Monday, February 3, 2014

Go To Collectorate To Become A Voter

KANPUR : अब वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए सीधे कलक्ट्रेट जाइए. वहां इलेक्शन ऑफिस या वोटर रजिस्ट्रेशन सेंटर्स (वीआरसी) पर फॉर्म भरकर आवेदन करें. नाम जुड़वाने या नाम-पते में संशोधन का काम पोलिंग स्टेशन पर नहीं होगा.

सुबह 10-5 बजे तक

1 फरवरी से सतत पुनरीक्षण अभियान शुरू हो चुका है. मगर, अबकी बार वोटर बनने के लिए फॉर्म कलक्ट्रेट से ही मिलेंगे. डिप्टी इलेक्शन ऑफिसर आरएन बाजपेई के अनुसार सारे बीएलओ वोटर आईडी कार्ड बांटने में लगे हैं. इसलिए लिस्ट में नाम जुड़वाने, नाम-पते में संशोधन या पोलिंग स्टेशन में परिवर्तन की प्रक्रिया कलक्ट्रेट स्थित इलेक्शन ऑफिस और वीआरसी से सम्पन्न होगी. सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कलक्ट्रेट सम्पर्क किया जा सकता है.

आवेदन से पहले करें इनकी जानकारी

फॉर्म फिलअप करने से पहले अपनी असेम्बली, पार्ट नंबर, सेक्शन नंबर, सीरियल नंबर व एपिक नंबर की जरूरत पड़ती है. वीआरसी सेंटर पर वोटर लिस्ट देखकर यह जानकारियां हासिल की जा सकती हैं. अगर ऑनलाइन एप्लाई कर रहे हैं तो आयोग की वेबसाइट में ही यह इनफॉर्मेशन अवेलेबल है. वेबसाइट पर 'सर्च योर नेम इन इलेक्टोरल रोल' ऑप्शन पर क्लिक करें. जरूरी डाटा फीड करें. आपके सामने सारी जानकारियां मौजूद होंगी.

ऑनलाइन भी कर सकते हैं एप्लाई -

वोटर बनने के लिए ऑनलाइन भी आवेदन किया जा सकता है.

ø चुनाव आयोग की वेबसाइट ceouttarpradesh.nic.in पर लॉग-इन करें.

ø वेबसाइट के होम पेज पर 'ऑनलाइन वोटर रजिस्ट्रेशन' ऑप्शन पर क्लिक करें.

ø नाम जुड़वाने, नाम-पते में संशोधन या एक ही विधानसभा में पोलिंग बूथ परिवर्तन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.

ø कोई भी फॉर्म फिल-अप करने से पहले जरूरी गाइडलाइंस जरूर पढ़ें.

मोबाइल से भी

आपका पोलिंग स्टेशन कौन सा है? यह जानकारी आप अपने मोबाइल फोन से भी कर सकते हैं. नीचे दिये गये स्टेप्स फॉलो कीजिए. आपके मोबाइल पर चुनाव आयोग की तरफ से एक मैसेज आएगा, जिसमें सारी डिटेल मेंशन होगी.

- मोबाइल पर मैसेज बॉक्स में जाइए.

- क्रिएट मैसेज ओपन कीजिए.

- टाइप करें UPEPIC . फिर स्पेस देकर अपने वोटर आईडी कार्ड का नंबर टाइप करें.

- इसे 9ख्क्ख्फ्भ्7क्ख्फ् पर भेज दीजिए.

- अगले ही पल आपको मैसेज रिसीव होगा, जिस पर आपके पोलिंग स्टेशन का नाम लिखा होगा.

वर्जन-वर्जन
 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हमारी प्रायोरिटी नये वोटर बनाने के अलावा वोटर आईडी डिस्ट्रिब्यूट करवाने की भी है. इसीलिए पोलिंग स्टेशन पर वोटर कार्ड नहीं बन रहे हैं. पब्लिक या तो ऑनलाइन आवेदन करे. या कलक्ट्रेट में इलेक्शन ऑफिस और वीआरसी सेंटर पर सम्पर्क करे.

- आरएन बाजपेई, डिप्टी इलेक्शन ऑफिसर

No comments:

Post a Comment