Tuesday, August 25, 2015

Five Caused The Biggest Sensex Crash In History

पांच खलनायक जिन्‍होंने सेंसेक्‍स की नैया डुबोईचीन में गिरावट का भय:
चीन के बाजारों में तेज गिरावट का आने की वजह से कल विश्वव्यापी असर देखने को मिला हे। जिसमें कल भारतीय और अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट का तूफान आ गया। चीन में भारी मंदी की आशंका पिछले सप्‍ताह ही हो गई थी। जिसमें यह साफ हो गया था कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था इस समय काफी संघर्ष कर रही है। शंघाई शेयर बाजार वैश्विक बाजारों में इस साल करीब 30 फीसदी से ज्यादा गिर गया है। इनके साथ ही ब्राजील, रूस और जापान जैसी प्रमुख वैश्विक अर्थव्यवस्थाएं भी इन दिनों संघर्ष से जूझ रही हैं। हालांकि इनमें चीन थोड़ संभल गया है क्‍योंकि चीन का आयात निर्यात का लिंक काफी ज्‍यादा है। चीन अमेरिका, यूरोपीय संघ, जापान और यहां तक ​​कि भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है।

मुद्रा युद्ध की आशंका:
चीन के केंद्रीय बैंक ने दो सप्‍ताह पहले ही विश्‍व की दूसरी बड़ी अर्थव्‍यस्‍था वाले देश की मुद्रा, युआन का अवमूल्यन कर दिया था। इसकी गिरावट का ऐलान कर दिया था। जिससे यह डर दुनिया के दूसरे शेयर बाजारों में पैदा हो गया था। दक्षिण अफ्रीका की रैंड मलेशियाई रिंगित 17 साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई। जबकि तुर्की लीरा 14 साल के निचले स्तर पर संघर्ष कर रही। सबसे खास बात तो यह है कि पिछले दो हफ्तों में डॉलर के मुकाबले रुपया भी और कमजोर होकर 66.47 के स्तर पर गिर गया, जो कि 2 साल का सबसे निचला स्तर है। हालांकि भारतीय रुपया, थोड़ा बेहतर बंद कर किया गया। वहीं चीन की अर्थव्यवस्था को भीआगे लड़खड़ाने की स्‍िथत से जूझना पड़ सकता है। http://inextlive.jagran.com/five-caused-the-biggest-sensex-crash-in-history-201508250020

Indian Origin American Doctor Has Given Miracle Gifts New Ears To 8 Year Old Boy

कान में छेद भी नहीं
जानकारी के मुताबिक अमेरिका के ओहिओ में रहने वाले एक परिवार में करीब 8 साल पहले एक बच्‍चे एलिजा बेल ने जन्‍म लिया। उस समय यह बच्‍चा काफी दुर्लभ इंसान के रूप में देखा जा रहा था क्‍योंकि उसके कान नहीं थे। ऐसे में यह इस परिवार ने अपने बच्‍चे को कई चिकित्‍कों को दिखाया, लेकिन कोई उसकी इस समस्‍या का निवारण नहीं ढूंढ पा रहा थ। ऐसे में एक बार यह परिवार डॉक्टर अनंत मूर्ति से मिला और पूरी समस्‍या बताई। ऐसे में डॉक्टर अनंत मूर्ति ने बच्‍चे का परीक्षण किया। इस दौरान उन्‍होंने पाया कि एलिजा बेल के बाइलेट्रल एट्रेसिया माइक्रोटिया नामक बीमारी है। यह बीमारी उसे जन्‍मजात है जिससे  उसका कान का बाहरी विकसित नही हो सका। इतना ही नहीं उसके कान की जगह पर छेद भी नहीं होता है। जिससे एलिजा सुनने कभी सुन नही सकता है।

कान अब खुद विकसित
ऐसे में डॉक्टर अनंत मूर्ति ने उन्‍हें बच्‍चे की सर्जरी करने का आश्‍वासन दिया। इस दौरान डॉक्‍टर ने उसकी कई बार सर्जरी की। इसके बाद 28 जुलाई एलिजा की एक्रोन चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में अंतिम सर्जरी की गई।http://inextlive.jagran.com/indian-origin-american-doctor-has-given-miracle-gifts-new-ears-to-8-year-old-boy-201508250024

PM Can Announce Implementation Of The One Rank One Pension

28 अगस्‍त को हो सकती है घोषणा
खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अगस्त को वन रैंक, वन पेंशन के बारे कुछ खास ऐलान कर सकते हैं। अंदर खाने से खबर मिली है कि प्रधानमंत्री ने इस बारे में कई संबंधित मंत्रालयों और जानकारों से विचार किया और इस बारे में पूरी तैयारी भी कर ली हैं। हालांकि सरकार की ओर अभी इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। ये फैसला आंदोलन को तेज होते देखने के बाद लिया गया है।

उग्र हुआ आंदोलन पुष्पेन्द्र सिंह पहुंचे अस्‍पताल
'वन रैंक वन पेंशन' को तुरंत लागू करने की मांग को लेकर तीनों सेनाओं के पूर्व सैनिकों ने अपना आंदोलन काफी तेज कर दिया है। पिछले एक सप्ताह से आमरण अनशन पर बैठे कर्नल पुष्पेन्द्र सिंह की सोमवार रात तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, अस्पताल जाने के दौरान उन्होंने अपनी मांग पर बुलंद आवाज में कहा कि मैं फिर आऊंगा। हालांकि, उनकी जगह पर एक दूसरे पूर्व सैनिक भूख हड़ताल पर बैठे है। इस बीच जंतर मंतर पर वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे पर पूर्व सैनिकों को अन्य लोगों का भी समर्थन मिलना शुरू हो गया है। http://inextlive.jagran.com/pm-can-announce-implementation-of-the-one-rank-one-pension-201508250026

Source: National News

File Your Income Tax Return In Just 8 Easy Steps Latest

ध्‍यान दें भरने से पहले इस बात का
इनकम टैक्‍स रिटर्न को भरने की प्रक्रिया से पहले आपको एक बात का खास ध्‍यान रखना होगा। वह ये कि रिटर्न को भरने से पहले अपना बैंक स्टेटमेंट अपने पास ही रख लें। सिर्फ यही नहीं इसके साथ कंपनी की ओर से दिया गया फॉर्म 16 व बीते साल का इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग भी अपने पास में ही रख लें। अब इसके बाद लॉग इन करें www.incometaxindiaefiling.gov.in पर और करें नीचे दिए गए स्‍टेप्‍स का बराबर से फॉलो।

1 . सबसे पहले वेबसाइट पर सीधे हाथ की तरफ आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे। इनमें से सबसे पहला विकल्‍प होगा 'रजिस्टर योर सेल्फ' का। इस ऑप्शन पर क्लिक करके यहां खुद को रजिस्टर करा लें। इसके बाद यहां आपसे यूजर आईडी के बारे में पूछा जाएगा। अब यहां आपको ध्‍यान देना होगा कि पैन कार्ड नंबर ही आपकी यूजर आईडी है।

2 . इस जगह पर आप करंट फाइनेंशियल ईयर की टैक्स क्रेडिट स्टेटमेंट को साफ-साफ देख भी सकते हैं। इस विकल्‍प में आपको 'Form 26AS' भी मिलेगा। यहां पर आपको वह सारे टैक्स मिलेंगे, जो आपकी सैलरी से कंपनी की ओर से काटा जा रहा है। अब यहां पर फॉर्म 16 के हिसाब से आपको जितना टैक्स भरना है, इस ऑप्शन में दिए गए टैक्स से उसका मिलान कर लें।

3 . इसके बाद अब आपको डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसकी मदद से करंट फाइनेंशियल ईयर का टैक्स रिटर्न फॉर्म आपके सिस्‍टम पर डाउनलोड हो जाएगा। अब ध्‍यान दें कि अगर आपकी इनकम के महज 5000 रुपये ही इनकम टैक्स के दायरे में आते हैं, तो आपको ITR-2 फॉर्म भरने की जरूरत है। इसके अलावा अगर आप इससे ज्यादा टैक्स के दायरे में आ रहे हैं तो ITR-1 या ITR 4S फॉर्म भरना होगा, लेकिन इससे पहले आपको 'Quick e-file ITR' पर इससे संबंधित पूरी जानकारी भरनी होगी।

4 . इसके बाद अब आपको मिलेगा रिटर्न प्रिपरेशन सॉफ्टवेयर का विकल्‍प। आपको करना होगा इसको डाउनलोड। इसमें आपको एक फॉर्म मिलेगा, इसे फॉर्म 16 के आधार पर पूरी तरह से भर लें।

5 . इस क्रम में 'Calculate Tax' का विकल्‍प आपको मिलेगा। ध्‍यान दें कि इसकी मदद से आप टैक्स को पूरा कैलकुलेट कर सकते हैं। इसके बाद Pay tax (if applicable) के विकल्‍प पर क्लिक करें। ध्‍यान दें कि इसके साथ ही टैक्स रिटर्न के लिए चालान फॉर्म भी भर लें।

6 . यहां अब आपको 'Validate' के नाम से विकल्‍प मिलेगा। अब तक आपने जो भी जानकारी भरी है, उसे कंफर्म करने के लिए आपको इसपर क्लिक करना होगा। अब XML फाइल को जनरेट करने के लिए आपको ऑप्‍शन मिलेगा। इसको आप अपने कम्‍प्‍यूटर पर सेवा कर लें।  http://inextlive.jagran.com/file-your-income-tax-return-in-just-8-easy-steps-latest-201508250015

Source: Business News

Commodity Markets Suitable For India In This Slump

अंतरराष्ट्रीय जिंस बाजार में मंदी ग्लोबल अर्थव्यवस्था के लिए भले ही चिंता की बात हो, लेकिन क्रूड और खाद्य तेल जैसी जिंसों की कीमतों में गिरावट फिलहाल भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए मुफीद है। जिंसों की कीमतों में कमी आने से उपभोक्ताओं, उद्योगों और सरकार सभी को लाभ होगा। कच्चे तेल (क्रूड) की कीमतें साढ़े छह साल के निम्नतम स्तर पर आ गई हैं। भारतीय बास्केट के कच्चे तेल के दाम 21 अगस्त को समाप्त पखवाड़े में 45.21 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए। जबकि सोमवार को ब्रेंट क्रूड छह फीसद गिरकर 43 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया। इसी तरह अमेरिकी बेंचमार्क क्रूड के दाम 39 डॉलर प्रति बैरल से नीचे पहुंच गए हैं। क्रूड कीमत घटने से देश का निर्यात बिल कम होगा। इससे सरकार को चालू खाते का घाटा कम करने में मदद मिलेगी। वहीं घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल के दाम भी घटेंगे, जिसका फायदा आम लोगों को होगा। साथ ही खुदरा महंगाई भी कम होगी। विशेषज्ञों का कहना है कि इससे भारत को एक लाख करोड़ रुपये का लाभ हो सकता है। भारत में मौजूदा खपत स्तर के हिसाब से कच्चे तेल की कीमत में प्रति एक डॉलर की गिरावट से देश पर आयात का भार 6,700 करोड़ रुपये कम हो सकता है। साथ ही सब्सिडी बोझ में भी 600 करोड़ रुपये की कटौती संभव है।

सस्ता खाद्य तेल भी पहुंचायेगा फायदा
घरेलू और ग्लोबल बाजार में मांग कमजोर रहने के कारण खाद्य तेल के दाम में भी गिरावट आई। राजधानी में पामोलिन ऑयल 50 रुपये घटकर 5,250 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गया। भारत अपनी मांग को पूरा करने के लिए खाद्य तेल आयात करता है। इसलिए इससे आयातित खाद्य तेल सस्ता हो जाएगा। इससे महंगाई भी कम होगी। http://inextlive.jagran.com/commodity-markets-suitable-for-india-in-this-slump-201508250005

