Friday, February 7, 2014

FIR Registered Against J&K Health Minister Alleged For Sexual Assault

जम्मू- कश्मीर के स्वास्थय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने काम के बहाने डॉक्टर को बुलाया था पास, जिसके बाद उसने क्या हरकत की पता लगाएं.
जल्द की जाएगी पूछताछजम्मू-कश्मीर के स्वास्थ्य राज्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शब्बीर अहमद खान के खिलाफ गुरुवार को मामला दर्ज हुआ है. उन पर महिला डॉक्टर के साथ छेड़छाड़ करने और यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है. स्वास्थ्य राज्यमंत्री से शुक्रवार को पूछताछ की जा सकती है. फिलहाल वो राजौरी जिले के दौरे पर हैं. इस बीच, डॉक्टर एसोसिएशन ऑफ कश्मीर ने मामले की कड़ी निंदा करते हुए स्वास्थ्य राज्यमंत्री को मंत्रिमंडल से बाहर निकालकर गिरफ्तार करने की मांग की है.

किस तरह निकली बाहर

महिला डॉक्टर का पति एक अलगाव वादी नेता है. महिला डॉक्टर की शिकायत पर ही श्रीनगर के शहीदगंज पुलिस स्टेशन में स्वास्थ्य राज्यमंत्री शब्बीर अहमद खान के खिलाफ धारा 354 व 509 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. महिला डॉक्टर ने अपनी शिकायत में कहा है कि करीब दस दिन पहले शरदकालीन सचिवालय में स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने किसी काम से उसे अपने कार्यालय में बुलाया. जहां उससे छेड़छाड़ का प्रयास किया गया. महिला डॉक्टर ने बताया किसी तरह वो सचिवालय से बाहर निकली.

मुख्यमंत्री पर भी आरोप

बता दें कि इससे पहले भी उमर मंत्रिमंडल में शामिल पर्यटन मंत्री गुलाम अहमद मीर तथा पूर्व मंत्री रमण मट्टू पर महिलाओं के यौन शोषण का आरोप लग चुका है. इतना ही नहीं, विपक्ष ने मुख्यमंत्री उमर पर भी ऐसे ही संगीन आरोप लगाए थे. जिसके बाद उमर ने आरोप साबित होने पर इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया था. स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने अपने खिलाफ लगे इस आरोप को बेबुनियाद बताया है और छवि खराब करने की साजिश करार दिया है. इस बीच बामपंथी नेता एम.वाई. तारीगामी ने उन्हें मंत्रिमंडल से निकालने की मांग की है.
'छेड़छाड़ के आरोप बेबुनियाद हैं. मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश रची गई है, ताकि मेरी छवि को नुकसान पहुंचाया जा सके.'
-शब्बीर अहमद खान, स्वास्थ्य राज्यमंत्री

Source: Hindi News

No comments:

Post a Comment