बीएचयू ने भी देश को मिली आजादी के जश्न के लिए जबर्दस्त तैयारियां कर
रखी हैं. विभिन्न डिपार्टमेंट्स अपने स्तर पर प्रोग्रामों का आयोजन कर रहे
हैं. मेन प्रोग्राम एंफीथिएटर ग्राउंड में होगा जहां एक अलग ही नजारा देखने
को मिलेगा. इंडिपेंडेंट डे प्रोग्राम को देखने के लिए वहां पहुंचने वाले
लोगों की टकटकी एंफी थिएटर ग्राउंड के साथ-साथ आकाश में भी लगी रहेगी,
क्योंकि राष्ट्रध्वज को सलामी देने के लिए पहली बार माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट
उड़ान भरेगा. एनसीसी के ऑफिसर्स का कहना है कि यह उड़ान वीसी द्वारा फहराए
जाने वाले तिरंगे को प्रतीकात्मक सलामी होगी.
एनसीसी के कर्नल एसके सिंह ने बताया कि नेशनल फ्लैग को सलामी देने के
लिए ग्राउंड में क्भ्0 कैडेट कदमताल तो करेंगे ही, रिमोट से चलने वाले
एयरोमॉडल भी उड़ान भरेंगे. http://inextlive.jagran.com/bhu-88575
Source: Varanasi News
View: Varanasi News ePaper
No comments:
Post a Comment