Tuesday, August 25, 2015

PM Can Announce Implementation Of The One Rank One Pension

28 अगस्‍त को हो सकती है घोषणा
खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अगस्त को वन रैंक, वन पेंशन के बारे कुछ खास ऐलान कर सकते हैं। अंदर खाने से खबर मिली है कि प्रधानमंत्री ने इस बारे में कई संबंधित मंत्रालयों और जानकारों से विचार किया और इस बारे में पूरी तैयारी भी कर ली हैं। हालांकि सरकार की ओर अभी इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। ये फैसला आंदोलन को तेज होते देखने के बाद लिया गया है।

उग्र हुआ आंदोलन पुष्पेन्द्र सिंह पहुंचे अस्‍पताल
'वन रैंक वन पेंशन' को तुरंत लागू करने की मांग को लेकर तीनों सेनाओं के पूर्व सैनिकों ने अपना आंदोलन काफी तेज कर दिया है। पिछले एक सप्ताह से आमरण अनशन पर बैठे कर्नल पुष्पेन्द्र सिंह की सोमवार रात तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, अस्पताल जाने के दौरान उन्होंने अपनी मांग पर बुलंद आवाज में कहा कि मैं फिर आऊंगा। हालांकि, उनकी जगह पर एक दूसरे पूर्व सैनिक भूख हड़ताल पर बैठे है। इस बीच जंतर मंतर पर वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे पर पूर्व सैनिकों को अन्य लोगों का भी समर्थन मिलना शुरू हो गया है। http://inextlive.jagran.com/pm-can-announce-implementation-of-the-one-rank-one-pension-201508250026

Source: National News

No comments:

Post a Comment