Source: Business News

We Will Make Delhi Sparkle Within Two Years If You Cooperate With Us Kejriwal Says PM

दिल्ली की बेहतरी के लिए मांगा सहयोग
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की तो उनसे दिल्ली में सरकार को चलाने के कामकाज में आ रही समस्याओं के बारे में खुल कर विचार विमर्श किया। इसके बाद संवाददाताओं से बातचीत करने आए केजरीवाल ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री से सरकार चलाने में सहयोग की अपील की है और कहा है कि केंद्र और दिल्ली सरकार मिलकर काम करें तो यह दिल्ली वासियों के हित में होगा।

राज्य सरकार से युद्ध करना बंद करे दिल्ली पुलिस
केजरीवाल ने मोदी से दिल्ली पुलिस के रवैये की शिकायत करते हुए कहा कि उसका अंदाज तो दिल्ली सरकार से युद्ध लड़ने जैसा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली पुलिस का पूरा ध्यान उनकी आम आदमी पार्टी के विधायकों को गिरफ्तार करने पर लगा हुआ दिखाई देता है। जिससे लगता है कि वो हमारे खिलाफ किसी जंग में उतरी है और जब पुलिस ही ऐसे काम करेगी तो काम करना कैसे मुमकिन होगा इससे सिर्फ अव्यवस्था फैलेगी। केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के मामलों पर भी रोक लगाने के बारे में प्रधानमंत्री से बातचीत की। http://inextlive.jagran.com/we-will-make-delhi-sparkle-within-two-years-if-you-cooperate-with-us-kejriwal-says-pm-201508250021

Source: India News

Thursday, August 20, 2015

Now You Can Take Some Amount Of Money From Your Pension

अब 60 साल का नो टेंशन, रिटायरमेंट से पहले भी निकाल सकेंगे पेंशनइस दिशा में विशेष पहल
जानकारी के मुताबिक इधर लंबे समय से देश में पेंशन की रकम को लेकर मांग की जा रही थी कि इस रकम को लोगों की जरूरतों के मुताबिक बनाया जाए। इसे निकलने के लिए 60 साल की उम्र का इंतजार करना कई बार लोगों के हित में नही होता है। यह उनकी जरूरत के लिए जमा होता है ऐसे में उन्‍हें उम्र के किसी भी पड़ाव में जरूरत पड़ने पर इस पैसे से कुछ अंश निकालने का प्रावधान होना बेहद जरूरी है। ऐसे में केंद्र सरकरार ने इन मांगों को गंभीरता से लेते हुए इस दिशा में विशेष पहल की। इसके लिए पेंशन फंड रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी के नियमों नियमों के अनुसार कुछ खास बदलाव किए गए हैं। जिससे अब लोगों को जब कभी कोई खास जरूरत होगी तो वे 60 साल से पहले भी कुछ अंश अपनी पेंशन से निकाल सकेंगे।

नेशनल पेंशन स्कीम
बतातें चलें कि  सेवानिवृत्ति की योजना के लिए वर्ष 2004 में नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) योजना सरकारी कर्मचारियों के लिए शुरू हुई थी। इसके बाद 2009 में इस योजना के दायरे में 18 से 60 वर्ष की आयु तक के निजी क्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारी भी शामिल किए गए थे। इस योजना में हर कर्मचारी को 60 साल की उम्र तक न्‍यूनतम 6000 निवेश करना होता है। हालांकि इसके साथ तीन तरीके से निवेश फंड का प्रावधान भी लागू किया था। http://inextlive.jagran.com/now-you-can-take-some-amount-of-money-from-your-pension-201508200014

Source: Business News

Lenovo A2010 India Cheapest 4G Smartphone Launched At Rs 4990

Lenovo ने लॉन्‍च किया इंडिया का सबसे सस्‍ता 4G स्‍मार्टफोन4.5 इंच की है डिस्‍प्‍ले
लेनेवो कंपनी ने अपने इस नये स्‍मार्टफोन A2010 में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्‍टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड का लेटेस्‍ट लॉलीपॉप ओएस मिलेगा। वहीं इस हैंडसेट में आपको 4.5 इंच की डिस्‍प्‍ले मिलेगी। इसके अलावा अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 1.0 GHz का 64-bit quad-core MediaTek MT6735m प्रोसेसर मिलेगा। वहीं A2010 में आपको 1जीबी रैम मिलेगी। अगर इसकी स्‍टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 8जीबी की इंटरनल मेमारी मिलेगी। और 32जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा है।

5 एमपी का रियर कैमरा
लेनेवो कंपनी ने अपने इस नये हैंडसेट A2010 को काफी स्‍टाईलिश बनाया ह‍ै। इसका बेहतरीन लुक यूजर्स को अट्रैक्‍ट कर सकता है। इसमें आपको 5 एमपी का रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें की एलईडी फ्लैश होगा। इसके साथ ही 2एमपी का फ्रंट कैमरा भी उपलब्‍ध है। http://inextlive.jagran.com/lenovo-a2010-india-cheapest-4g-smartphone-launched-at-rs-4990-201508200010

Source: Tech News

Pop Icon Britney Spears Is A Radhe Maa Bhakt

ब्रिटनी स्‍पीयर्स भी हैं राधे मां की फैन, टि्वटर पर किया फॉलो राधे मां के इतने फॉलोवर
एक महिला द्वारा दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाना, फिर बाद में मिनी स्‍कर्ट पहनकर फोटो खिंचाना राधे मां को और चर्चित बनाता जा रहा है। महिला द्वारा लगाए गए आरोपों से घिरी राधे मां पुलिस के चक्‍कर में फंस जाएंगी यह किसी ने नहीं सोचा था। खैर राधे मां को चाहें जितना दोषी ठहराया जा रहा हो, इसके बावजूद उनके फैंस में कमी नहीं आ रही। अभी तक जहां सुभाष घई, ऋषि कपूर और सोनू निगम राधे मां का फेवर ले चुके हैं, तो वहीं अब टि्वटर पर राधे मां के फॉलोअर में ब्रिटनी स्‍पीयर्स का नाम आने से हलचल मच गई। वैसे यह एक पैरोडी टि्वटर एकाउंट है।  http://inextlive.jagran.com/pop-icon-britney-spears-is-a-radhe-maa-bhakt-201508200018

Shah Rukh Khan Will Romance The Bhatt Girl In Gauri Shindes Next Film

  तो अब गौरी बनाएंगी शाहरुख और आलिया की खास जोड़ी बिना देर किए हां कर दी
जानकारी के मुताबिक ‘इंग्लिश-विंग्लिश’ फिल्म से चर्चा में आईं निर्देशिका गौरी शिंदे अब अपनी आगामी फिल्‍म को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि अभी इन्‍होंने अपनी इस फिल्‍म के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन चर्चा है कि इस फिल्‍म में अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री आलिया भट्ट एक साथ नजर आने वाले हैं। सूत्रों की मानें तो इस फिल्‍म में आलिया से पहले अभिनेत्री कटरीना कैफ लिया जा रहा था, लेकिन फिल्‍म की टीम और कटरीना के बीच बात न बन पाने की वजह से बाद आलिया के नाम पर चर्चा हुई। आलिया ने इस फिल्‍म के लिए बिना देर किए हां कर दी। वहीं शाहरुख ने भी फिल्‍म की स्‍क्रिप्‍ट सुनकार तुंरत हां कर दी। वहीं इस फिल्‍म को प्रोड्यूस्‍ड फिल्‍म मेकर करण जौहर करने वाले हैं। http://inextlive.jagran.com/shah-rukh-khan-will-romance-the-bhatt-girl-in-gauri-shindes-next-film-201508200011
 

Their Final Innings A New Book Tells The Story Of The 275 Professional Cricketers..

टेस्‍ट क्रिकेटर्स मारे गए
एक इतिहासकार नाइजल मैकेरी ने वर्ल्‍ड वॉर को लेकर एक किताब लिखी हैं, जिसमें उन्‍होंने प्रोफेशनल क्रिकेटर्स की मौत के कई राज खोले हैं। नाइजल का कहना है कि, पहला विश्‍व युद्ध भीषण तबाही लेकर आया था यह ऐसा युद्ध था जो दुनिया को विनाश की ओर लेकर गया। इसमें लाखों जानें गईं सबके घर तबाह हो गए। इसके साथ ही सबसे बड़ी क्षति क्रिकेट जगत को हुई। नाइजल की इस बुक में क्रिकेटर्स की मौत का खुलासा हुआ है कि, पहला विश्‍व युद्ध किस तरह प्रोफेशनल क्रिकेटर्स की मौत का जिम्‍मेदार है।


कोई फॉस्‍ट बॉलर था, तो कोई बेहतरीन बैट्समैन
किताब में लिखी जानकारी के अनुसार, इस लड़ाई में इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के सैकड़ों क्रिकेटर्स मारे गए थे। यह क्रिकेटर्स बेहतरीन टेस्‍ट और फर्स्‍ट क्‍लॉस प्‍लेयर थे। पर्सी जीव्‍स और एजे कोलिन्‍स जो अच्‍छे बैट्समैनों में गिने जाते थे, इन दोनों की लड़ाई में जान चली गई। इसके अलावा ऑस्‍ट्रेलियन बॉलर टिबी कोटर और इंग्‍लैंड के हचिंग्‍स भी इस युद्ध में अपनी जान नहीं बचा सके। नाइजल द्वारा लिखी पुस्‍तक 'फाइनल विकेट' में इस तरह के कई खुलासे हुए हैं। नाइजल की यह किताब प्रथम विश्‍व युद्ध में क्रिकेट जगत को हुए नुकसान की कहानी साफ बयां करती है। http://inextlive.jagran.com/their-final-innings-a-new-book-tells-the-story-of-the-275-professional-cricketers-who-were-killed-in-the-first-world-war-201508200015

Source: Cricket News

Preity Zinta Said Some Of Her Players May Have Been Linked To Suspicious Activity

प्रीती जिंटा का खुलासा, कहा अपनी टीम के कुछ खिलाड़‍ियों को देखा मैच फ‍िक्‍स करते हुए ऐसी है जानकारी
एक रिपोर्ट के अनुसार इस बात का दावा किया गया है कि प्रीती ने ये बात बीसीसीआई अधिकारियों के साथ हुई एक बैठक के दौरान कही। जानकारी के अनुसार प्रीती ने बैठक के दौरान ये बात कही है कि उन्‍होंने इस तरह की संदिग्‍ध गतिविधियों को बेहद करीब से देखा है। इसका खुलासा करने को लेकर उन्‍होंने बोला कि इससे पहले भी व‍ह इस बात को बोलना चाहती थीं, लेकिन उस समय उनके पास इस बात का कोई ठोस सबूत नहीं था।

ऐसी रही बैठक
इसके आगे उन्‍होंने ये बताया कि उन्‍होंने कई बार इस बात को महसूस किया है कि कुछ ऐसे आईपीएल मैच, जो उनकी टीम के साथ हुए, उनके परिणाम तो पहले से ही तय थे। वो मैच तो सिर्फ दिखाने के लिए खेले जा रहे थे, उनका नतीजा तो तय था ही। इन सबको उन्‍होंने खुद तय होते देखा है। गौरतलब है कि प्रीती और आईपीएल वर्किग ग्रुप की यह बैठक आठ अगस्त को संपन्‍न हुई थी। इसमें आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला, बीसीआईआई सेक्रेटरी अनुराग ठाकुर, बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी और पूर्व इंडियन कैप्टन सौरव गांगुली भी मौजूद रहे। http://inextlive.jagran.com/preity-zinta-said-some-of-her-players-may-have-been-linked-to-suspicious-activity-201508190003

