Wednesday, May 25, 2016

केसीसी में इंटर मैथ साइंस में एडमिशन को चाहिए 75 परसेंट

सभी बोर्ड के दसवीं और क्ख्वीं के परीक्षा परिणाम लगभग आ चुके हैं। मात्र सीबीएसई क्0वीं व जैक बोर्ड के इंटर कला का रिजल्ट आना शेष है। ऐसे में पूर्वी सिंहभूम जिला के विभिन्न कॉलेजों में इंटर व स्नातक पार्ट वन में नामंकन को लेकर मानक तय कर दिये गये हैं तथा सीटें भी निर्धारित कर दी गई हैं। जहां तक इंटर में नामांकन की बात है तो यह कट ऑफ भ्0 से 7भ् प्रतिशत के बीच होगा। करीम सिटी कॉलेज में इंटर मैथ साइंस में नामांकन के लिए 7भ् प्रतिशत कट ऑफ है। अन्य कॉलेजों में इसके लिए म्0 प्रतिशत कट ऑफ है। ग्रेजुएट में इंटर साइंस के लिए भ्0, कॉमर्स में म्भ् तथा आ‌र्ट्स में भ्0 प्रतिशत कट ऑफ रखा गया है। को- ऑपरेटिव कॉलेज में इंटर साइंस व कॉमर्स में म्0 प्रतिशत कट ऑफ तथा आ‌र्ट्स में म्भ् प्रतिशत कट ऑफ निर्धारित है।

ऑनलाइन होगा एडमिशन

एबीएम कॉलेज में इंटर कॉमर्स को म्0 व आ‌र्ट्स के लिए भ्0 प्रतिशत कट ऑफ है। इधर क्ख्वीं की परीक्षा पास कर चुके छात्रों को कोल्हान विश्वविद्यालय के अधीन नामांकन के लिए अधिकतर कॉलेजों में कट ऑफ विश्वविद्यालय ही तय करेगा और छात्रों का नामांकन ऑनलाइन होगा। स्नातक पार्ट वन में कितनी सीटें होंगी, यह भी तय नहीं है। इस बार पार्ट वन की कक्षाएं दो शिफ्ट में होंगी। सीटों को लेकर जल्द ही कोल्हान विश्वविद्यालय में बैठक होने वाली है। सिर्फ करीम सिटी, वीमेंस कॉलेज, जीआईआईटी व जैन कॉलेज में ही पार्ट वन में एडमिशन के सीटें तय हैं। अन्य कॉलेजों में निर्णय विश्वविद्यालय के आदेशानुसार होगा। मैट्रिक परीक्षा की बात करें तो क्8 हजार से अधिक विद्यार्थी सफल हुए है। इंटर में अब तक आठ हजार विद्यार्थी सफल हुए हैं।   Read more http://inextlive.jagran.com/jamshedpur/

No comments:

Post a Comment