Tuesday, May 31, 2016

जमीन कारोबार में वर्चस्व को लेकर गई संजीव की जान

गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जोजोबेड़ा स्थित रेलवे फाटक के पास जमीन कारोबारी संजीव सिंह की हुई हत्या में संलिप्त अपराधी मिथुन चक्रवर्ती को गोविंदपुर के इंस्पेक्टर दयानंद कुमार ने धर- दबोचा है। उसने कबूल किया कि पुरानी रंजिश और जमीन की खरीद- ब्रिकी को लेकर वर्चस्व की लड़ाई के लिए संजीव सिंह की हत्या की गई। इसके लिए कुख्यात अपराधी मंगल टुडू को दो लाख की सुपारी दी गई थी। यह जानकारी एसएसपी अनुप टी मैथ्यू ने सोमवार को दी। उन्होंने बताया कि अपराधी दुबराज नाग और उसके सहयोगी मनोज कच्छप ने पांच अन्य अपराधियों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया। इसमें कांट्रेक्ट किलर मंगल टुडू भी शामिल था।

ऐसे दिया घटना को अंजाम

एसएसपी ने बताया कि घटना वाले दिन चित्रू सरदार और सरफू नामक अपराधी जोजोबेड़ा रेलवे फाटक के सामने छुपे हुए थे। अपराधी मोहन कच्छप और डोमनिक सैमसंग पैशन प्रो बाइक लेकर कृष्णा नगर ऑटो स्टैंड के पीछे छुपे हुए थे। दुबराज नाग और मंगल टुडू सरजामदा से बारीगोड़ा जाने वाले रास्ते में ग्लैमर बाइक पर बैठ सभी गतिविधियों पर निगाह बनाये हुए थे। वहीं मिथुन चक्रवर्ती बाइक से संजीव के गतिविधियों पर नजर रख रहा था। मिथुन संजीव का पीछा करते हुए कृष्णा नगर ऑटो स्टैंड तक पहुंचा। इसी दौरान संजीव सिंह जैसे ही जोजोबेड़ा रेलवे फाटक के पास पहुंचा उस वक्त ट्रेन क्रास करने के चलते रेलवे क्रासिंग बंद थी। इस का फायदा उठाते हुए दुबराज नाग, मंगल टुडू, मनोज कच्छप और डोमनिक सैमसंग अपनी- अपनी बाइक लेकर संजीव के सामने सट गये और ताबड़तोड़ फायरिंग कर बाइक घुमाकर बारीगोड़ा के रास्ते गदरा होते हुए पोटका की ओर फरार हो गये।  Read more http://inextlive.jagran.com/jamshedpur/

No comments:

Post a Comment