Tuesday, August 25, 2015

We Will Make Delhi Sparkle Within Two Years If You Cooperate With Us Kejriwal Says PM

दिल्ली की बेहतरी के लिए मांगा सहयोग
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की तो उनसे दिल्ली में सरकार को चलाने के कामकाज में आ रही समस्याओं के बारे में खुल कर विचार विमर्श किया। इसके बाद संवाददाताओं से बातचीत करने आए केजरीवाल ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री से सरकार चलाने में सहयोग की अपील की है और कहा है कि केंद्र और दिल्ली सरकार मिलकर काम करें तो यह दिल्ली वासियों के हित में होगा।

राज्य सरकार से युद्ध करना बंद करे दिल्ली पुलिस
केजरीवाल ने मोदी से दिल्ली पुलिस के रवैये की शिकायत करते हुए कहा कि उसका अंदाज तो दिल्ली सरकार से युद्ध लड़ने जैसा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली पुलिस का पूरा ध्यान उनकी आम आदमी पार्टी के विधायकों को गिरफ्तार करने पर लगा हुआ दिखाई देता है। जिससे लगता है कि वो हमारे खिलाफ किसी जंग में उतरी है और जब पुलिस ही ऐसे काम करेगी तो काम करना कैसे मुमकिन होगा इससे सिर्फ अव्यवस्था फैलेगी। केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के मामलों पर भी रोक लगाने के बारे में प्रधानमंत्री से बातचीत की। http://inextlive.jagran.com/we-will-make-delhi-sparkle-within-two-years-if-you-cooperate-with-us-kejriwal-says-pm-201508250021

Source: India News

No comments:

Post a Comment