आपको यकीन नहीं आता तो
सोशल साइट ट्वीटर पर अपलोड की गयी इन पिक्चर्स को देखिए कि किस तरह ऑकलैंड
की स्ट्रीट्स में विराट और अनुष्का इंज्वॉय कर रहे हैं.

अनुष्का शर्मा और इंडिया
के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली इन दिनों न्यूजीलैंड में साथ क्वालिटी टाइम
स्पेंड रहे हैं. दोनों ने हालांकि अपने रिलेशन को ओपनली कभी एक्सेप्ट नहीं
किया लेकिन अब लग रहा है कि दोनों के बीच प्यार की खिचड़ी पक रही है.
इंडियन टीम न्यूजीलैंड के टुअर पर है, ऐसे में विराट से मिलने के लिए
अनुष्का स्पेशियली ऑकलैंड पहुंचीं. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लोग
अनुष्का विराट की एक पिक्चर की खूब चर्चा कर रहे हैं. इस फोटो में दोनों
हाथों में हाथ डाले ऑकलैंड की स्ट्रीटस में घूमते दिखाई दे रहे हैं. मालूम
हो, एक शैंपू के एड के दौरान दोनों के बीच क्लोजनेस बढ़ी थीं. इससे पहले भी
वर्सोवा मुंबई में अनुष्का की कार में दोनों को देखा गया था. न्यू इयर पर
भी दोनों साथ थे. न्र्यूज तो यहां तक हैं कि न्यूजीलैंड टुअर पर जाने से
पहले भी विराट पांच दिन अनुष्का के अपार्टमेंट में ही ठहरे थे.
Source: Bollywood News in Hindi & Movie Review in Hindi
No comments:
Post a Comment