Wednesday, February 12, 2014

Interim Rail Budgeet Brings Small Good News Atleast

KANPUR : अंतरिम रेल बजट में शहर से मुंबई जाने वाले पैसेंजर्स का खास ध्यान रखा गया है. सिटी से बांद्रा टर्मिनल के लिए वीकली एक्सपे्रस ट्रेन की सौगात मिली है. इसके अलावा डायनमिक फेयर स्कीम के तहत गोरखपुर से मुंबई के लिए चलने वाली प्रीमियम ट्रेन का सेंट्रल स्टेशन पर भी स्टॉपेज होगा. यह ट्रेन हफ्ते में दो दिन चलेगी. वहीं लखनऊ से पुणे के लिए चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन भी सेंट्रल पर रुकेगी.

दो दिन चलेगी प्रीमियम ट्रेन

गोरखपुर से मुंबई के बीच चलने वाली प्रीमियम ट्रेन को अभी हफ्ते में दो दिन चलाने की योजना है. यह ट्रेन वाया कानपुर, झांसी और खंडवा होते हुए मुंबई जाएगी. फेस्टिव सीजन में इसके फेरे भी बढ़ाने की योजना भी है.

इटावा-बांदा रूट का होगा सर्वे

बजट में इटावा से बांदा के लिए नया रेल रूट बनाने के लिए सर्वे करने की बात भी कही गई है. यह नई लाइन घाटमपुर, भोगनीपुर, औरेया, बकेवर से होकर गुजरेगी.

फिलहाल रेल नक्शे से गायब रहेगा बिठूर

तमाम मांगों को दरकिनार करते हुए रेलबजट में पनकी-मंधना रूट के बारे में कोई जिक्र नहीं है. इसके अलावा बिठूर को रेलवे के नक्शे के पर लाने के लिए भी कोई योजना नहीं है. प्रतापगढ़ से मुंबई जाने वाली उद्योगनगरी को अलर्टनेट डेज से डेली करने पर कोई फैसला नहीं लिया गया.

फेयर भी होगा डायनमिक

रेलबजट में रेल टैरिफ प्राधिकरण के निर्माण को मंजूरी दी गई है. यह प्राधिकरण किराया और भाड़ा दोनों के निर्धारण को तय करेगा. वहीं बतौर पायलट प्रोजेक्ट चले डायनमिक फेयर स्कीम के सफल होने से उत्साहित रेलवे यात्री किराए को मांग के मुताबिक एडजेस्ट करेगा. ऐसे में आने वाले समय में यात्री किराए पर जल्दी जल्दी बदलाव हो तो कोई बड़ी बात नहीं है.

Source: Kanpur News in Hindi

No comments:

Post a Comment