'हैलो, दिल्ली से झांसी की ओर जाने वाली किसी ट्रेन में बम है.' जीआरपी
आगरा कंट्रोल में रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे आई इस कॉल के बाद रेलवे
प्रशासन में खलबली मच गई। जीआरपी, आरपीएफ, सिविल पुलिस ने स्टेशन पहुंच
ट्रेनों की चे¨कग शुरू कर दी। अज्ञात वस्तुओं से दूर रहने का एनाउंस कराया
जाने लगा। फोर्स देख यात्रियों में भी दहशत व्याप्त हो गई। लेकिन जब
ट्रेनों में कुछ नहीं मिला तो सभी ने राहत की सांस ली।
यात्रियों को नहीं बताया गया
दोपहर एक बजकर 40 मिनट पर एक मोबाइल से जीआरपी कंट्रोल में किसी ट्रेन में बम होने की सूचना की कॉल आई। इसके बाद यह मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर दिया गया। फोन के आते ही जीआरपी, आरपीएफ, एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। फोर्स देख प्लेटफार्म और ट्रेन के यात्रियों में खलबली मच गई। हर कोई चे¨कग का कारण पूछने लगा। यात्रियों में खलबली न मचे, इसके लिए उन्हें रुटीन चे¨कग ही बताई जाती रही।
कई ट्रेनों को किया चेक
कॉल आने के बाद सबसे पहली ट्रेन दोपहर 2.53 बजे हरिद्वार- पुरी उत्कल एक्सप्रेस स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन के आते डॉग स्क्वॉयड, बम निरोधक दस्ता आदि सतर्क हो गए। ट्रेन के प्रत्येक कोच की चे¨कग शुरू कर दी गई। जनरल कोच में कुछ यात्रियों को फोर्स द्वारा बाहर उतारकर चे¨कग की गई। उत्कल के आरएमएस कोच में भी कुछ बोरे खाली कराकर तलाशी ली गई। दोपहर 3.05 बजे ट्रेन को रवाना किया गया। इसके बाद आई फिरोजपुर- ¨छदवाड़ा पाताल कोट एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस को भी चेक किया गया। Read more http://inextlive.jagran.com/agra/
यात्रियों को नहीं बताया गया
दोपहर एक बजकर 40 मिनट पर एक मोबाइल से जीआरपी कंट्रोल में किसी ट्रेन में बम होने की सूचना की कॉल आई। इसके बाद यह मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर दिया गया। फोन के आते ही जीआरपी, आरपीएफ, एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। फोर्स देख प्लेटफार्म और ट्रेन के यात्रियों में खलबली मच गई। हर कोई चे¨कग का कारण पूछने लगा। यात्रियों में खलबली न मचे, इसके लिए उन्हें रुटीन चे¨कग ही बताई जाती रही।
कई ट्रेनों को किया चेक
कॉल आने के बाद सबसे पहली ट्रेन दोपहर 2.53 बजे हरिद्वार- पुरी उत्कल एक्सप्रेस स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन के आते डॉग स्क्वॉयड, बम निरोधक दस्ता आदि सतर्क हो गए। ट्रेन के प्रत्येक कोच की चे¨कग शुरू कर दी गई। जनरल कोच में कुछ यात्रियों को फोर्स द्वारा बाहर उतारकर चे¨कग की गई। उत्कल के आरएमएस कोच में भी कुछ बोरे खाली कराकर तलाशी ली गई। दोपहर 3.05 बजे ट्रेन को रवाना किया गया। इसके बाद आई फिरोजपुर- ¨छदवाड़ा पाताल कोट एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस को भी चेक किया गया। Read more http://inextlive.jagran.com/agra/
No comments:
Post a Comment