Tuesday, August 25, 2015

Indian Origin American Doctor Has Given Miracle Gifts New Ears To 8 Year Old Boy

कान में छेद भी नहीं
जानकारी के मुताबिक अमेरिका के ओहिओ में रहने वाले एक परिवार में करीब 8 साल पहले एक बच्‍चे एलिजा बेल ने जन्‍म लिया। उस समय यह बच्‍चा काफी दुर्लभ इंसान के रूप में देखा जा रहा था क्‍योंकि उसके कान नहीं थे। ऐसे में यह इस परिवार ने अपने बच्‍चे को कई चिकित्‍कों को दिखाया, लेकिन कोई उसकी इस समस्‍या का निवारण नहीं ढूंढ पा रहा थ। ऐसे में एक बार यह परिवार डॉक्टर अनंत मूर्ति से मिला और पूरी समस्‍या बताई। ऐसे में डॉक्टर अनंत मूर्ति ने बच्‍चे का परीक्षण किया। इस दौरान उन्‍होंने पाया कि एलिजा बेल के बाइलेट्रल एट्रेसिया माइक्रोटिया नामक बीमारी है। यह बीमारी उसे जन्‍मजात है जिससे  उसका कान का बाहरी विकसित नही हो सका। इतना ही नहीं उसके कान की जगह पर छेद भी नहीं होता है। जिससे एलिजा सुनने कभी सुन नही सकता है।

कान अब खुद विकसित
ऐसे में डॉक्टर अनंत मूर्ति ने उन्‍हें बच्‍चे की सर्जरी करने का आश्‍वासन दिया। इस दौरान डॉक्‍टर ने उसकी कई बार सर्जरी की। इसके बाद 28 जुलाई एलिजा की एक्रोन चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में अंतिम सर्जरी की गई।http://inextlive.jagran.com/indian-origin-american-doctor-has-given-miracle-gifts-new-ears-to-8-year-old-boy-201508250024

No comments:

Post a Comment