दो दिन चलेगी प्रीमियम ट्रेन
गोरखपुर से मुंबई के बीच चलने वाली प्रीमियम ट्रेन को अभी हफ्ते में दो दिन चलाने की योजना है. यह ट्रेन वाया कानपुर, झांसी और खंडवा होते हुए मुंबई जाएगी. फेस्टिव सीजन में इसके फेरे भी बढ़ाने की योजना भी है.
इटावा-बांदा रूट का होगा सर्वे
बजट में इटावा से बांदा के लिए नया रेल रूट बनाने के लिए सर्वे करने की बात भी कही गई है. यह नई लाइन घाटमपुर, भोगनीपुर, औरेया, बकेवर से होकर गुजरेगी.
फिलहाल रेल नक्शे से गायब रहेगा बिठूर
तमाम मांगों को दरकिनार करते हुए रेलबजट में पनकी-मंधना रूट के बारे में कोई जिक्र नहीं है. इसके अलावा बिठूर को रेलवे के नक्शे के पर लाने के लिए भी कोई योजना नहीं है. प्रतापगढ़ से मुंबई जाने वाली उद्योगनगरी को अलर्टनेट डेज से डेली करने पर कोई फैसला नहीं लिया गया.
फेयर भी होगा डायनमिक
रेलबजट में रेल टैरिफ प्राधिकरण के निर्माण को मंजूरी दी गई है. यह प्राधिकरण किराया और भाड़ा दोनों के निर्धारण को तय करेगा. वहीं बतौर पायलट प्रोजेक्ट चले डायनमिक फेयर स्कीम के सफल होने से उत्साहित रेलवे यात्री किराए को मांग के मुताबिक एडजेस्ट करेगा. ऐसे में आने वाले समय में यात्री किराए पर जल्दी जल्दी बदलाव हो तो कोई बड़ी बात नहीं है.
Source: Kanpur News in Hindi
No comments:
Post a Comment