Friday, May 13, 2016

पांच साल बाद निकला परीक्षा का मुहूर्त

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से टीजीटी- पीजीटी 2011 की लिखित परीक्षाओं की तैयारी गति पकड़ने लगी है। जून में होने वाली परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेशपत्र पोस्ट किया जाने लगा है। परीक्षाओं के लिए पांच लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। आवेदन के बाद पांच साल से परीक्षा की तिथि का इंतजार कर रहे अभ्यर्थी इसके लिए कई बार विरोध दर्ज करा चुके हैं। परीक्षाओं का आयोजन जून में 15,16 व 17 को किया जाएगा। इसके लिए परीक्षा केन्द्रों की सूची चयन बोर्ड में पहुंच गई है।

11 मंडल मुख्यालयों पर होगी परीक्षा

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड टीजीटी- पीजीटी परीक्षा 2011 के लिए सूबे के 11 मंडलों में मुख्यालयों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। तीन कार्य दिवसों में आयोजित होने वाली परीक्षा की तैयारी के लिए सभी मंडलों के जेडी व परीक्षा केन्द्र वाले जिलों के डीआईओएस की ओर से परीक्षा केन्द्रों की सूची चयन बोर्ड को भेज दी गई है। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के प्रशासनिक अधिकारी समर बहादुर ने बताया कि परीक्षा के दौरान पारदर्शिता बरतने के लिए सभी मंडलों के जेडी व डीआईओएस को निर्देश जारी किए जा रहे हैं।  Read more http://inextlive.jagran.com/allahabad/

No comments:

Post a Comment