Thursday, August 13, 2015

Two Metro Stations Will Be Completed On December

दो मेट्रो स्टेशनों के दिसंबर तक तैयार होने की उम्मीदपीआईबी की मंजूरी मिलने के बाद मेट्रो की रफ्तार दो गुनी हो गई. अब महज 8.5 किमी नहीं बल्कि ट्रांसपोर्ट नगर से मुंशीपुलिया तक के प्रोजेक्ट पर मेट्रो वर्क कर रही है. एलएमआरसी के एमडी कुमार केशव का कहना है कि दिसंबर तक मेट्रो के दो स्टेशन नजर आने लगेंगे. यहीं नहीं मवैया क्रासिंग पर स्पेशल स्पैन बनाने की भी सैद्धांतिक सहमति रेलवे से मिल गई है. 

मेट्रो एलाइंमेंट को मिली मंजूरी 

मवैया क्रॉसिंग पर स्पेशल स्पैन बनाने के लिए मेट्रो के एलाइंमेंट को उत्तर रेलवे ने सैद्घांतिक सहमति दे दी है. रेलवे से मंजूरी मिलने के बाद मेट्रो का काम यहां भी शुरू कर दिया है. पीआईबी और रेलवे की ओर से क्लीयरेंस मिलने से मेट्रो की रफ्तार और भी तेज हो गई है. इसकी ड्राइंग पुराने डीपीरआर के आधार पर ही होगी. बदले एलाइंमेंट के अंतर्गत मेट्रो रेलवे लैंड से न होते हुए सड़क किनारे से गुजरेगी. लास्ट वीक उत्तर रेलवे के डीआरएम और पीसीई आरके अग्रवाल ने मवैया स्थित प्लेस का निरीक्षण किया. इस दौरान एलएमआरसी ने रेलवे के अधिकारियों से नए प्रस्ताव को जल्द से जल्द सहमति प्रदान करने का अनुरोध किया. रेलवे के अधिकारी भी प्रस्ताव से संतुष्ट नजर आए और उन्होंने सैद्घांतिक सहमति प्रदान कर दी है. http://inextlive.jagran.com/two-metro-stations-will-be-completed-on-december-88637

Source: Lucknow News

No comments:

Post a Comment