Thursday, August 13, 2015

Tata Motors Mistry Says Pained For Not First Time Paying Dividend

 उचित लाभांश न मिलने से टाटा मोटर्स के निवेशकों में रोष, चेयरमैन ने जताया अफसोसउम्‍मीदों पर पानी फिरा
जानकारी के मुताबिक टाटा मोटर्स लगातार 15 सालों से अपने निवेशकों को उचित लाभांश देता आ रहा है। जिससे यहां पर निवेशकों को हमेशा ही एक अच्‍छे लाभांश की उम्‍मीद रहती है, लेकिन इस साल उनकी उम्‍मीदों पर पानी फिर गया है। निवेशकों को उचित लाभांश नहीं मिल सका है। जिससे उनमें मायूसी और रोष भी है। सबसे खास बात तो निवेशकों को उचित लाभांश का सहारा काफी मायने रखता है। हालांकि टाटा मोटर्स अपने निवेशकों को इस साल उचित लाभांश न देने पाने का अफसोस भी कर रही है। इस संबंध में कल कंपनी की सालाना आमसभा में टाटा मोटर्स के चेयरमैन साइरस मिस्त्री ने बयान दिया। ऐसे में कल वह निवेशकों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान जब निवेशकों ने इस साल न मिलने वाले उचित लाभांश पर उनसे सवाल उठाया और इस संबंध में उनसे कारण पूछा।  See more - 


Source: Business News

No comments:

Post a Comment