Thursday, August 20, 2015

Now You Can Take Some Amount Of Money From Your Pension

अब 60 साल का नो टेंशन, रिटायरमेंट से पहले भी निकाल सकेंगे पेंशनइस दिशा में विशेष पहल
जानकारी के मुताबिक इधर लंबे समय से देश में पेंशन की रकम को लेकर मांग की जा रही थी कि इस रकम को लोगों की जरूरतों के मुताबिक बनाया जाए। इसे निकलने के लिए 60 साल की उम्र का इंतजार करना कई बार लोगों के हित में नही होता है। यह उनकी जरूरत के लिए जमा होता है ऐसे में उन्‍हें उम्र के किसी भी पड़ाव में जरूरत पड़ने पर इस पैसे से कुछ अंश निकालने का प्रावधान होना बेहद जरूरी है। ऐसे में केंद्र सरकरार ने इन मांगों को गंभीरता से लेते हुए इस दिशा में विशेष पहल की। इसके लिए पेंशन फंड रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी के नियमों नियमों के अनुसार कुछ खास बदलाव किए गए हैं। जिससे अब लोगों को जब कभी कोई खास जरूरत होगी तो वे 60 साल से पहले भी कुछ अंश अपनी पेंशन से निकाल सकेंगे।

नेशनल पेंशन स्कीम
बतातें चलें कि  सेवानिवृत्ति की योजना के लिए वर्ष 2004 में नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) योजना सरकारी कर्मचारियों के लिए शुरू हुई थी। इसके बाद 2009 में इस योजना के दायरे में 18 से 60 वर्ष की आयु तक के निजी क्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारी भी शामिल किए गए थे। इस योजना में हर कर्मचारी को 60 साल की उम्र तक न्‍यूनतम 6000 निवेश करना होता है। हालांकि इसके साथ तीन तरीके से निवेश फंड का प्रावधान भी लागू किया था। http://inextlive.jagran.com/now-you-can-take-some-amount-of-money-from-your-pension-201508200014

Source: Business News

No comments:

Post a Comment