Friday, May 13, 2016

कहीं तीन लोगों ने तो नहीं रची लूट की कहानी

विजय नगर कॉलोनी में हार्डवेयर कारोबारी विनय गर्ग की 64 वर्षीय मां मुन्नी देवी की हत्या और लूटकांड को अंजाम देने वाले बदमाश आज पब्लिक के सामने एक्सपोज हो सकते हैं। घटना के पीछे शुरु से ही किसी नजदीकी की संलिप्तता बनी हुई थी, इसी लीक पर काम करते हुए पुलिस ने दर्जन भर से अधिक लोगों से पूछताछ के बाद कातिल तक अपनी पहुंच बना ली है। .

छह दिन बाद खुलेगा केस

विजय नगर कॉलोनी गगेश्वर कैम्पस निवासी विनय गर्ग हार्डवेयर कारोबारी हैं। उनकी पत्‍‌नी उस दौरान दिल्ली में बेटी के पास थी। छह मई की दोपहर अज्ञात बदमाशों ने विनय गर्ग की बुजुर्ग मां को मौत के घाट उतार कर लूटपाट की वारदात को अंजाम दे दिया। इस घटना को लेकर कारोबारियों में पुलिस के खिलाफ गुस्सा था। पुलिस और जनप्रतिनिधियों को पब्लिक की खूब खरी- खरी सुनने को मिली थीं।

अब मिलेगी सफलता

पुलिस के लिए यह केस अंधेरे में तीर चलाने जैसा हो गया। बदमाश मोबाइल भी ले गए, जिसे पुलिस ट्रेस नहीं कर पा रही थी। लेकिन कई सुराग और कडि़यों को एक साथ जोड़ा गया है तो पुलिस के हाथ कातिल और लुटेरों तक पहुंच गए हैं। ऐसा पुलिस प्रशासन का दावा है। सूत्रों की माने तो पुलिस के हाथ कुछ ऐसे सुराग लगे हैं जिससे पुलिस के सामने सारा मामला खुलकर सामने आ गया है। माना जा रहा है कि कातिल पुलिस की पकड़ में ही आ चुका है। पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा कर सकती है.

परिजनों ने दी पुलिस को लिस्ट

लूट के मामले में शुरु में लूट में गए माल की कोई काउंटिंग नहीं हुई थी, लेकिन अब परिवार ने छानबीन कर पुलिस को लिस्ट सौंप दी है.एसपी सिटी घुले सुशीलचंद्र के मुताबिक कुल सवा लाख की लूट की बात सामने आई है.

तीन लोगों ने रची कहानी

सूत्रों की माने तो इस घटना के पीछे तीन लोगों की बात प्रकाश में आ रही है। इसमें दो युवक व एक युवती शामिल हो सकती है। युवती की प्लानिंग के बाद युवकों ने वारदात को अंजाम दिया। घटनाक्रम को मात्र आधे घंटे से कम समय में अंजाम दिया। कारोबारी के मुताबिक मां किसी अजनबी के लिए दरवाजा नहीं खोलती थी। यह बड़ी बात है कि उस दिन दरवाजा कैसे खुला। बाहर का गेट तो कोई भी खोल सकता है, लेकिन अंदर के गेट कैसे खुले होंगे। लिहाजा आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने परिचित बनकर ही दरवाजा खुलवाया होगा, जिसे वह भांप न सकी.  Read more http://inextlive.jagran.com/agra/

No comments:

Post a Comment