आम लोगों को ठगने के बाद अब सीबीएसई के स्कूल्स को निशाना बना रहे हैं.
स्कूल्स ठगों के जाल में फंस जा रहे हैं. दूर-दराज बैठे नटवरलाल सीबीएसई के
स्कूलों को निशाना बना रहे हैं. फोन और इंटरनेट से उनको अपनी बातों में
फंसा कर रुपए ऐंठ रहे हैं. कंप्लेन के आधार पर खुलासा होने पर दिल्ली स्थित
बोर्ड ने ऐसे ठगों से सावधान रहने के लिए सभी स्कूल्स को आगाह किया है.
बोर्ड ने देश के सभी सीबीएसई एफिलिएटेड स्कूल्स को इस संबंध में लेटर भी
जारी किया है. जिसमें स्कूल मैनेजमेंट को यह निर्देश दिया गया है कि बोर्ड
से संबंधित किसी भी प्रकार के आदेश, या वर्क को लेकर एक बार बोर्ड से जरूर
कंफर्म कर लें.
ऐसे ठग कर रहे हैं काम
बोर्ड को स्कूल अथॉरिटीज की तरफ से जब क्वेरी आई तब इस ठगी का खुलासा
हुआ. दरअसल बोर्ड की तरफ से समय-समय पर कई तरह की एकेडमिक और
एडमिनिस्ट्रेटिव एक्टिविटीज कंडक्ट कराई जाती हैं. ठगों ने इन्हीं
एक्टिविटीज को अपना हथियार बना लिया. ठग स्कूल्स मैनेजमेंट को डायरेक्ट कॉल
करते हैं. See more http://inextlive.jagran.com/smoothie-call-cbsc-school-cash-87235
Source: Bareilly News
No comments:
Post a Comment