Source: Cricket News

In As Pm Of Sri Lanka Ranil Wickramasinghe To Be Sworn Fourth Time

 श्री लंका में आज रानिल विक्रमसिंघे चौथी बार लेंगे PM पद की शपथ, चीन व भारत ने दी बधाईगठबंधन को सबसे ज्यादा सीटें
जानाकरी के मुताबिक अभी हाल ही में श्री लंका में प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव संपन्‍न हुए हैं। जिसमें यूनाइटेड नेशनल पार्टी की ओर से रानिल विक्रमसिंघे ने एक बार फिर श्री लंका में शानदार जीत हासिल की है। जिससे वह आज वहां पर श्री लंका के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने जा रहे हैं। जिससे उनकी सिर्फ श्री लंका से ही बधाई नहीं मिल रही है, बल्‍कि चीन और भारत जैसे देश भी उनकी जीत का स्‍वागत कर रहे हैं। आखिर संसदीय चुनाव में कांटे के मुकाबले में उनकी पार्टी के गठबंधन को सबसे ज्यादा सीटें मिलीं हैं। इस दौरान चीन का उनको बधाई देते हुए कहना है कि नई सरकार के नेतृत्व में श्रीलंका आर्थिक और सामाजिक विकास में और प्रगति करेगा। देश में उनके कार्य और शासन को लेकर ही चौथी बार सत्‍ता में संभालने का मौका मिला है। http://inextlive.jagran.com/in-as-pm-of-sri-lanka-ranil-wickramasinghe-to-be-sworn-fourth-time-201508200001

7 Point About Indian Prime Minister Rajiv

राजनीति से भागते थे
राजीव गांधी के बारे में कहा जाता है कि उनकी राजनीति में कोई रुचि नहीं थी। वह इसमें कभी अपना करियर नहीं बनाना चाहते थे। उनका सपना हवाई उड़ान में था। यह उनका जुनून था और वह इसी में अपना करियर बनाना चाहते थे। शायद तभी इंग्‍लैंड से पढ़ाई पूरी कर जब वह भारत लौटे तो दिल्ली फ्लाइंग क्लब की प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए। यह परीक्षा राजीव गांधी पास कर गए और वाणिज्यिक पायलट का लाइसेंस प्राप्त प्राप्‍त कर लिया। इसके बाद वह एक पायलट के रूप में उभरे।

इंदिरा गांधी ने प्रेशर बनाया

कम उम्र में ही राजीव गांधी को अपने प्रिय भाई संजय गांधी की मौत का दुख सहना पड़ा था। 1980 में एक विमान दुर्घटना में उनके भाई संजय गांधी की मौत हो गई। इसके बाद से ही उनकी मां इंदिरा गांधी ने उनपर राजनीति में प्रवेश करने का दबाव बनाया। जिसमें उन्‍हें उत्तर प्रदेश के अमेठी संसद क्षेत्र में संजय की खाली सीट से उपचुनाव में जीत हासिल की थी।

अध्यक्ष एवं देश के प्रधानमंत्री  

राजीव गांधी की लाइफ में भी एक आम इंसान की लाइफ की तरह ही कई सारे टर्निंग प्‍वाइंट आए। लन्दन के इम्पीरियल कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले राजीव गांधी को राजनीति में आना ही पड़ा। 31 अक्टूबर 1984 को उनकी मां इंदिरा गांधी की हत्‍या से वह काफी दुखी हुए। इसके बाद उन पर कांग्रेस का नेतृत्‍व करने का दबाव बना। जिसके बाद वह कांग्रेस अध्यक्ष एवं देश के प्रधानमंत्री बनाए गए। http://inextlive.jagran.com/7-point-about-indian-prime-minister-rajiv-201508200002

Source: Interesting News

Thursday, August 13, 2015

तिरंगे को एयरक्राफ्ट देगा सलामी

तिरंगे को एयरक्राफ्ट देगा सलामीबीएचयू ने भी देश को मिली आजादी के जश्न के लिए जबर्दस्त तैयारियां कर रखी हैं. विभिन्न डिपार्टमेंट्स अपने स्तर पर प्रोग्रामों का आयोजन कर रहे हैं. मेन प्रोग्राम एंफीथिएटर ग्राउंड में होगा जहां एक अलग ही नजारा देखने को मिलेगा. इंडिपेंडेंट डे प्रोग्राम को देखने के लिए वहां पहुंचने वाले लोगों की टकटकी एंफी थिएटर ग्राउंड के साथ-साथ आकाश में भी लगी रहेगी, क्योंकि राष्ट्रध्वज को सलामी देने के लिए पहली बार माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट उड़ान भरेगा. एनसीसी के ऑफिसर्स का कहना है कि यह उड़ान वीसी द्वारा फहराए जाने वाले तिरंगे को प्रतीकात्मक सलामी होगी. 

एनसीसी के कर्नल एसके सिंह ने बताया कि नेशनल फ्लैग को सलामी देने के लिए ग्राउंड में क्भ्0 कैडेट कदमताल तो करेंगे ही, रिमोट से चलने वाले एयरोमॉडल भी उड़ान भरेंगे. http://inextlive.jagran.com/bhu-88575

Source: Varanasi News

View: Varanasi News ePaper

Two Metro Stations Will Be Completed On December

दो मेट्रो स्टेशनों के दिसंबर तक तैयार होने की उम्मीदपीआईबी की मंजूरी मिलने के बाद मेट्रो की रफ्तार दो गुनी हो गई. अब महज 8.5 किमी नहीं बल्कि ट्रांसपोर्ट नगर से मुंशीपुलिया तक के प्रोजेक्ट पर मेट्रो वर्क कर रही है. एलएमआरसी के एमडी कुमार केशव का कहना है कि दिसंबर तक मेट्रो के दो स्टेशन नजर आने लगेंगे. यहीं नहीं मवैया क्रासिंग पर स्पेशल स्पैन बनाने की भी सैद्धांतिक सहमति रेलवे से मिल गई है. 

मेट्रो एलाइंमेंट को मिली मंजूरी 

मवैया क्रॉसिंग पर स्पेशल स्पैन बनाने के लिए मेट्रो के एलाइंमेंट को उत्तर रेलवे ने सैद्घांतिक सहमति दे दी है. रेलवे से मंजूरी मिलने के बाद मेट्रो का काम यहां भी शुरू कर दिया है. पीआईबी और रेलवे की ओर से क्लीयरेंस मिलने से मेट्रो की रफ्तार और भी तेज हो गई है. इसकी ड्राइंग पुराने डीपीरआर के आधार पर ही होगी. बदले एलाइंमेंट के अंतर्गत मेट्रो रेलवे लैंड से न होते हुए सड़क किनारे से गुजरेगी. लास्ट वीक उत्तर रेलवे के डीआरएम और पीसीई आरके अग्रवाल ने मवैया स्थित प्लेस का निरीक्षण किया. इस दौरान एलएमआरसी ने रेलवे के अधिकारियों से नए प्रस्ताव को जल्द से जल्द सहमति प्रदान करने का अनुरोध किया. रेलवे के अधिकारी भी प्रस्ताव से संतुष्ट नजर आए और उन्होंने सैद्घांतिक सहमति प्रदान कर दी है. http://inextlive.jagran.com/two-metro-stations-will-be-completed-on-december-88637

Source: Lucknow News

'भविष्य' को दिखाई 'भूतकाल' की शौर्य गाथा

सन् 1965 के युद्ध की स्वर्ण जयंति और देश की आजादी को कंबाइंडली सेलीब्रेट करने के लिए 22 डिव के सौजन्य से 17 जाट रेजीमेंट ने गुरुवार को कुलवंत सिंह स्टेडियम में आर्मी मेले का आयोजन किया. मेले का उद्घाटन 49 ब्रिगेड कमांड के ब्रिगेडियर एसके सिंह ने किया. इस मौके पर करीब 8 हजार स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया. जहां बच्चों को देश ही पूरी दुनिया में फैली इंडियन आर्मी की शौर्य गाथा की जानकारी दी. आपको बता दें कि शुक्रवार को इससे भी बड़ा ग्रैंड इवेंट होने जा रहा है. जिसमें करीब 40 हजार लोगों की गैदरिंग का अनुमान लगाया जा रहा है.

डॉग और हॉर्स शो
आर्मी मेले के दौरान बच्चों और वहां लोगों के मनोरंजन के लिए डॉग शो और हॉर्स का आनंद लिया. डॉग शो के तहत आर्मी श्वान की कलाबाजियों और आतंकियों को पकड़ने की कला को दिखाया गया. वहीं हॉर्स शो में घोड़ों की पैरा जंपिंग को देखकर सभी तालियां बजाने से खुद को रोक नहीं पाए. करीब आठ घुड़सवारों ने पैरा जंपिंग के साथ बच्चों और वहां मौजूद अधिकारियों और सिविलियन को घोड़ों साथ बेहतरीन कोऑर्डिनेशन का मुजायरा पेश किया. http://inextlive.jagran.com/sfds-xcf-v-88623

Source: Meerut News

View: Meerut News ePaper 

Patna Pirate Team Is Not Powerful In Pro Kabaddi Series

प्रो कबड्डी की धूम पूरे देश में मची है. अमिताभ बच्चन के 'कबड्डी-कबड्डी' हंगामे ने देशभर के यूथ में इस खेल के प्रति गजब का रोमांच पैदा कर दिया है. अफसोस पटना पायरेट टीम की खराब परफॉर्मेस से इसके फैन निराश हैं. प्रो कबड्डी लीग के सीजन-टू में टीम कॉम्बिनेशन बदला हुआ है और कई इवेंट के बाद भी ग्राउंड पर इनकी हू-तू-तू जम नहीं रही है. यही वजह है कि टीम अपनी स्थिति मजबूत नहीं कर पाई है. खेल में दो चीजें होती हैं, एक ऑफेंस और दूसरा डिफेंस, पर इन दोनों में डिफेंस का एरिया भी टीम का कमजोर ही रहा है. इसके साथ ही स्टार खिलाडी और कैप्टन राकेश कुमार नहीं चल पाए हैं. वे पटना में ही खेले गए मैच में ही चोटिल होने के बाद अब तक उबर नहीं पाए हैं. अब वे टीम में खेल भी नहीं रहे हैं. अब टीम के सामने एक ही उम्मीद है कि लीग में तीन मैच जीत जाए, तभी सेमीफाइनल में भी खेलने की आस बंधेगी. बेंगलुरु और पुणे में होने वाले मैच पर सबकी नजर है.

डिफेंस कमजोर है, क्योंकि..

किसी भी टीम में डिफेंस की एक मजबूत जगह होती है, पर पटना पायरेट के साथ फिलहाल यह कमी है. बिहार राज्य कबड्डी संघ के सेक्रेटरी कुमार विजय ने टीम का आंकलन करते हुए कहा कि डिफेंस नहीं चल पाया है. दरअसल, टीम बनने के समय इसमें पांच डिफेंस के प्लेयर सर्विसेज से लेने की बात हुई थी, पर ऐसा नहीं हो सका. सर्विसेज की मांग थी कि वे अपने सर्विसेज के लोगो के साथ ही खेलेंगे, लेकिन प्रो कबड्डी के आयोजक इसके लिए तैयार ही नहीं थे. See more - http://inextlive.jagran.com/patna-pirate-team-is-not-powerful-in-pro-kabaddi-series-88532

Source: Patna News

View: ePaper Patna

Ranchi University Fake Website Is Running

रांची यूनिवर्सिटी की रन कर रही है फर्जी वेबसाइटरांची यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर आपको अगर कोई सूचना मिलती है तो उसपर तुरंत विश्वास ना करें. पहले यह तहकीकात कर लें कि यूनिवर्सिटी की वेबसाइट असली है या नकली, क्योंकि रांची यूनिवर्सिटी के नाम से फर्जी वेबसाइट भी इन दिनों रन कर रही है. फर्जी वेबसाइट की सूचना पर विश्वास करने से आपकी परेशानी बढ़ सकती है. यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने भी माना है कि रांची यूनिवर्सिटी की फर्जी वेबसाइट भी है. 

