्रदर्शनी में क्लास म्-क्ख् तक के स्टूडेंट्स की बनाई गई हैंडमेड वस्तुओं को देख सब स्तब्ध थे. प्रोग्राम में नितिन तिवारी, दिनेश, जितेंद्र अग्रवाल, सुरेश आदि थे.
Source: Kanpur News in Hindi
No comments:
Post a Comment