बुधवार शाम को आई आंधी में टीन गिरने से बल्देव क्षेत्र में बालक की मौत हो
गई, जबकि सब्जी दुकानदार और बालिका घायल हो गए। इधर, वृंदावन में चलती कार
पर पेड़ गिरने से एक युवक की मौत हो गई, चार अन्य घायल हो गए। राया में
ट्रैक पर पेड़ गिरने से रेल यातायात ठप हो गया। आगरा से गोकुल आने वाली
लाइन ट्रिप होने से बिजली सप्लाई ठप हो गई।
कार सवार ने भी दम तोड़ा
बुधवार शाम आई तेज आंधी के दौरान टीन उड़कर गिरने से बल्देव के गांव बरौली स्थित चौराहे पर सब्जी खरीद रहे बालक शैलेन्द्र पुत्र बाबू की मौके पर मौत हो गई, जबकि सब्जी दुकानदार मुनेश कुमार घायल हो गया, जबकि गांव बरौली में पेड़ की डाली टूटने से चपेट में आकर गांव निवासी रमेश की पुत्री रेनू घायल हो गई। वृंदावन- छटीकरा मार्ग पर आंधी के कारण चलती कार पर पेड़ टूटकर गिर गया। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य कार सवार लोग घायल हो गए। महावन के हवीपुर बसई गांव में आंधी से दीवार गिर गई, हादसे में गांव निवासी सावित्री घायल हो गई. Read more http://inextlive.jagran.com/agra/
कार सवार ने भी दम तोड़ा
बुधवार शाम आई तेज आंधी के दौरान टीन उड़कर गिरने से बल्देव के गांव बरौली स्थित चौराहे पर सब्जी खरीद रहे बालक शैलेन्द्र पुत्र बाबू की मौके पर मौत हो गई, जबकि सब्जी दुकानदार मुनेश कुमार घायल हो गया, जबकि गांव बरौली में पेड़ की डाली टूटने से चपेट में आकर गांव निवासी रमेश की पुत्री रेनू घायल हो गई। वृंदावन- छटीकरा मार्ग पर आंधी के कारण चलती कार पर पेड़ टूटकर गिर गया। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य कार सवार लोग घायल हो गए। महावन के हवीपुर बसई गांव में आंधी से दीवार गिर गई, हादसे में गांव निवासी सावित्री घायल हो गई. Read more http://inextlive.jagran.com/agra/
No comments:
Post a Comment