सन् 1965 के युद्ध की स्वर्ण जयंति और देश की आजादी को कंबाइंडली
सेलीब्रेट करने के लिए 22 डिव के सौजन्य से 17 जाट रेजीमेंट ने गुरुवार को
कुलवंत सिंह स्टेडियम में आर्मी मेले का आयोजन किया. मेले का उद्घाटन 49
ब्रिगेड कमांड के ब्रिगेडियर एसके सिंह ने किया. इस मौके पर करीब 8 हजार
स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया. जहां बच्चों को देश ही पूरी दुनिया में
फैली इंडियन आर्मी की शौर्य गाथा की जानकारी दी. आपको बता दें कि शुक्रवार
को इससे भी बड़ा ग्रैंड इवेंट होने जा रहा है. जिसमें करीब 40 हजार लोगों
की गैदरिंग का अनुमान लगाया जा रहा है.
डॉग और हॉर्स शो
आर्मी मेले के दौरान बच्चों और वहां लोगों के मनोरंजन के लिए डॉग शो और
हॉर्स का आनंद लिया. डॉग शो के तहत आर्मी श्वान की कलाबाजियों और आतंकियों
को पकड़ने की कला को दिखाया गया. वहीं हॉर्स शो में घोड़ों की पैरा जंपिंग
को देखकर सभी तालियां बजाने से खुद को रोक नहीं पाए. करीब आठ घुड़सवारों ने
पैरा जंपिंग के साथ बच्चों और वहां मौजूद अधिकारियों और सिविलियन को
घोड़ों साथ बेहतरीन कोऑर्डिनेशन का मुजायरा पेश किया. http://inextlive.jagran.com/sfds-xcf-v-88623
Source: Meerut News
No comments:
Post a Comment