प्रो कबड्डी की धूम पूरे देश में मची है. अमिताभ बच्चन के
'कबड्डी-कबड्डी' हंगामे ने देशभर के यूथ में इस खेल के प्रति गजब का रोमांच
पैदा कर दिया है. अफसोस पटना पायरेट टीम की खराब परफॉर्मेस से इसके फैन
निराश हैं. प्रो कबड्डी लीग के सीजन-टू में टीम कॉम्बिनेशन बदला हुआ है और
कई इवेंट के बाद भी ग्राउंड पर इनकी हू-तू-तू जम नहीं रही है. यही वजह है
कि टीम अपनी स्थिति मजबूत नहीं कर पाई है. खेल में दो चीजें होती हैं, एक
ऑफेंस और दूसरा डिफेंस, पर इन दोनों में डिफेंस का एरिया भी टीम का कमजोर
ही रहा है. इसके साथ ही स्टार खिलाडी और कैप्टन राकेश कुमार नहीं चल पाए
हैं. वे पटना में ही खेले गए मैच में ही चोटिल होने के बाद अब तक उबर नहीं
पाए हैं. अब वे टीम में खेल भी नहीं रहे हैं. अब टीम के सामने एक ही उम्मीद
है कि लीग में तीन मैच जीत जाए, तभी सेमीफाइनल में भी खेलने की आस बंधेगी.
बेंगलुरु और पुणे में होने वाले मैच पर सबकी नजर है.
डिफेंस कमजोर है, क्योंकि..
किसी भी टीम में डिफेंस की एक मजबूत जगह होती है, पर पटना पायरेट के
साथ फिलहाल यह कमी है. बिहार राज्य कबड्डी संघ के सेक्रेटरी कुमार विजय ने
टीम का आंकलन करते हुए कहा कि डिफेंस नहीं चल पाया है. दरअसल, टीम बनने के
समय इसमें पांच डिफेंस के प्लेयर सर्विसेज से लेने की बात हुई थी, पर ऐसा
नहीं हो सका. सर्विसेज की मांग थी कि वे अपने सर्विसेज के लोगो के साथ ही
खेलेंगे, लेकिन प्रो कबड्डी के आयोजक इसके लिए तैयार ही नहीं थे. See more - http://inextlive.jagran.com/patna-pirate-team-is-not-powerful-in-pro-kabaddi-series-88532
Source: Patna News
View: ePaper Patna
No comments:
Post a Comment