रांची यूनिवर्सिटी की ऑरिजिनल और फर्जी वेबसाइट एक साथ रन कर रही है. दोनो ही वेबसाइट पर यूनिवर्सिटी से जुड़ी तमाम सूचनाएं उपलब्ध है. बस फर्क इतना है कि यूनिवर्सिटी की ऑरिजिनल वेबसाइट में रिजल्ट से संबंधित कोई पेज नहीं है, जबकि फर्जी वेबसाइट में रिजल्ट का फेज सबसे ऊपर मौजूद है. सीसीडीसी डॉ पीके सिंह ने बताया कि यूनिवर्सिटी की फर्जी वेबसाइट रन करने की जानकारी मिली है. यह आरयू की ऑरिजिनल वेबसाइट से मिलती-जुलती है.  See more - http://inextlive.jagran.com/ranchi-university-fake-website-is-running-88586

Source: Ranchi News

HRTC Bus Fallen From The Hill In Bairagarh Himachal 9 Died

 हिमाचल में बस पहाड़ी से 100 फीट गहरी खाई में गिरी, 9 की मौत कई घायल कोहराम मच गया
जानकारी के मुताबिक कल हिमाचल प्रदेश में हिमाचल सड़क परिवहन निगम की केलांग डिपो की बस (एचपी 36-5011) हादसे का शिकार हुई है। यह बस चंबा से करीब सुबह 5 बजे के करीब 22 लोगों को लेकर केलाड के लिए रवाना हुई। इस दौरान यह बस रास्ते में बारागढ़ के करीब तिस्सा के पास बस करीब 100 फीट की गहरी खाई में जा गिरी। इस दौरान दुघर्टना स्‍थल पर कोहराम मच गया। इस दौरान दुघर्टना स्‍थल पर ही करीब 9 लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं बस चालक हेम राज व परिचालक संजीव कुमार समेत सब में सवार सभी यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान बस के खाई में गिरने की जानकारी मिलते ही आस-पास के लोग घटना स्‍थल पर पहुंच गए और बचाव कार्य में जुट गए। इस दौरान उन्‍होंने घायलों को बाहर निकाला।

घायलों का उपचार
वहीं बस के खाई में गिरने की जानकारी होते ही पुलिस घटना स्‍थल पर पहुंच गई।  पुलिस ने घायालों को पास के अस्‍पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया। जहां पर कुछ घायलों की हालत ज्‍यादा गंभीर होने से डाक्‍टरों ने उन्‍हें तीसा रिफर कर दिया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। वहीं इस घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि यह हादसा जिला मुख्यालय चंबा से करीब 100 किलोमीटर दूर है।   See more - http://inextlive.jagran.com/hrtc-bus-fallen-from-the-hill-in-bairagarh-himachal-9-died-201508140002

Source: National News

Peshawar School Attack Pakistan Announces Death Penalty For 6 Terrorists

पेशावर स्‍कूल पर हमले के दोषी छह आतंकियों को मौत का फरमान, दायर कर सकते हैं अपील पाक सेना प्रमुख ने बताया
पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ की ओर से इस खबर की पुष्टि की गई है। एक बार फ‍िर याद दिला दें कि पेशावर में सैन्य स्कूल पर हमला कर आतंकियों ने करीब 150 लोगों को बर्बर तरीके से मौत के घाट उतारा गया था। मारे गए इन लोगों में ज्यादातर बच्चे शामिल थे। इस घटना के बाद आतंकी मामलों की शीघ्र सुनवाई के लिए पाकिस्तान की सरकार ने सैन्य अदालतों का गठन किया था। इसके साथ ही मौत की सजा पर लगी पाबंदी को भी खास इसी के लिए हटा दिया गया था।

ऐसा भी था एक मामला
संवाद समिति शिन्हुआ से मिली जानकारी पर गौर करें तो स्कूल पर हमला करने के मामले में सैन्य अदालत ने आठ लोगों के खिलाफ सुनवाई की कार्रवाई की है। See more - http://inextlive.jagran.com/peshawar-school-attack-pakistan-announces-death-penalty-for-6-terrorists-201508140003

Source: World News 

Tata Motors Mistry Says Pained For Not First Time Paying Dividend

 उचित लाभांश न मिलने से टाटा मोटर्स के निवेशकों में रोष, चेयरमैन ने जताया अफसोसउम्‍मीदों पर पानी फिरा
जानकारी के मुताबिक टाटा मोटर्स लगातार 15 सालों से अपने निवेशकों को उचित लाभांश देता आ रहा है। जिससे यहां पर निवेशकों को हमेशा ही एक अच्‍छे लाभांश की उम्‍मीद रहती है, लेकिन इस साल उनकी उम्‍मीदों पर पानी फिर गया है। निवेशकों को उचित लाभांश नहीं मिल सका है। जिससे उनमें मायूसी और रोष भी है। सबसे खास बात तो निवेशकों को उचित लाभांश का सहारा काफी मायने रखता है। हालांकि टाटा मोटर्स अपने निवेशकों को इस साल उचित लाभांश न देने पाने का अफसोस भी कर रही है। इस संबंध में कल कंपनी की सालाना आमसभा में टाटा मोटर्स के चेयरमैन साइरस मिस्त्री ने बयान दिया। ऐसे में कल वह निवेशकों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान जब निवेशकों ने इस साल न मिलने वाले उचित लाभांश पर उनसे सवाल उठाया और इस संबंध में उनसे कारण पूछा।  See more - 


Source: Business News

Twitter Scraps Restrictive 140 Character Limit On Direct Messages

Twitter में नहीं रही वर्ड लिमिट, जितना चाहें उतना लिखें!खुलकर करिए अपनी बात
अगर आप टि्वटर के डेली यूजर्स हैं, तो आपको एक बड़ा बदलाव नजर आएगा। डायरेक्‍ट मैसेज फीड में जहां पहले 140 कैरेक्‍टर की वर्ड लिमिट हुआ करती थी वहां अब 10,000 कैरेक्‍टर कर दिए गए हैं। यानी अब टि्वटर भी फेसबुक और व्‍हॉट्सएप की तरह यूजर्स को अपनी बात रखने का पूरा मौका देगा जिसमें कोई पाबंदी नहीं लगी होगी। यह फीचर्स ग्‍लोबली उतारा गया है, बताया जा रहा है कि टि्वटर सोशल मीडिया क्षेत्र में अपने अन्‍य कंप्‍टीटर्स को कड़ी टक्‍कर देने के लिए कैरेक्‍टर से समझौता कर रहा है।

फेसबुक से पीछे है टि्वटर
आपको बता दें कि सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म में फेसबुक अभी भी टि्वटर से काफी आगे चल रहा है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, जहां टि्वटर के 300 मिलियन यूजर्स हैं वहीं फेसबुक 1.4 बिलियन के साथ काफी आगे खड़ा है। फिलहाल जब टि्वटर ने इतना बड़ा कदम उठाया है, तो यूजर्स को फायदा जरूर मिलेगा। वैसे कंपनी ने इस कैरेक्‍टर लिमिट को खत्‍म करने का एनाउंसमेंट 2 महीने पहले ही कर दिया था। लेकिन इसे रोल आउट नहीं किया था। See more - http://inextlive.jagran.com/twitter-scraps-restrictive-140-character-limit-on-direct-messages-201508130009

Source: Tech News

Ben Affleck Chills Out At His Atlanta Rental Home

Ben with weding ring
बेहद सुकून में दिखे बेन
अटलांटा में परिवार के साथ समय बिताने के लिए बेन एफ्लेक ने एक किराए का घर लिया है। इसी घर के आईवी की बेलों से घिरे लश ग्रीन बाहरी हिस्‍से में हाथ में कोल्‍ड ड्रिंक का गिलास लिए और होटों पर सिगरेट लगाए सुकून से टहलते दिखाई दिए। इस मौके पर बेन ने अपनी जिम में फिट की हुई बॉडी पर नेवी ब्‍लू टीशर्ट और एक्‍सरसाइज हाफ पैंट कैरी की हुई थी। काले घने बालों के साथ ग्रे और ब्‍लैक कुछ बिखरी हुई बढ़ी दाढ़ी के साथ वे अपने यूजवल हॉट एक्‍सप्रेशन और लुक में थे।  See more - http://inextlive.jagran.com/ben-affleck-chills-out-at-his-atlanta-rental-home-201508100018


Actress Sakshi Tanvar To Play Aamir Khan Wife In His Upcoming Film Dangal

आखिरकार आमिर को मिल ही गई दंगल वाली 'पत्‍नी'लग गई आखिरी मुहर
आमिर खान के बारे में एक बात सभी को पता है कि वो फिल्में बहुत कम करते हैं और जो करते हैं, उनके लिए जी-जान लगा देते हैं। इस वक्त वो फिल्म 'दंगल' को लेकर चर्चा में हैं और इस फिल्म में अपने पहलवान के किरदार के लिए कड़ी मशक्कत भी करते नजर आए हैं। खैर, काफी समय से ये सवाल भी सुर्खियों में था कि आखिर इस फिल्म में आमिर खान की हीरोइन कौन होगी। बीच में, मल्लिका शेरावत का नाम भी सामने आया था, मगर अब लगभग तय हो गया है कि फिल्म 'दंगल' में आमिर खान की पत्नी का किरदार कौन निभाएगा।

70 हीरोइनों का लिया गया था ऑडिशन
वैसे आपको जानकर थोड़ी हैरानी जरूर होगी कि इस किरदार के लिए टीवी सीरियल 'कहानी घर घर की' की 'पार्वती भाभी' यानी साक्षी तंवर को चुना गया है। See more - http://inextlive.jagran.com/actress-sakshi-tanvar-to-play-aamir-khan-wife-in-his-upcoming-film-dangal-201508130023


Movie Review Mission Impossible Rogue Nation

Movie review : एक्‍शन का तड़का लगाकर रोमांच पैदा करती है 'Mission Impossible 5'इस बार कहानी थोड़ी अलग
Rogue Nation की शुरुआत एक इललीगल ऑर्गेनाइजेशन के साथ शुरु होती है जिसका नाम 'द सिंडिकेट' होता है। यह ऑर्गेनाइजेशन एथान हंट (टॉम क्रूज) को अपने जाल में फंसाकर जिदंगी और मौत का खेल खिलवाती है। इसके साथ ही एथान के दोस्‍त बेंजी (सिमन पेग) और ब्रैन्‍ड (जेरेमी रेनर) भी इसमें फंस जाते हैं। इसके बाद CIA हेड होंको (एलेक बैल्‍डविन) को शक होता है कि, ये काम हंट ने किया है और वह इंपॉसिबल मिशन फोर्स को हंट को अरेस्‍ट करने का ऑर्डर देता है। इस बीच एक बहुत ही सेक्‍सी डबल एजेंट (रेबेका फर्गुसन) की इंट्री होती है, जोकि एक ट्रिपल एजेंट के तौर पर काम करती नजर आती है। हालांकि वह हंट को सिंडिकेट से बाहर निकालने में मदद करती है।  See more - http://inextlive.jagran.com/movie-review-mission-impossible-rogue-nation-201508070026


