लोकसभा चुनावों को करीब
आता देख सरकार ने लोगों को खुश करने के लिए सीएनजी और पीएनजी के दामों में
अच्छी- खासी कटौती का किया है एलान.
जनता खुशहाल ही में डीजल के दाम बढ़ने पर लोगों में सरकार के प्रति हताशा दिख रही थी. तो वहीं अब सरकार ने आम जनता को खुश करने के लिए सीएनजी के दामों को कम करने की घोषणा की है. तेल मंत्री वीरप्पा मोइली ने आज सीएनजी की कीमत में 15 रुपये प्रति किलो की कटौती कर दी है. इसके अलावा, पीएनजी (पाइप्ड नेच्युरल गैस) की कीमत में 5 रुपये प्रति क्यूबिक मीटर की कमी करने का ऐलान किया है.
कंपनियों को फायदा
इस ऐलान के साथ ही आईजीएल और अन्य शहरी गैस वितरण कंपनियों को फायदा पहुंचेगा. इन कंपनियों को पहले से सस्ती घरेलू गैस मिलेगी. मोइली ने कंपनियों को राहत देते हुए कहा कि अब आईजीएल और अन्य शहरी गैस वितरण कंपनियों को 100 फीसद घरेलू फील्ड का इस्तेमाल करने की मंजूरी मिलेगी. इससे पहले कंपनियां 80 फीसद तक का इस्तेमाल कर सकती थीं.
Source: Hindi News
No comments:
Post a Comment