गठबंधन को सबसे ज्यादा सीटें
जानाकरी के मुताबिक अभी हाल ही में श्री लंका में प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव संपन्न हुए हैं। जिसमें यूनाइटेड नेशनल पार्टी की ओर से रानिल विक्रमसिंघे ने एक बार फिर श्री लंका में शानदार जीत हासिल की है। जिससे वह आज वहां पर श्री लंका के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने जा रहे हैं। जिससे उनकी सिर्फ श्री लंका से ही बधाई नहीं मिल रही है, बल्कि चीन और भारत जैसे देश भी उनकी जीत का स्वागत कर रहे हैं। आखिर संसदीय चुनाव में कांटे के मुकाबले में उनकी पार्टी के गठबंधन को सबसे ज्यादा सीटें मिलीं हैं। इस दौरान चीन का उनको बधाई देते हुए कहना है कि नई सरकार के नेतृत्व में श्रीलंका आर्थिक और सामाजिक विकास में और प्रगति करेगा। देश में उनके कार्य और शासन को लेकर ही चौथी बार सत्ता में संभालने का मौका मिला है। http://inextlive.jagran.com/in-as-pm-of-sri-lanka-ranil-wickramasinghe-to-be-sworn-fourth-time-201508200001
जानाकरी के मुताबिक अभी हाल ही में श्री लंका में प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव संपन्न हुए हैं। जिसमें यूनाइटेड नेशनल पार्टी की ओर से रानिल विक्रमसिंघे ने एक बार फिर श्री लंका में शानदार जीत हासिल की है। जिससे वह आज वहां पर श्री लंका के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने जा रहे हैं। जिससे उनकी सिर्फ श्री लंका से ही बधाई नहीं मिल रही है, बल्कि चीन और भारत जैसे देश भी उनकी जीत का स्वागत कर रहे हैं। आखिर संसदीय चुनाव में कांटे के मुकाबले में उनकी पार्टी के गठबंधन को सबसे ज्यादा सीटें मिलीं हैं। इस दौरान चीन का उनको बधाई देते हुए कहना है कि नई सरकार के नेतृत्व में श्रीलंका आर्थिक और सामाजिक विकास में और प्रगति करेगा। देश में उनके कार्य और शासन को लेकर ही चौथी बार सत्ता में संभालने का मौका मिला है। http://inextlive.jagran.com/in-as-pm-of-sri-lanka-ranil-wickramasinghe-to-be-sworn-fourth-time-201508200001
Source: International News
No comments:
Post a Comment