Sri Lanka Vs India First Test Day Two LIVE SL Lose Openers After India Take Big Lead

IND vs SL 1st Test : 192 रन की बढ़त के साथ 375 रन पर सिमटी इंडिया, श्रीलंका की दूसरी पारी भी लड़खड़ाईश्रीलंका को दूसरी पारी में लगे दो झटके
श्रीलंका को पहली पारी में महज 183 रन पर ऑल आउट करने के बाद टीम इंडिया मजबूत स्थिति में दिख रही है। आज दूसरे दिन शिखर धवन और विराट कोहली ने अपने-अपने शतक पूरे किए। भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में ऑलआउट होने से पहले 375 रन बनाए। हालांकि श्रीलंकन टीम जब दूसरी पारी खेलने उतरी तो कुछ अच्‍छी शुरुआत नहीं रही, दिन का खेल खत्‍म होने तक श्रीलंका के दोनों ओपनर पवेलियन लौट चुके थे। और टीम का स्‍कोर 5 रन पर 2 विकेट हो गया था।

रोहित शर्मा नहीं चले पाए

पहली पारी में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। मुरली विजय की जगह टीम में शामिल किए गए ओपनर लोकेश राहुल ने पहली पारी में खासा निराश किया। वो सिर्फ 7 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। उनका विकेट धमिका प्रसाद ने लिया था। इसके बाद पहले नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रोहित शर्मा भी अपने कद के मुताबिक बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे और 9 रन बनाकर मैथ्यूज का शिकार बने। उन्हें मैथ्यूज ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। भारत ने अपने 2 विकेट 28 रन पर ही गवां दिए थे।

धवन और कोहली ने पारी संभाली

इसके बाद शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली ने पारी को संभाला, कोहली और धवन के बीच 227 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि विराट (103) अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक जड़कर आउट हो गए और उनके तुरंत बाद अजिंक्य रहाणे को शून्य पर कौशल ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। See more - http://inextlive.jagran.com/sri-lanka-vs-india-first-test-day-two-live-sl-lose-openers-after-india-take-big-lead-201508130025

Source: Cricket News

मिली राहत, अब डिक्लेयर होगा रिजल्ट

मिली राहत, अब डिक्लेयर होगा रिजल्टमहात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से एफिलिएटेड बलिया के बजरंग पीजी कॉलेज के स्टूडेंट्स को राहत मिल गई है. यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन सामूहिक नकल में फंसे स्टूडेंट्स को छोड़कर अन्य का रिजल्ट जारी करने पर सहमत हो गया है. 

रिजल्ट तीन दिनों के अंदर जारी कर दिए जाएंगे. बजरंग पीजी कॉलेज के म्म् परीक्षार्थी सामूहिक नकल में फंसे हुए हैं. 

कॉलेज ने सामूहिक नकल पर निर्धारित फाइन की प्रथम किस्त डेढ़ लाख रुपये नहीं जमा किया है. इस पर यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने कॉलेज के सभी परीक्षार्थियों का रिजल्ट रोक दिया था. वहीं जो स्टूडेंट नकल में नहीं फंसे थे वह रिजल्ट घोषित करने लिए यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन पर प्रेशर बनाने लगे.  See more - http://inextlive.jagran.com/kvp-88467

Dont Waste Water

राजधानी में पानी का स्तर साल दर साल गिरता जा रहा है. जलस्तर गिरने के साथ ही आने वाले समय में लोगों पानी की भीषण किल्लत का सामना करना पड़ता है. इस जानकारी के बाद भी लोग पानी की बर्बादी धड़ल्ले से कर रहे हैं. हालांकि अगर पानी के संचयन या रिसाइकिंल की व्यवस्था की जाए तो कहीं हद तक बिगड़ी हुई स्थिति को कंट्रोल किया जा सकता है.

पानी का ये कैसा दुष्प्रयोग

सिटी में कार वॉश और टू व्हीलर की वॉशिंग की करीब एक हजार दुकानें है. जिसमें से 80 प्रतिशत अवैध रुप से बोरिंग कर चलाई जा रही है. वॉशिंग के नाम पर हर रोज लाखों लीटर पानी वेस्ट किया जा रहा है. वॉशिंग पिट में न तो रिसाइक्लिंग की व्यवस्था है और न ही वहां पानी को संचयन किया जाता है. 

प्रतिदिन 200 लीटर पानी प्रति व्यक्ति

लखनऊ सिटी की जनसंख्या लगभग पैंतालिस लाख है. जहां हर रोज प्रति व्यक्ति पानी की खपत का मानक 200 लीटर है. हर वर्ष ग्राउंड वाटर लेवल घट रहा है. 2011 में हुए एलयू के भूगर्भ विज्ञान डिपार्टमेंट के एक सर्वे के अनुसार तीस लाख जनसंख्या वाले लखनऊ शहर में 60 हजार मिलियन लीटर पानी की जरूरत प्रतिदिन होती है. See more - http://inextlive.jagran.com/dont-waste-water-88507

Bhubaneswar Kumar Father Threatened

रणवीर के चाचा समेत दो को हिरासत में लियाक्रिकेट प्लेयर भुवनेश्वर कुमार के पिता किरणपाल सिंह को जान से मारने की धमकी देने का मामला गर्माने के बाद पुलिस अपनी गर्दन बचाने में जुट गई है. धमकी देने के मुख्य आरोपी रणवीर के रणवीर के चाचा और उनके यहां काम करने वाले एक युवक को हिरासत में लिया है. दूसरी ओर रणवीर के परिवार की ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है. 

पुलिस ने की कार्रवाई 

भुवनेश्वर के पिता किरण पाल ने बरारी नरसंहार के मुख्य आरोपी रणवीर सिंह की बरारी गांव स्थित कुछ जमीन का सौदा 82 लाख रुपये में किया था. भुवनेश्वर के पिता ने रकम के भुगतान के बाद जब बैनामे के लिए रजिस्ट्रार जेल में रणवीर के पास गए तो रणवीर ने बैनामे के कागजात पर साइन करने से मना कर दिया था, जिस पर भुवनेश्वर के पिता ने रणवीर के परिवार पर जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा करा दिया. See more - http://inextlive.jagran.com/bhubaneswar-kumar-father-threatened-88441

Source: Meerut News

Train Ticket Full For Festival Season From Delhi And Mumbai

इस बार दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ पर बिहार से बाहर रह रहे लोगों को घर आने में परेशानी होने वाली है, क्योंकि दिल्ली, मुंबई सहित अन्य प्रमुख शहरों से पटना आने वाली सभी ट्रेनें फुल हो गई हैं. कई प्रमुख ट्रेनों में सीटें हैं ही नहीं तो अधिकांश में वेटिंग ही दिख रहा है. मालूम हो कि दीपावली क्क् नवंबर को है और इसके छह दिन बाद छठ होना है. 

तत्काल का ही इंतजार

नई दिल्ली से पटना आने वाली कई ट्रेनों के थर्ड एसी और स्लीपर में नो रूम तो कुछ में वेटिंग ही बहुत अधिक है. ऐसे में पैसेंजर के पास मात्र एक ही ऑप्शन है कि वे तत्काल का इंतजार करें. वहीं, रेल अधिकारियों की मानें, तो जैसे-जैसे फेस्टिवल का समय नजदीक आएगा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें भी चलायी जाने की योजना है. दिल्ली से आने वाली प्रमुख ट्रेनों में से गाड़ी संख्या क्भ्ब्8ब् महानंदा एक्सप्रेस में क्0 नवंबर से क्7 नवंबर तक वेटिंग टिकट ही मिल रहा है. 

कई ट्रेनों में वेटिंग

गाड़ी संख्या  नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या क्ख्ब्ख्ब् डिब्रूगढ़ राजधानी, गाड़ी संख्या क्ख्फ्म्8 विक्रमशिला में भी कई नवंबर से लेकर कई दिनों तक ट्रेनों में टिकट वेटिंग ही है. See more - http://inextlive.jagran.com/train-ticket-full-for-festival-season-from-delhi-and-mumbai-88428

Cobra Jawans Bite Students Of Loadge In Sukhdeonagar Thana

वर्दी का रौब दिखा कोबरा जवानों ने छात्रों को पीटासुखदेवनगर थाना एरिया के मधुकम स्थित चंदन लॉज में रह रहे छात्र प्रेम कुमार और उसके भाई पवन कुमार सिंह की कोबरा के जवानों ने जमकर पिटाई कर दी. मंगलवार की देर रात का यह मामला है. कोबरा जवानों की पिटाई से छात्रों के हाथ, पैर और चेहरे पर चोट आई है.

यह है मामला 

प्रेम मधुकम स्थित चंदन निवास में रहकर पढ़ाई कर रहा है. इसी लॉज में कोबरा जवान मिथिलेश का भतीजा आनंद तिवारी रहता है. मंगलवार की रात लॉज की छत पर आनंद शराब के नशे में हो-हल्ला कर रहा था. प्रेम ने आनंद को ऐसा करने से मना किया तो उसने प्रेम की पिटाई शुरु कर दी. प्रेम को बचाने जब पवन आया तो उसके साथ भी मारपीट की. इसके बाद आनंद ने कोबरा जवान मिथिलेश को फोन कर अपने पीटे जाने की जानकारी दी. मिथिलेश अपने चार-पांच साथियों के साथ लॉज पहुंचा और प्रेम व पवन को कमरे से निकालकर लाठी-डंडे व लात-घूंसों से पीटना शुरु कर दिया.

पहले माफी मांगी, फिर फंसाया 

इस बीच प्रेम के दोस्त विवेक और विशाल लातेहार से अपनी गाड़ी से रांची पहुंचे. इस बीच लॉज की मालकिन भी मौके पर पहुंच गई. उन्होंने कोबरा जवानों को निकालकर गेट बंद कर दिया. इस बीच प्रेम के पास आकर आनंद तिवारी ने माफी मांगी. उसने मौके पर मौजूद विशाल से गाड़ी की चाबी मांगी, पर उसने देने से इंकार कर दिया. See more - http://inextlive.jagran.com/cobra-jawans-bite-students-of-loadge-in-sukhdeonagar-thana-88456

Wednesday, August 12, 2015

Nutty Professor Grows An Ear On His Arm And Plans To Connect It To The Internet So The World Can Listen To Him

प्रोफेसर ने बांह पर उगाया कान, बना रहे वाईफाई से कनेक्‍ट होने का प्‍लानडॉक्‍टरों को जोड़ा इस प्‍लान में
अपने इस अनोखे प्‍लान में उन्‍होंने कुछ मेडिकल एक्‍सपर्ट्स की टीम को भी जोड़ा, लेकिन अभी भी ये प्रोजेक्‍ट पूरा नहीं हुआ है। अभी उनकी बांह पर सिर्फ एक कान उभारा गया है। ये कान उनके स्‍टेमसेल्‍स की मदद से बने हैं। अब इस कान के अंदर एक बेहद छोटा माइक्रोफोन डाला जाएगा। इस माइक्रोफोन को बिना तार के इंटरनेट से जोड़ा जा सकता है। बताते हैं इससे पहले इस तरह का एक्‍सपेरिमेंट उनकी बांह पर उगे कान में किया जा चुका है, लेकिन उस समय उसको इंफेक्‍शन के कारण निकालना पड़ा था। स्‍टेलार्क कहते हैं कि ये काम उनके लिए नहीं है। उनके पास पहले से ही दो कान मौजूद हैं। ये कान अन्‍य जगहों पर लोगों के लिए रिमोट लिसनिंग डिवावइस का काम करेगा।

