एक महिला द्वारा दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाना, फिर बाद में मिनी स्कर्ट पहनकर फोटो खिंचाना राधे मां को और चर्चित बनाता जा रहा है। महिला द्वारा लगाए गए आरोपों से घिरी राधे मां पुलिस के चक्कर में फंस जाएंगी यह किसी ने नहीं सोचा था। खैर राधे मां को चाहें जितना दोषी ठहराया जा रहा हो, इसके बावजूद उनके फैंस में कमी नहीं आ रही। अभी तक जहां सुभाष घई, ऋषि कपूर और सोनू निगम राधे मां का फेवर ले चुके हैं, तो वहीं अब टि्वटर पर राधे मां के फॉलोअर में ब्रिटनी स्पीयर्स का नाम आने से हलचल मच गई। वैसे यह एक पैरोडी टि्वटर एकाउंट है। http://inextlive.jagran.com/pop-icon-britney-spears-is-a-radhe-maa-bhakt-201508200018
Source: Bollywood Masala
No comments:
Post a Comment