Monday, August 10, 2015

No Jaam In Charbagh

अब नहीं लगेगा चारबाग में जाम!
चारबाग बस अड्डे के इर्द-गिर्द लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए एक बार फिर से तैयारियां शुरू हो गई हैं. जब तक सेटेलाइट बस अड्डे के लिए जमीन नहीं मिलती है, तब तक यहां पर जाम से निपटने की मैनुअली व्यवस्था की जाएगी. चारबाग से संचालित बस अड्डे को तीन खंडो में संचालित किए जाने की प्लानिंग की जा सकती है. इसके अलावा बस अड्डे के बाहर गार्ड तैनात किये जा सकते हैं. इन सभी मामलों को लेकर एसपी ट्रैफिक हबीबुल हसन ने एक बैठक सोमवार को बुलाई है. अब देखना यह है कि इस बैठक के बाद यहां पर जाम छूटता है या नहीं. जाम छुड़ाने के लिए की जा रही कवायद कितना रंग लाती है. सोमवार को चारबाग बस अड्डे के एआरएम, आरएम और प्रबंधक की एक बैठक एसपी सिटी के साथ होगी. 

-लग गया था लंबा जाम 

संडे को चारबाग से रविन्द्रालय के बीच लंबा जाम लग गया. जाम में फंसे लोगों के पसीने छूट गए. लगभग दो बजे एसपी ट्रैफिक हबीबुल हसन मौके पर पहुंच गए और उन्होंने यहां फंसे जाम को छुड़वाया. इसके बाद वह बस अड्डे पहुंचे तो यहां पर फिर सिर्फ एक एआरएम ही मौके पर मिले. उन्होंने कहा कि जब यहां पर बसों से जाम लग रहा है तो इसे आप छुड़वाते क्यों नहीं. रोड के एक साइड में खड़ी बसों पर भी उन्होंने पूछताछ की. See more - http://inextlive.jagran.com/no-jaam-in-charbagh-88178

Source: Lucknow News

No comments:

Post a Comment