किया जा सकेगा ट्रैक
इस कान को GPS की मदद से ट्रैक भी किया जा सकेगा। इसके अलावा स्‍टेलार्क ने बताया कि इसका माइक हमेशा ही स्विच ऑन रहेगा। उनका कहना है कि आजकल लोग पूरी तरह से इंटरनेट पोर्टल्‍स से जुड़ चुके हैं। ऐसे में इस कान को लेकर एक बार सोचिए कि हम किसी और के कानों से किसी न्‍यूयॉर्क में बैठे व्‍यक्ति की आवाज सुन रहे हैं। अब ये सोचिए कि अगर में लंदन में बैठे किसी व्‍यक्ति को उसी समय पर वहां किसी की आंखों से देख सकूं।   See more - http://inextlive.jagran.com/nutty-professor-grows-an-ear-on-his-arm-and-plans-to-connect-it-to-the-internet-so-the-world-can-listen-to-him-201508120013

Source: Bizarre News

View: ePaper

Check Out Some Popular Patriotic Bollywood Songs

patriotic bollywood song
चक दे इंडिया: फिल्‍म चक दे का सुखविंदर सिंह का गाया हुआ ये गाना जब से फिल्‍म आयी है ऐसा छाया है कि उसके बाद से शायद ही कोई र्स्‍पोटस इवेंट हुआ हो जिसमें इंडिया की टीम को सर्पोट करने के लिए ये ना बजा हो या लोगों ने खुद चीख चीख कर ना गया हो। इस गाने की म्‍यूजिक शुरू होते ही जैसे नस नस में भारतीय होने का गर्व और जोश भर जाता है।

रंग दे बसंती: दलेर मेंहदी और चित्रा का गया हुआ फिल्‍म रंग दे बसंती का ये गाना एक नशा है जो हर भरतीय के सिर पर चढ़ कर बोलता है। ए आर रहमान के कंपोज किए और प्रसून जोशी का लिखे इस गाने का एक शब्‍द जुनून और दीवानगी का आलम पैदा करता है।

ऐ मेरे वतन के लोगों: लता मंगेशर के गाए इस गाने को प्रदीप ने लिखा था और सी रामचंद्रन ने इसका संगीत तैयार किया था। देश पर शहीद होने वालों की याद और सम्‍मान में गाया जाने वाला ये गाना तत्‍कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की आंखों में आंसू ले लाया था हम और आप तो चीज ही क्‍या हैं।  See more - http://inextlive.jagran.com/check-out-some-popular-patriotic-bollywood-songs-201508120007


Movie Drishyam Became Tax Free In UP

अब यूपी वाले देखेंगे टैक्‍स फ्री 'दृश्‍यम'जानकारी है कुछ ऐसी
जानकारी के अनुसार उत्‍तर-प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव की अध्‍यक्षता में मं‍त्रिमंडल की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में फ‍िल्‍म के टैक्‍स फ्री करने को लेकर प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी गई है। गौरतलब है कि हाल ही में यूपी सरकार की ओर से और भी कुछ फ‍िल्‍मों को भी टैक्‍स फ्री कर दिया गया था। जानिसार, मसान, पीके और बजरंगी भाईजान जैसी फ‍िल्‍में इसमें प्रमुख रहीं।    

सरकार ने ऐसे लिया फैसला  
दरअसल 31 जुलाई को फिल्म के कलाकारों ने उत्‍तरप्रदेश में मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। अभी हफ्ते भर पहले ही राज्य सरकार की ओर से  जानिसार और मसान को टैक्स फ्री करने का फैसला लिया गया था। See more - http://inextlive.jagran.com/movie-drishyam-became-tax-free-in-up-201508120003


Monday, August 10, 2015

No Drinking Water Facilities At Mango Bus Stand

अगर आप मानगो बस स्टैंड आएं तो पानी की बोतल साथ लाएं. यहां पीने के पानी की सुविधा नहीं है. इस बस स्टैंड से रोज सैकड़ों यात्री सफर करते हैं, लेकिन पानी की व्यवस्था नहीं होने की वजह से प्यास लगने पर पैसेंजर्स के पास पानी खरीदने के अलावा कोई चारा नहीं है. कुछ महीने पहले स्टैंड में नल लगाया भी गया था, लेकिन इसकी सुविधा लोगों को महीने भर भी नहीं मिल पाई. लिहाजा मानगो बस स्टैंड आए यात्रियों को पानी के लिए फजीहत झेलनी पड़ रही है. 

बसें चलती हैं रोज 

मानगो बसे स्टैंड से हर रोज फ्00 से अधिक बसों का परिचालन होता है. बिहार, ओडि़शा और वेस्ट बंगाल के लिए यहां से बसें चलती हैं. इसके अलावा रांची, चाईबासा, चांडिल, चक्रधरपुर, बड़बिल, धनबाद, हजारीबाग, देवघर आदि स्थानों के लिए भी स्थानीय बसों का परिचालन होता है. मानगो बस स्टैंड में रोजाना से अधिक यात्री आते हैं, लेकिन बस स्टैंड में जन सुविधा के नाम पर पानी और शौचालय की व्यवस्था नहीं है.
कोई चारा नहीं है 

स्टैंड पर बस के लिए इंतजार करने वाले लोगो को अगर प्यास लगे तो पैसेंजर्स के पास पानी की बोतल खरीदने के अलावा कोई चारा नहीं है. वहीं, स्टैंड पर मौजूद बसों के कर्मचारियों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ती है. बस के एक स्टाफ ने बताया कि उन्हें रोज करीब क्ख् घंटे स्टैंड में रहना पड़ता है इस दौरान पानी नहीं होने की वजह से काफी दिक्कत होती है. 

दस दिन भी नहीं आया पानी 

बस स्टैंड में पिछले साल ड्रिंकिंग वाटर के लिए नल लगाए गए थे, लेकिन इस नल का पानी ज्यादा दिनों तक लोगो की प्यास नही बुझा पाया. बस के कर्मचारी पप्पू सिंह ने बताया कि पिछले साल अप्रैल में नल लगाए गए थे, लेकिन क्0 दिन में ही नल खराब हो गए. इसके बाद से ही नल के पाइप और पानी टंकी बेकार पडे़ हुए हैं. See more - http://inextlive.jagran.com/no-drinking-water-facilities-at-mango-bus-stand-88062




घूमा साइकिल का पहिया बताने को उपलब्धियां

घूमा साइकिल का पहिया बताने को उपलब्धियांसमाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को साइकिल रैली निकाली. शहर के विभिन्न एरिया के निकली रैली के जरिए प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया. इस दौरान कार्यकर्ताओं से मिशन ख्0क्7 में जुटने की अपील भी किया गया. 

रैली के बाद हुई सभा 

समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव संजय गुप्ता के नेतृत्व में साइकिल रैली निकाली गई. रैली मैदागिन चौराहे से हरतीरथ, विशेश्वरगंज, पीलीकोठी होते हुए कच्ची बाग स्थित आजाद पार्क में पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई. इस दौरान संजय गुप्ता ने कहा कि यूपी सरकार की नीतियों और योजनाओं से हर वर्ग का विकास हो रहा है. रैली में महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, सिद्धांत जायसवाल, व्यापार सभा जिलाध्यक्ष शैलेश वर्मा, राजेश केशरी, अनिल सोनी, जगजीत सिंह, राधेश्याम गुप्ता, राजकुमार यादव, महेश, दिलीप, भुवन नारायण सिंह आदि शमिल रहे. See more - http://inextlive.jagran.com/add-88103

Source: Varanasi News

No Jaam In Charbagh

अब नहीं लगेगा चारबाग में जाम!
चारबाग बस अड्डे के इर्द-गिर्द लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए एक बार फिर से तैयारियां शुरू हो गई हैं. जब तक सेटेलाइट बस अड्डे के लिए जमीन नहीं मिलती है, तब तक यहां पर जाम से निपटने की मैनुअली व्यवस्था की जाएगी. चारबाग से संचालित बस अड्डे को तीन खंडो में संचालित किए जाने की प्लानिंग की जा सकती है. इसके अलावा बस अड्डे के बाहर गार्ड तैनात किये जा सकते हैं. इन सभी मामलों को लेकर एसपी ट्रैफिक हबीबुल हसन ने एक बैठक सोमवार को बुलाई है. अब देखना यह है कि इस बैठक के बाद यहां पर जाम छूटता है या नहीं. जाम छुड़ाने के लिए की जा रही कवायद कितना रंग लाती है. सोमवार को चारबाग बस अड्डे के एआरएम, आरएम और प्रबंधक की एक बैठक एसपी सिटी के साथ होगी. 

-लग गया था लंबा जाम 

संडे को चारबाग से रविन्द्रालय के बीच लंबा जाम लग गया. जाम में फंसे लोगों के पसीने छूट गए. लगभग दो बजे एसपी ट्रैफिक हबीबुल हसन मौके पर पहुंच गए और उन्होंने यहां फंसे जाम को छुड़वाया. इसके बाद वह बस अड्डे पहुंचे तो यहां पर फिर सिर्फ एक एआरएम ही मौके पर मिले. उन्होंने कहा कि जब यहां पर बसों से जाम लग रहा है तो इसे आप छुड़वाते क्यों नहीं. रोड के एक साइड में खड़ी बसों पर भी उन्होंने पूछताछ की. See more - http://inextlive.jagran.com/no-jaam-in-charbagh-88178

Source: Lucknow News

Drone Just Become Toy In Meerut

एडीजी साहब! आखिर कहां है ड्रोन?एडीजी साहब! कांवड़ यात्रा चरम पर है, आपका ड्रोन नहीं दिखाई दे रहा है. संवेदनशील मेरठ में कांवडि़यों की सुरक्षा के लिए ड्रोन के मूवमेंट के आदेश दिए गए थे, किंतु वे नहीं माने गए. ड्रोन यहां सिर्फ खिलौना बनकर रह गया है. साफ जाहिर होता है कि मेरठ पुलिस आपके आदेश को नजरअंदाज तो कर ही रही है, कांवडि़यों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर नहीं है.

चौराहों पर किया था परीक्षण

एक माह पहले आए दिन ड्रोन का चौराहों पर परीक्षण किया जाता था. लगता था ड्रोन के आने से अब मेरठ क्राइम मुक्त हो जाएगा. आकर्षण का केन्द्र बना ड्रोन को लेकर जोन के अधिकारी भी गदगद दिखाई देने लगे थे. See more - http://inextlive.jagran.com/drone-just-become-toy-in-meerut-88169

Source: Meerut News

Pandit Rajan Mishra And Sajan Mishra Are In Patna

टैलेंट नहीं परसेंट से माने जाते हैं अच्छे स्टूडेंट्सशास्त्रीय संगीत के जाने-माने नामों में पद्मविभूषण पंडित राजन मिश्र एवं पद्मविभूषण साजन मिश्र की अपनी अलग पहचान हैं. दन दिनों ये दोनों स्पिक मैके की ओर से पटना के अलग-अलग एजुकेशन इंस्टीट्यूट में स्टूडेंट्स को शास्त्रीय संगीत से रू-ब-रू करा रहे हैं. आई-नेक्स्ट से बात करते हुए राजन व साजन मिश्र ने शास्त्रीय संगीत की शिक्षा-दीक्षा, इसके प्रचार-प्रसार, और तनाव दूर करने में शास्त्रीय संगीत के रोल आदि पर अपने विचार रखे. 

राजन मिश्रा:

अब पश्चिमी देशों में भी लोग शास्त्री संगीत सुनना काफी पसंद कर रहे हैं. इसके बाद भी इसका प्रसार नहीं हो पा रहा आखिर क्यों?

