आधार ¨लकेज कार्य में आ रही परेशानियों को संबंधित एजेंसियां तत्काल दूर
करें। केंद्र पोषित योजनाएं, मनरेगा, खाद्य एवं रसद, वृद्धावस्था पेंशन,
विकलांग पेंशन एवं निराश्रित महिला योजना के जाब कार्डधारकों, लाभार्थियों
को आधार ¨लकेज में हो रही दिक्कतों पर यूआईडीएआई के अधिकारियों को निर्देश
दिया कि संबंधित विभागीय अधिकारियों को लॉ¨गग पासवर्ड उपलब्ध करा दें। ताकि
आधार ¨लकेज कार्य को पूरा कराया जा सके। मुख्य विकास अधिकारी एमपी सिंह ने
विकास भवन में यूनिट आइडेंटिफिकेशन एथॉरिटी ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय
लखनऊ द्वारा आधार सी¨डग के संबंध में मंगलवार को आयोजित कार्यशाला में ये
निर्देश दिये।
डाटा को सही ढंग से करें इंसर्ट
कहा कि मनरेगा योजना में जॉब कार्ड धारकों का शत प्रतिशत आधार ¨लकेज का कार्य जून माह तक पूरा करा लिया जाए। कार्यशाला में यूआईडीएआई के एप्लीकेशन एनालिस्ट शाहनूर हुसैन ने प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी देते हुए आधार डाटा को सही ढंग से इंसर्ट करने की बात कही। कहा कि बायोमैट्रिक, डीमोग्राफी एवं ओटीपी से मै¨चग कराकर सत्यापित कराया जा सकता है। आधार सी¨डग के लिए आपरेटर प्रशिक्षित होने चाहिए। अधिकारियों से कहा कि किसी प्रकार की समस्या आधार सी¨डग में आती है तो तत्काल संपर्क कर समाधान कर सकते हैं। कार्यशाला में अर्थ एवं संख्याधिकारी ओपी यादव, नीरज श्रीवास्तव, उपायुक्त मनरेगा जगदीश त्रिपाठी, जिला पूर्ति अधिकारी आरएन चतुर्वेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी जीएस श्रीवास्तव, डीआईओएस डॉ। मालती राय, जिला समाज कल्याण अधिकारी मीना श्रीवास्तव, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी र¨वद्र जायसवाल उपस्थित थे। Read more http://inextlive.jagran.com/varanasi/
डाटा को सही ढंग से करें इंसर्ट
कहा कि मनरेगा योजना में जॉब कार्ड धारकों का शत प्रतिशत आधार ¨लकेज का कार्य जून माह तक पूरा करा लिया जाए। कार्यशाला में यूआईडीएआई के एप्लीकेशन एनालिस्ट शाहनूर हुसैन ने प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी देते हुए आधार डाटा को सही ढंग से इंसर्ट करने की बात कही। कहा कि बायोमैट्रिक, डीमोग्राफी एवं ओटीपी से मै¨चग कराकर सत्यापित कराया जा सकता है। आधार सी¨डग के लिए आपरेटर प्रशिक्षित होने चाहिए। अधिकारियों से कहा कि किसी प्रकार की समस्या आधार सी¨डग में आती है तो तत्काल संपर्क कर समाधान कर सकते हैं। कार्यशाला में अर्थ एवं संख्याधिकारी ओपी यादव, नीरज श्रीवास्तव, उपायुक्त मनरेगा जगदीश त्रिपाठी, जिला पूर्ति अधिकारी आरएन चतुर्वेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी जीएस श्रीवास्तव, डीआईओएस डॉ। मालती राय, जिला समाज कल्याण अधिकारी मीना श्रीवास्तव, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी र¨वद्र जायसवाल उपस्थित थे। Read more http://inextlive.jagran.com/varanasi/
No comments:
Post a Comment