Monday, February 10, 2014

Retirement Age Of Every Indian Senior Citizen

संसदीय समिति ने करी है केंद्र से सिफारिश, लोकसभा में पेश हो गयी है रिपोर्ट
नौकरी करने वालों के लिए जल्द ही एक खुश खबरी आ सकती है. जल्द ही रिटायरमेंट की ऐज बढ़ सकती है. आमतौर पर 60 साल हमारी रिटायरमेंट है. जो कि 5 साल और बढ़ के 65 हो सकती है. एक संसदीय समिति ने केंद्र सरकार से रिटायरमेंट ऐज को बढ़ाने की सिफारिश की है. सिफारिश में कहा गया है कि रिटायरमेंट ऐज में 5साल का इजाफा कर दिया जाए.

इस रिपोर्ट में दिए गए तर्क:

समिति ने इस रिपोर्ट को लोकसभा में पेश कर दिया गया है. वहीं समिति ने इसके कई फायदे बताए हैं.
1. बेहतर मेडिकल फैसीलिटीज और बेहतर स्वास्थय के होने से लोगों की एवरेज ऐज बढ़ गई है, जिससे प्रॉडक्टिविटी भी बढ़ गई है.
2. इससे 2026 तक इंडिया की कुल आबादी का 12.4% हिस्सा सीनियर सिटिजंस का होगा, 2001 के कम्पेरिजन में 7.5% का इन्क्रीमेंट है.

अन्य सुविधाएं

समिति ने सिनियर सिटीजेंस की आबादी के लिए और भी सुविधाएं बतलाई हैं. इन सुविधाओं में इनकम टैक्स एग्जम्पशन लिमिट बढ़ाना और सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल खोलना भी शामिल है. ये समिति बिस्वाल हेंमानंद की अध्यक्षता में गठित है. समिति ने बताया कि 2050 तक 60 साल से ज्यादा ऐज वालों की संख्या में 326% का इजाफा है जाएगा. वहीं 80साल से अधिक ऐज वालों की संख्या में 700 तक का इजाफा हो जाएगा.

Source: Hindi News

No comments:

Post a Comment