Tuesday, May 24, 2016

खुले आम तेजाब बेचने वालों पर होगी कार्रवाई

एसिड अटैक के खतरों को देखते हुए प्रशासन के द्वारा एसिड अटैक की खुले आम बिक्री पर रोक लगा रखी है जिसके लिए समय समय पर छापे मारी कर कार्रवाई भी की जाती है। इस प्रतिबंध को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए अब प्रशासन की ओर से हेल्प लाइन नंबर भी चालू किया जा रहा है। खुले आम तेजाब बेचने पर प्रतिबंध लगने के बाद उसको कठोरता से लागू करवाने को प्रशासन के द्वारा एक जन सुविधा केंद्र पर एक अलग एक हेल्प लाइन नंबर 0522- 2611117,8,9 को चालू किया जायेगा। जिसमें शिकायत मिलने पर नोडल अपर जिलाधिकारी उस जगह को मार्क करके प्रशासन को उसकी रिपोर्ट भेजेगा। जिलाधिकारी राज शेखर ने एक आदेश जारी करते हुए इसकी जानकारी दी। इसके अलावा सोशल मीडिया सेंटर के दो मोबाइल नंबरों को भी चालू किया गया है। 

जिनके वाटस अप नंबर 7572044444 व 7572033333 पर भी अवैध रुप से बिक रहे तेजाब के बारे में बता सकते है। वाटस अप नंबर पर जहां पर बिक्री हो रही है उस जगह की फोटो क्लिक करके व उस दुकान का नाम , दुकान की जगह आदि की भी जानकारी दी जा सकती है जिसपर प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जायेगी। जानकारी देने वालों का नाम पता गुप्त रखा जायेगा। शिकायत प्राप्त होने पर संबधित अपर नगर मजिस्ट्रेट को भेजा जायेगा जो तत्परता से अपने पुलिस अधिकारी के साथ जाकर शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश क अनुसार कार्रवाई करेगें। Read more http://inextlive.jagran.com/lucknow/

No comments:

Post a Comment