सूखे से जूझ रहे जिले में एक प्रधान ने पुरानी रंजिश के चलते लेखपाल से
मिलीभगत कर एक किसान की जमीन पर ही तालाब की खुदाई करा दी। इस जमीन को
ग्राम समाज की भूमि बताई। मामला डीएम के पास पहुंचा तो उन्होंने एसडीएम
बिल्हौर को जांच का आदेश दिया। तालाब की खुदाई बंद करा दी गई है।
बिल्हौर तहसील के ग्राम सकरावां में विमलेश तिवारी की काफी जमीन है। इस गांव की प्रधान शांति देवी के परिवार से उनकी पुरानी रंजिश चल रही है।
पिता की हत्या भी हो चुकी
बकौल विमलेश 20 साल पहले उनके पिता जगत नारायण तिवारी की हत्या भी इस रंजिश में हो चुकी है। इसी रंजिश के चलते प्रधान ने लेखपाल के साथ मिल कर उनकी भूमि को ग्राम समाज की भूमि बताते हुए तालाब की खुदाई शुरू करा दी।
डीएम के पास फिरयाद लेकर
बुधवार को विमलेश कई ग्रामीणों के संग डीएम के पास फरियाद लेकर पहुंचा। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने एसडीएम बिल्हौर आलोक कुमार को जांच सौंप दी। प्रारम्भिक जांच में मामला सही पाए जाने पर तालाब की खुदाई का कार्य रोक दिया गया है। Read more http://inextlive.jagran.com
बिल्हौर तहसील के ग्राम सकरावां में विमलेश तिवारी की काफी जमीन है। इस गांव की प्रधान शांति देवी के परिवार से उनकी पुरानी रंजिश चल रही है।
पिता की हत्या भी हो चुकी
बकौल विमलेश 20 साल पहले उनके पिता जगत नारायण तिवारी की हत्या भी इस रंजिश में हो चुकी है। इसी रंजिश के चलते प्रधान ने लेखपाल के साथ मिल कर उनकी भूमि को ग्राम समाज की भूमि बताते हुए तालाब की खुदाई शुरू करा दी।
डीएम के पास फिरयाद लेकर
बुधवार को विमलेश कई ग्रामीणों के संग डीएम के पास फरियाद लेकर पहुंचा। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने एसडीएम बिल्हौर आलोक कुमार को जांच सौंप दी। प्रारम्भिक जांच में मामला सही पाए जाने पर तालाब की खुदाई का कार्य रोक दिया गया है। Read more http://inextlive.jagran.com
No comments:
Post a Comment