Monday, February 3, 2014

CNG Price Reduced By Rs 15 And LNG By Rs 5 Per Kg In Delhi

लोकसभा चुनावों को करीब आता देख सरकार ने लोगों को खुश करने के लिए सीएनजी और पीएनजी के दामों में अच्छी- खासी कटौती का किया है एलान.
जनता खुश
हाल ही में डीजल के दाम बढ़ने पर लोगों में सरकार के प्रति हताशा दिख रही थी. तो वहीं अब सरकार ने आम जनता को खुश करने के लिए सीएनजी के दामों को कम करने की घोषणा की है. तेल मंत्री वीरप्पा मोइली ने आज सीएनजी की कीमत में 15 रुपये प्रति किलो की कटौती कर दी है. इसके अलावा, पीएनजी (पाइप्ड नेच्युरल गैस) की कीमत में 5 रुपये प्रति क्यूबिक मीटर की कमी करने का ऐलान किया है.

कंपनियों को फायदा
इस ऐलान के साथ ही आईजीएल और अन्य शहरी गैस वितरण कंपनियों को फायदा पहुंचेगा. इन कंपनियों को पहले से सस्ती घरेलू गैस मिलेगी. मोइली ने कंपनियों को राहत देते हुए कहा कि अब आईजीएल और अन्य शहरी गैस वितरण कंपनियों को 100 फीसद घरेलू फील्ड का इस्तेमाल करने की मंजूरी मिलेगी. इससे पहले कंपनियां 80 फीसद तक का इस्तेमाल कर सकती थीं.

Source: Hindi News

No comments:

Post a Comment