कुछ अलग करने की कोशिशों में बीडीए ने अपना आशियाना तलाश रहे लोगों के लिए
भी नई पहल शुरू की है। बीडीए रामगंगा नगर आवासीय योजना के तहत बसाई जा रही
इस नई हाउसिंग स्कीम में सेक्टर्स के नाम चंद्र, पृथ्वी, व्योम और नीर पर
रखेगा। बीडीए अधिकारियों की योजना हाउसिंग स्कीम को जनता के लिए थोड़ा
स्पेशल बनाने की रही है। जिसमें पहली बार हाउसिंग स्कीम के नाम को लेकर
अनूठा प्रयोग किया गया है। बीडीए की इस नई पहल में कम और बेहद कमजोर इनकम
कटेगरी वाले लोगों का ख्याल रखा गया है। जिससे पैसों की तंगी गरीबों के
अपने आशियाने के सपनों को न तोड़े.
392 भवनों का हाेगा निर्माण
बीडीए की ओर से नई हाउसिंग स्कीम में कुल 8 कटेगरी में पहले फेज में 392 भवनों का निर्माण कराया जाएगा। इन कटेगरी में ईटी- 1, ईटी- 2, ईटी- 3, एलटी- 3, ईडब्ल्यूएस- 2, एलडी- 1, एसएस और एमओ- 2 शामिल है। यह कटेगरी ग्राउंड फ्लोर, फर्स्ट फ्लोर, सेकेंड फ्लोर, एक मंजिला और डुप्लैक्स के तौर पर डिजायन होगी। इनकी कीमत 3.90 लाख से शुरू होकर 38.29 लाख रुपए तक होगी। Read more http://inextlive.jagran.com/bareilly/
392 भवनों का हाेगा निर्माण
बीडीए की ओर से नई हाउसिंग स्कीम में कुल 8 कटेगरी में पहले फेज में 392 भवनों का निर्माण कराया जाएगा। इन कटेगरी में ईटी- 1, ईटी- 2, ईटी- 3, एलटी- 3, ईडब्ल्यूएस- 2, एलडी- 1, एसएस और एमओ- 2 शामिल है। यह कटेगरी ग्राउंड फ्लोर, फर्स्ट फ्लोर, सेकेंड फ्लोर, एक मंजिला और डुप्लैक्स के तौर पर डिजायन होगी। इनकी कीमत 3.90 लाख से शुरू होकर 38.29 लाख रुपए तक होगी। Read more http://inextlive.jagran.com/bareilly/
No comments:
Post a Comment