आज के समय में रॉक-पॉप के मैडोना हों या कोई और कलाकार विदेशों में परफॉमेंस पर मीडिया में अच्छी जगह मिलती है. हिंदुस्तानी वोकल म्यूजिक का विदेशों में ही नहीं भारत में ख्भ् हजार से ज्यादा दर्शक टिकट खरीद कर देखते हैं, लेकिन इनको वैसा स्थान नहीं मिल पाता है जैसा की विदेशों में मिलता है. पॉप और रॉक वालों के पास तगड़ी पीआर एजेंसी होती है. हालांकि भारत के पारंपरिक संगीत के कलाकार स्वाभिमानी होते हैं. वे इन सब पर ध्यान नहीं देते हैं.

भारत में शास्त्रीय संगीत के एजुकेशन की स्थिति है?

हमारे समय में सातवीं तक संगीत की शिक्षा अनिवार्य थी. आज इस पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है. स्टूडेंट्स की प्रतिभा का आकलन परसेंट पर होता है, जबकि कम परसेंट वाले स्टूडेंट्स में भी अच्छी प्रतिभा है. संगीत की शिक्षा पाकर लोग लंबे समय तक म्यूजिक इंडस्ट्री में टिक रहे हैं. सोनू निगम, श्रेया आदि कलाकार एजुकेशन पाकर आए हैं. इसी कारण इंडस्ट्री में टिके हुए हैं. वैसे, कई कलाकर तो ऐसे भी हैं जो एक एल्बम में दिखते हैं फिर कहां गायब हो जाते पता भी नहीं चलता.  See more - http://inextlive.jagran.com/pandit-rajan-mishra-and-sajan-mishra-are-in-patna-88087

Source: Patna News

Ph D Is Tufftask For Schloars In Ranchi University

चढ़ावा के साथ गाइड को भी करना पड़ता है खुशरांची यूनिवर्सिटी में पीएचडी करना स्कॉलर्स के लिए आसान नहीं है. रिसर्च के लिए रजिस्ट्रेशन कराने से पीएचडी की उपाधि लेने तक की प्रक्रिया ऐसी है कि स्कॉलर्स के पसीने छूट जाते हैं. चढ़ावा दिए बगैर रिसर्च से संबंधित फाइल आगे नहीं बढ़ती है. गाइड के आगे-पीछे चक्कर लगाना पड़ता है. पीएचडी सेमिनार व वाइवा में नाश्ता-पानी का इंतजाम करना पड़ता है. जो इनमें माहिर होता है, उसके रिसर्च की राह थोड़ी आसान हो जाती है, वर्ना यहां पीएचडी करना टेढ़ी खीर है.

फाइल मूवमेंट में लेट-लतीफी 

पीएचडी करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है. यूनिवर्सिटी में स्कॉलर्स की रजिस्ट्रेशन से संबंधित फाइल कई टेबुलों से गुजरती है. इसमें महीनों लग जाते हैं. लेकिन, अगर आपकी पहुंच यूनिवर्सिटी ऑफिशियल्स तक हो तो यह काम एक सप्ताह में हो जाता है. इतना ही नहीं, यूनिवर्सिटी का बार-बार चक्कर भी लगाना नहीं पड़ेगा. एक स्कॉलर ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि टॉपिक के रजिस्ट्रेशन के लिए महीनों तक यूनिवर्सिटी का चक्कर लगाया. रिसर्च पूरा होने के बाद भी थीसिस सब्मिट करने व डिग्री के लिए बार-बार आना पड़ा. आप रिसर्च करने के प्रति जितने गंभीर रहेंगे, उतना ही इसके अप्रूवल के लिए भी कांशस रहना होगा, नहीं तो आपकी रिसर्च वर्क से संबंधित फाइल यूनिवर्सिटी के किसी टेबुल पर धुल फांकती रहेगी. See more - http://inextlive.jagran.com/ph-d-is-tufftask-for-schloars-in-ranchi-university-88135

Source: Ranchi News

Bcb Teachers Contract Appointment Problem

बरेली कॉलेज में इन दिनों एडहॉक टीचर्स की नियुक्ति के लिए मैरॉथन दौड़ चल रही है. जिसको लेकर पूरे कैंपस में हलचल मची हुई है. काफी समय बाद बीसीबी ने एडहॉक टीचर्स की नियुक्ति के लिए अपना पुराना प्रोसेस अपनाया है. जहां एक तरफ उनकी नियुक्ति को लेकर कॉलेज मिनिमम स्टैंडर्ड की दुहाई दे रहा है तो दूसरी तरफ जब उनकी सैलरी की बात आती है तो सारे मिनिमम स्टैंडर्ड धरे के धरे रह जा रहे हैं. जिसको लेकर एडहॉक टीचर्स में काफी नाराजगी है. हालांकि अभी नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है, इसलिए टीचर्स कॉलेज के खिलाफ खुलकर नहीं बोल रहे हैं.

डिमांड से काफी कम हैं परमानेंट टीचर्स

बरेली कॉलेज में परमानेंट टीचर्स की संख्या लगातार कम होती जा रही है. हर वर्ष करीब एक दर्जन टीचर्स रिटायर्ड हो जाते हैं, उसके सापेक्ष टीचर्स की नियुक्ति नहीं हो पा रही है. वर्तमान में करीब 150 टीचर्स ही परमानेंट हैं. इनके साथ हर डिपार्टमेंट में एडहॉक टीचर्स की नियुक्ति होती है. हर वर्ष सेशन स्टार्ट होने के बाद एडहॉक टीचर्स की लिस्ट तैयार होती है और उन्हें डिपार्टमेंट के डिमांड के अनुसार नियुक्त किया जाता है.

रिटायर्ड टीचर्स ने बिगाड़ा गणित

रिटायर्ड टीचर्स की नियुक्ति की योजना ने एडहॉक टीचर्स की रही सही गणित भी बिगाड़ दिया. लास्ट ईयर शासन ने इसके लिए जीओ जारी किया था. जिसके तहत रिटायर्ड टीचर्स रखे जा सकते हैं, जिनको करीब 22 से 25 हजार रुपए महीने सैलरी दिए जाना कंपलसरी है. See more  - http://inextlive.jagran.com/bcb-teachers-contract-appointment-problem-88148

Source: Bareilly News

7000 Students Leave SSC Exam

युवाओं के मोस्ट फेवरेट कॉम्पटेटिव एग्जाम एसएससी का कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टेस्ट सात हजार स्टूडेंट्स ने छोड़ दिया. एग्जाम में पूछे गए कठिन सवालों को देखकर स्टूडेंट्स को पसीना आ गया. फ‌र्स्ट स्टेज के पास आउट स्टूडेंट्स के लिए नवंबर-दिसंबर में दूसरा एग्जाम करवाया जाएगा. 

40 परसेंट रहे गैरहाजिर 

एसएससी-सीजीएल का एग्जाम शहर के 35 सेंटर्स पर कंडक्ट करवाया गया था. सभी सेंटर्स पर कुल 17,500 कैंडीडेट्स को अपीयर होना था. मगर, संडे को 40 परसेंट स्टूडेंट्स सेंटर्स में गैरहाजिर रहे. एग्जाम के नोडल इंचार्ज व एडीएम फाइनेंस शत्रुघ्न सिंह ने बताया कि 7 हजार बच्चे एग्जाम देने नहीं आए. 

कठिन सवालों ने हालत की खराब 

9 अगस्त को कंडक्ट एसएससी के टियर-1 एग्जाम में स्टूडेंट्स को कठिन सवाल देखकर पसीना आ गया. एक-चौैथाई निगेटिव मार्किग की वजह से क्वेश्चन अटेम्प्ट करने में स्टूडेंट्स हिम्मत नहीं जुटा सके. दो घंटे के पेपर में 200 मा‌र्क्स के सवालों को हल करना था. See more - http://inextlive.jagran.com/7000-students-leave-ssc-exam-88080

Source: Kanpur News

View: 

Dispute Between Families Cases Counselling In Agra

मौसम चाहे ठंडा हो या गर्म. परिवार परामर्श केंद्र का माहौल गर्म ही बना रहता है. रविवार को कई रिश्तों को सुधारने के मामले आए, लेकिन रिश्तों में कड़वाहट बरकरार रही. सास-बहू पर तो बहू-सास पर. पति, पत्नी पर तो पत्नी, पति पर आरोप लगाती नजर आई.

कमरे में बंद रखता है पति

शहीद नगर निवासी अ?दुल (काल्पनिक नाम) का विवाह आठ माह पूर्व हवेली निवासी साजिया (काल्पनिक नाम) के साथ हुआ था. साजिया का आरोप था कि उसके पति ने उसे 29 दिनों तक बंधक बनाकर रखा. उसे बंद कमरे में रखते हुए उसे खाना-पानी तक नहीं दिया. किसी तरह वह ससुराल से अपने मायके आ गई. अब वह पति के साथ जाने के लिए तैयार नहीं है. See more - http://inextlive.jagran.com/dispute-between-families-cases-counselling-in-agra-88152

Source: Agra News

Army Exibition Is Now Over

साहस की गाथा सुन हुए रोमांचितपोलो मैदान पर चल रहे दो दिवसीय 'सेना को जानें' मेले का रविवार को समापन हो गया. लास्ट डे काफी संख्या में ग‌र्ल्स और ब्वायज के साथ ही बड़ों ने भी सेना के साजो सामान का जायजा लिया और साथ ही विभिन्न आ‌र्म्स की जानकारी ली. वहीं इस अवसर पर आर्मी आफिसर्स ने यूथ को सेना में भविष्य बनाने की जानकारी दी. बता दें कि इस मेले का मकसद सेना और पब्लिक के बीच एक बेहतर संबंध स्थापित हो सके और साथ ही युवाओं को भारतीय सेना में भविष्य बनाने के लिए प्रेरित करना था. मेले में डिवीजन की ओर से कई स्टाल लगाए गए थे. मेले को रोचक बनाने के लिए सेना द्वारा हथियारों का स्टाल, तोपखाना, बंदूक, रडार, संचार यंत्रों को प्रदर्शनी में लगाया गया था. See more - http://inextlive.jagran.com/army-exibition-is-now-over-88128


Women Suicide Due To Family Problem

गृह कलह से आजीज आकर विवाहिता ने की खुदकुशीगृह कलह से आजीज आकर विवाहिता ने छत की कुंडी में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. संडे मॉर्निग महिला की लाश पंखे की कुंडी से लटकती पाई गई. फैमिली मेंबर्स ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी पुलिस और मायके वालों को दी गयी. मृतका के मायके वालों ने हत्या की आशंका जताई है. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में लगी है. 

