शुगर मिल गन्ना किसानों के बकाए के भुगतान में उदासीनता बरत रहे हैं। ऐसे
मिल प्रबंधकों को चिह्नित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाए और उनकी
गिरफ्तारी की जाए। मंगलवार को किसानों के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की
समीक्षा के दौरान डीएम पंकज यादव ने जिला गन्ना अधिकारी को निर्देश देते
हुए कहा कि किसानों के बकाया भुगतान का शीघ्र कराया जाए।
योजनाओं की दें जानकारी
डीएम ने अफसरों को निर्देश दिए कि किसानों का हित शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसकी अनदेखी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही की जाएगी। किसानों को लाभपरक योजनाओं से अवगत कराएं और और समयानुसार उनका लाभ दिलाएं।
नहीं हो रही बिजली सप्लाई
बैठक में किसान प्रतिनिधियों ने गन्ना मिलों द्वारा गन्ना भुगतान न करने। बिजली आपूर्ति की समस्या, किसान क्रेडिट कार्ड से बैंको से ऋण की अड़चन, नहरों में पानी न होने आदि की समस्या रखी। बैठक में एसीएम ज्योति राय, विभागों के अफसरों के अलावा किसान प्रतिनिधि अनवर अहमद, कृष्णपाल भड़ाना, रविन्द्र दौरालिया आदि मौजूद थे. Read more http://inextlive.jagran.com/meerut/
योजनाओं की दें जानकारी
डीएम ने अफसरों को निर्देश दिए कि किसानों का हित शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसकी अनदेखी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही की जाएगी। किसानों को लाभपरक योजनाओं से अवगत कराएं और और समयानुसार उनका लाभ दिलाएं।
नहीं हो रही बिजली सप्लाई
बैठक में किसान प्रतिनिधियों ने गन्ना मिलों द्वारा गन्ना भुगतान न करने। बिजली आपूर्ति की समस्या, किसान क्रेडिट कार्ड से बैंको से ऋण की अड़चन, नहरों में पानी न होने आदि की समस्या रखी। बैठक में एसीएम ज्योति राय, विभागों के अफसरों के अलावा किसान प्रतिनिधि अनवर अहमद, कृष्णपाल भड़ाना, रविन्द्र दौरालिया आदि मौजूद थे. Read more http://inextlive.jagran.com/meerut/
No comments:
Post a Comment