पाक सेना प्रमुख ने बताया
पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ की ओर से इस खबर की पुष्टि की गई है। एक बार फिर याद दिला दें कि पेशावर में सैन्य स्कूल पर हमला कर आतंकियों ने करीब 150 लोगों को बर्बर तरीके से मौत के घाट उतारा गया था। मारे गए इन लोगों में ज्यादातर बच्चे शामिल थे। इस घटना के बाद आतंकी मामलों की शीघ्र सुनवाई के लिए पाकिस्तान की सरकार ने सैन्य अदालतों का गठन किया था। इसके साथ ही मौत की सजा पर लगी पाबंदी को भी खास इसी के लिए हटा दिया गया था।
ऐसा भी था एक मामला
संवाद समिति शिन्हुआ से मिली जानकारी पर गौर करें तो स्कूल पर हमला करने के मामले में सैन्य अदालत ने आठ लोगों के खिलाफ सुनवाई की कार्रवाई की है। See more - http://inextlive.jagran.com/peshawar-school-attack-pakistan-announces-death-penalty-for-6-terrorists-201508140003
पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ की ओर से इस खबर की पुष्टि की गई है। एक बार फिर याद दिला दें कि पेशावर में सैन्य स्कूल पर हमला कर आतंकियों ने करीब 150 लोगों को बर्बर तरीके से मौत के घाट उतारा गया था। मारे गए इन लोगों में ज्यादातर बच्चे शामिल थे। इस घटना के बाद आतंकी मामलों की शीघ्र सुनवाई के लिए पाकिस्तान की सरकार ने सैन्य अदालतों का गठन किया था। इसके साथ ही मौत की सजा पर लगी पाबंदी को भी खास इसी के लिए हटा दिया गया था।
ऐसा भी था एक मामला
संवाद समिति शिन्हुआ से मिली जानकारी पर गौर करें तो स्कूल पर हमला करने के मामले में सैन्य अदालत ने आठ लोगों के खिलाफ सुनवाई की कार्रवाई की है। See more - http://inextlive.jagran.com/peshawar-school-attack-pakistan-announces-death-penalty-for-6-terrorists-201508140003
Source: World News
View: ePaper Local in Hindi
No comments:
Post a Comment