Tuesday, May 31, 2016

ये है एलयू का हाल इंट्रेंस में गलत सवाल

महिला चीफ जस्टिस अब तक हुई ही नहीं और लखनऊ यूनिवर्सिटी ने यूजी इंट्रेंस में उनका नाम पूछ लिया। जब छात्रों ने कहा कि ऐसा हुआ ही नहीं, तब प्रशासन की आंखें खुलीं। अब प्रशासन कह रहा है कि गलत सवालों के पूरे नंबर छात्रों को दिए जाएंगे।

गलत सवाल के चार ऑप्शन

सोमवार को लखनऊ यूनिवर्सिटी में लॉ इंटीग्रेटेड का इंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया गया था। जिसमें क्वेश्चन था कि भारत की पहली महिला चीफ जस्टिस कौन थीं। इसके चार ऑपशन भी दिए गए थे। छात्रों ने बताया कि उन्होंने इस सवाल को छोड़ दिया है। एग्जाम देने के बाद छात्र शिवांगी श्रीवास्तव ने बताया कि तीन से चार सवाल क्वेश्चन पेपर में गलत आए हैं। इस दौरान एलयू प्रशासन ने छात्रों को समझाया कि गलत क्वेश्चंस छोड़ दें और अन्य प्रश्नों को सॉल्व करें। गलत सवालों की जांच एक्सपर्ट करेंगे। यदि कोई कमी होगी तो उसके मा‌र्क्स छात्रों को दिये जाएंगे.

कई सवाल गलत एग्जाम के बाद बाहर आए विशाल शर्मा ने बताया कि क्वेश्चन पेपर में पूछा गया था कि क्षेत्रफल के आधार पर भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है। लेकिन, ऑप्शंस में गड़बड़ी थी। निगेटिव मार्किंग के डर से कई छात्रों ने इस क्वेश्चन को अटैम्प्ट ही नहीं किया। रजत वर्मा ने बताया कि रीजनिंग में एक सवाल अल्फाबेट्स को बेस कर पूछा गया जो हिंदी और इंग्लिश में लिखा था। लेकिन, इसके इंग्लिश के सवाल केचार विकल्पों में सही विकल्प में एक अल्फाबेट ज्यादा था। मैथ्स के एक सवाल को भी छात्रों ने गलत बताया।  Read more http://inextlive.jagran.com/lucknow/

No comments:

Post a Comment