विवाद के चलते लगाई फांसी

गोला एरिया के बरईपार रामरूप गांव के धोबी टोला के रहने वाले पप्पू की शादी 2001 में कुई बाजार की सुनीता के साथ हुई थी. उसके दो बच्चे हैं. पति पप्पू फैजाबाद में रहकर पीएचडी कर रहा है. पप्पू के फैमिली मेंबर्स और सुनीता के बीच अक्सर कहासुनी होती थी. सैटर्डे की शाम को भी घरवालों से विवाद हो गया. संडे मार्निग बच्चों की नींद खुली तो मां पंखे में साड़ी के फंदे से झूल रही थी. मां को झूलता देखकर चिल्लाने लगे. बच्चों की आवाज सुनकर फैमिली मेंबर्स भी कमरे की ओर दौड़ पड़े. इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस लाश को नीचे उतरवाया. See more - http://inextlive.jagran.com/women-suicide-due-to-family-problem-88070


Friday, August 7, 2015

BSNl Network Not Work Properly

बीएसएनएल: पैक थ्रीजी और सेवा टूजीबीएसएनएल यानि भारत संचार निगम लिमिटेड की योजनाएं तो बहुत हैं, लेकिन रखरखाव न हो पाने के कारण उन योजनाओं का लाभ उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रहा है. बीएसएनएल के मोबाइल इंटरनेट पैक अपनी क्षमता के मुताबिक सेवा मुहैया नहीं करा पा रहे हैं. कॉल ड्रॉपिंग आए दिन की समस्या हो गई है, लेकिन अधिकारियों की सेहत पर इस बात का कोई असर नहीं है. नेटवर्क को दुरुस्त करने के लिए दावे तो बड़े- बड़े किए जाते हैं, लेकिन वे धरातल पर दिखाई नहीं देते हैं. इसी के चलते उपभोक्ताओं का बीएसएनएल की सेवा से मोह भंग हो रहा है.

नहीं मिले थ्रीजी सिगनल्स

बीएसएनएल उपभोक्ता इंटरनेट पैक थ्रीजी का डला रहे हैं, उन्हें मोबाइल पर सेवा टू जी की मुहैया हो पा रही है. आज सोशल मीडिया के दौर में हर दूसरा युवा नेट यूजर सब्सक्राइबर है. इसमें कॉलेज गोइंग स्टूडेंट से लेकर जागरूक किसान तक शामिल है. ग्वालियर हाईवे के रहने वाले सुनील ने एंड्रॉयड फोन खरीदा. वह शुरू से ही बीएसएनएल यूजर रहे हैं. उन्होंने नेटसर्फिंग के लिए थ्रीजी नेट का पैक डलवाया. उसे आशा थी कि वह स्पीड के साथ इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेगा. लेकिन, जैसे ही वह अपने घर पहुंचा, तो देखा कि व्हाट्सएप पर प्राप्त हुई एक इमेज को डाउनलोड करने के लिए उसे घंटों का समय लग गया. पहले उसने सोचा कि शायद फोन में कोई कमी हो, लेकिन सिगनल देखने पर पता लगा कि नेटवर्क सेवा थ्रीजी के बजाय टूजी बमुश्किल से मिल पा रही थी. 

Source: Agra News

Play On Munshi Premchand Stories

मंच पर जीवंत हुई प्रेमचंद की कहानियां
भारतीय साहित्य में मुंशी प्रेमचन्द्र की रचनाएं कालजयी होती है. जो सामाजिक जीवन के सरोकार को बेहद संजीदगी के साथ लोगों के सामने प्रदर्शित करती है. स्वतंत्रता आंदोलन को भी उन्होंने बेहद संवेदनशील तरीके से अपनी रचनाओं के माध्यम से लोगों के समक्ष रखा. प्रेमचन्द्र की तीन रचनाओं आहुति, शराब की दुकान, होली का उपहार का कोलाज बनाकर मंच पर प्रदर्शित किया गया. नाटक में महात्मा गांधी के स्वदेशी आंदोलन से लेकर नशाबंदी तक को लेकर चले संग्राम का जीवंत मंचन किया गया. समन्वय संस्था की ओर से एनसीजेडसीसी में हुए नाटक के मंचन के दौरान कलाकारों ने शानदार अभिनय की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. 

मंच पर उतरा बापू का व्यक्तित्व 

समन्वय संस्था की सचिव सुषमा शर्मा के निर्देशन में मंचित नाटक में 1930 के दशक में युवाओं पर महात्मा गांधी के व्यक्तित्व का पड़े प्रभाव को खूबसूरती से दर्शाया गया. स्वदेशी आंदोलन व नशाबंदी को लेकर महात्मा गांधी ने जो आंदोलन चलाया, उसका देश के युवाओं पर काफी प्रभाव पड़ा. http://inextlive.jagran.com/play-on-munshi-premchand-stories-in-nczcc-87764


Chaimpions Protect The College

देश की पॉपुलेशन में ख्फ्ख् मिलियन यानि क्9.क्भ् परसेंट यंगस्टर्स हैं. भारत सरकार का मानना है कि क्भ् से ख्भ् साल के एज ग्रुप के इस सेग्मेंट को जेंडर इक्विलिटी को लेकर जागरूक करना बेहद जरूरी है, लेकिन यह एक साथ तभी संभव है जब यह वर्ग आगे आकर अपनी जिम्मेदारी को संभालने का काम करे. इसी को देखते हुए भारत सरकार स्कूल, कॉलेजेज और यूनिवर्सिटीज में जेंडर इक्विलिटी और ग‌र्ल्स एंपावरमेंट का जिम्मा यंगस्टर्स के कंधों पर रखने जा रही है. शिक्षण संस्थानों में इसके लिए खासतौर पर 'जेंडर चैंपियन' तैयार किए जाएंगे. जो अपने संस्थानों में जेंडर सेंसिटाइजेशन का काम करेंगे. यूजीसी ने इसे लेकर गाइडलाइंस भी जारी की है.

मेधावी स्टूडेंट्स का होगा चुनाव

भारतीय संविधान के आर्टिकल क्भ् में जेंडर इक्विलिटी (लैंगिक समानता)को बढ़ावा देने के साथ ही गारंटी दी गई है. लेकिन इसे लेकर आज भी सकारात्मकता का अभाव है. इसी को देखते हुए यूजीसी अब नए सिरे से जेंडर इक्विलिटी पर काम करने जा रही है. मिनिस्ट्री ऑफ वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट और मिनिस्ट्री ऑफ ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट यानि एमएचआरडी के ज्वाइंट वेंचर में शुरू होने वाले इस प्लान में न सिर्फ यूनिवर्सिटीज बल्कि स्कूल्स और कॉलेजेज को भी शामिल किया जाएगा. यह चैंपियन स्कूल कॉलेजेज में पढ़ने वाले मेधावी स्टूडेंट्स में चुने जाएंगे, जो संस्थानों में जेंडर इक्विलिटी को लेकर एक बेहर माहौल तैयार करेंगे. See more - http://inextlive.jagran.com/chaimpions-protect-the-college-87714

Source: Dehradun News

Appointment On Single Click

एक क्लिक पर बीआरडी में मिलेगा अप्वाइंटमेंटदिल्ली और लखनऊ की तर्ज पर अब गोरखपुर में भी डिजिटल मोड में वर्क होगा. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) और संजय गांधी पीजीआई की तर्ज पर बीआरडी मेडिकल कॉलेज को भी अपडेट करने की कोशिशें शुरू हो चुकी हैं. इसके लिए कॉलेज के पि्रंसिपल आरपी शर्मा ने सभी डॉक्टर्स से सुझाव मांगें हैं. मंडे को मेडिकल कॉलेज का दौरा करने आए प्रमुख सचिव हेल्थ आरपी सिंह के सामने भी मेडिसिन विभाग के हेड डॉ. मेहुल मित्तल पैथालॉजी डिपार्टमेंट के हेड डा. राजीव मिश्रा और असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राजकिशोर सिंह ने इस इस मामले से अवगत कराया था, जिसपर प्रमुख सचिव ने पॉजिटिव रिस्पांस देते हुए प्रपोजल मांगा था. इस प्रस्ताव के पास होने के बाद मेडिकल कॉलेज में भी पेशेंट्स को घर बैठे एक क्लिक में मनचाहे डॉक्टर का अप्वाइंटमेंट मिल जाएगा. 

11 अगस्त को मीटिंग में होगा फैसला See more - http://inextlive.jagran.com/appointment-on-single-click-87692


Monday, August 3, 2015

Smoothie Call Cbsc School Cash

ठग करके कॉल, उड़ा रहे मालआम लोगों को ठगने के बाद अब सीबीएसई के स्कूल्स को निशाना बना रहे हैं. स्कूल्स ठगों के जाल में फंस जा रहे हैं. दूर-दराज बैठे नटवरलाल सीबीएसई के स्कूलों को निशाना बना रहे हैं. फोन और इंटरनेट से उनको अपनी बातों में फंसा कर रुपए ऐंठ रहे हैं. कंप्लेन के आधार पर खुलासा होने पर दिल्ली स्थित बोर्ड ने ऐसे ठगों से सावधान रहने के लिए सभी स्कूल्स को आगाह किया है. बोर्ड ने देश के सभी सीबीएसई एफिलिएटेड स्कूल्स को इस संबंध में लेटर भी जारी किया है. जिसमें स्कूल मैनेजमेंट को यह निर्देश दिया गया है कि बोर्ड से संबंधित किसी भी प्रकार के आदेश, या वर्क को लेकर एक बार बोर्ड से जरूर कंफर्म कर लें.
 
ऐसे ठग कर रहे हैं काम

बोर्ड को स्कूल अथॉरिटीज की तरफ से जब क्वेरी आई तब इस ठगी का खुलासा हुआ. दरअसल बोर्ड की तरफ से समय-समय पर कई तरह की एकेडमिक और एडमिनिस्ट्रेटिव एक्टिविटीज कंडक्ट कराई जाती हैं. ठगों ने इन्हीं एक्टिविटीज को अपना हथियार बना लिया. ठग स्कूल्स मैनेजमेंट को डायरेक्ट कॉल करते हैं. See more http://inextlive.jagran.com/smoothie-call-cbsc-school-cash-87235

Source: Bareilly News

Interstate Gang Bursted

डकैती के बाद छोड़ देते थे शहरचकेरी में एक साल पहले रिटायर्ड एचएएल कर्मी के घर डकैती करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों इंटरस्टेट गैंग के मेंबर हैं. गैंग में बांग्लादेशी महिलाएं भी शामिल हैं. जो अपने गैंग के लिए रेकी का काम करती हैं. पुलिस को उनके कब्जे से नगदी, तमंचा समेत अन्य लूट का सामान बरामद हुआ है. 

गेट तोड़कर घुसे थे

कृष्णानगर में रहने वाले वीएन अवस्थी एचएएल से रिटायर्ड हैं. उनकी फैमिली में पत्नी प्रभा, बेटा मुकेश, बहु रजनी और नाती सिद्धार्थ है. 26 अप्रैल 2014 की रात को वीएन अवस्थी पत्नी और नाती के साथ ग्राउण्ड फ्लोर में सो रहे थे, जबकि बेटा और बहु फ‌र्स्ट फ्लोर में. आधी रात करीब आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश गेट तोड़कर घर में घुस आए. बमाशों ने विरोध करने पर वीएन अवस्थी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था. इसके बाद नाती को गन प्वाइंट पर लेकर दो लाख की नगदी, सात लाख के जेवर, लाइसेंसी रिवाल्वर समेत अन्य सामान लूटा था.

इंटरस्टेट गैंग के मेंबर

पुलिस एक साल से डकैती के मामले की पड़ताल कर रही थी. इंस्पेक्टर राजीव द्विवेदी को रविवार देर रात मुखबिर ने सूचना दी कि डाका डालने वाले बदमाश सेंट्रल स्टेशन पर हैं. इस पर वह फोर्स और मुखबिर समेत मौके पर पहुंच गए. प्लेटफार्म एक पर मुखबिर के इशारा करते हुए उन्होंने दो बदमाशों को दबोच लिया. एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि पकड़े गए बदमाश नई दिल्ली के सीमापुरी के शाहरुख और बादशाह हैं. दोनों ने रिटायर्ड एचएएल कर्मी समेत कई घरों पर लूट और डकैती की वारदात कबूल की है. दोनों इंटरस्टेट गैंग के मेंबर हैं. See more http://inextlive.jagran.com/interstate-gang-bursted-87249

Source: Kanpur News